तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में उत्सव मना रहे थे लोग; तभी हुआ विस्फोट, एक की मौत, 18 घायल
तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. 19 जनवरी 2026 की शाम मल्लुरपेट्टई इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब गुब्बारों में हीलियम गैस भरने वाला एक सिलेंडर अचानक फट गया. यह हादसा थेनपेन्नई नदी उत्सव के दौरान हुआ, जो काणम पोंगल के अवसर पर आयोजित किया गया था. जानकारी के अनुसार, यह घटना शाम करीब 7 बजे हुई, जब उत्सव लगभग समाप्त हो चुका था और लोग अपने घर लौट रहे थे. उसी दौरान बच्चों के खेलने के लिए बड़े गुब्बारों में गैस भरी जा रही थी. अचानक सिलेंडर में जोरदार विस्फोट हो गया, जिससे आसपास खड़े लोग उसकी चपेट में आ गए.
महिला की मौत, कई घायल
बता दें कि इस हादसे में 50 वर्षीय एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. विस्फोट इतना तेज था कि महिला के दोनों पैर गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं, 18 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं. घायलों को तिरुवन्नामलाई सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों के मुताबिक, छह लोगों को आईसीयू में रखा गया है और कुछ की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है. दो बच्चों के दोनों पैर काटने पड़े हैं.
#WATCH | Tamil Nadu | One dead and at least 18 injured after a helium cylinder exploded during the Thenpennai River Festival in Manalurpettai in the Kallakurichi district: District Collector of Tiruvannamalai, K. Tharpagaraj
— ANI (@ANI) January 19, 2026
(Visuals from the spot) pic.twitter.com/fVufIa2cSc
प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या बताया?
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सिलेंडर छोटा था, लेकिन जो लोग उसके पास खड़े थे, वे बुरी तरह घायल हो गए. कुछ लोग थोड़ी दूरी पर होने के कारण बाल-बाल बच गए. विस्फोट के बाद इलाके में दहशत फैल गई और लोग इधर-उधर भागने लगे.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे. घटनास्थल को घेर लिया गया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. शुरुआती जांच में बताया गया है कि सिलेंडर में हीलियम गैस थी. हीलियम ज्वलनशील नहीं होती, लेकिन ज्यादा दबाव के कारण सिलेंडर फटने की आशंका जताई जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि विस्तृत जांच के बाद ही हादसे की सही वजह सामने आएगी.
यह भी पढ़ें- Tamil Nadu Bus Accident: तमिलनाडु में आमने-सामने टकराईं दो बसें, 11 लोगों की मौत, सीएम स्टालिन ने किया मुआवजे का ऐलान
WPL 2026 में प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी RCB, जानिए अंक तालिका का कैसा है अब हाल
WPL 2026: वुमेन्स प्रीमियर लीग 2026 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शानदार खेल दिखाया. सोमवार को गुजरात जायंट्स को हराकर RCB ने अपनी लगातारप 5वीं जीत दर्ज की और इसी के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया. स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली बोल्ड आर्मी इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. अब देखने वाली बात होगी की और कौन सी 2 टीमें अगले राउंड तक का सफर तय करती हैं. तो आइए इससे पहले अंक तालिका पर एक नजर डालते हैं और टीमों की स्थिति आंकते हैं.
RCB ने 10 अंक के साथ किया क्वालीफाई
Playoffs spot booked. ????
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) January 19, 2026
pic.twitter.com/PzUKoEZk2V
WPL 2026 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम विजयरथ पर सवार है. इस टीम ने अब तक 5 मैच खेले हैं और सभी 5 मैच जीते भी हैं. ऐसे में 10 अंक और +1.882 नेट रन रेट के साथ आरसीबी ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. बेंगलुरु आधारित ये फ्रेंचाइजी इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम भी बन गई है.
Emphatic and ???????????????????????????????? ????????????????????! ❤️
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) January 19, 2026
Congratulations to 2⃣0⃣2⃣4⃣ #TATAWPL champions @RCBTweets on becoming the first team to reach the playoffs ????????#KhelEmotionKa | #GGvRCB pic.twitter.com/QOH99joDQ5
3 टीमों के पास हैं 4-4 अंक
अंक तालिका पर गौर करें, तो दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस की टीम है, जिसने अब तक 5 मैच खेले हैं और सिर्फ 2 ही मैच जीत सकी है. इसलिए मुंबई के पास 4 अंक हैं और वह +0.151 नेट रन रेट के साथ दूसरे नंबर पर है. मुंबई की ही तरह यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के पास भी 4-4 अंक हैं, लेकिन इनके नेट रन रेट खराब हैं, जिसके चलते क्रमश: ये टीमें नंबर-3 और नंबर-4 पर काबिज हैं. हालांकि, इन तीनों टीमों के बीच प्लेऑफ में पहुंचने की कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.
दिल्ली कैपिटल्स ने जीता सिर्फ एक मैच
दिल्ली कैपिटल्स ने WPL 2026 में अब तक 4 मैच खेले हैं, लेकिन वह सिर्फ 1 ही मैच जीत सकी है. ऐसे में जेमिमा रोंड्रिक्स की टीम अंक तालिका में सबसे आखिरी यानि नंबर-5 पर है. हालांकि, अभी इस टीम को 4 मैच और खेलने हैं, तो यदि वह जीत की पटरी पर लौट आती है, तो अभी भी DC के पास प्लेऑफ में जगह बनाने का मौका है.
ये भी पढ़ें: RCB vs GG: गुजरात को हराकर आरसीबी ने हासिल की लगातार 5वीं जीत, एशले गार्डनर की फिफ्टी गई बेकार
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation



















