गुरुग्राम में पड़ोसी से जलन में डिलीवरी बॉय को कुचला:खुद की बिल्डिंग खाली पड़ी, पड़ोस में स्विगी खुला; गली में खड़ी होती थीं बाइकें
गुरुग्राम में डिलीवरी राइडरों को 4 बार स्कॉर्पियो से कुचलने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। इस मामले में पुलिस ने BAMS डॉक्टर नवीन यादव को गिरफ्तार किया है। वह दौलताबाद में स्वास्थ्य विभाग के प्राइमरी हेल्थ सेंटर में तैनात है। जांच में खुलासा हुआ कि उसने काले रंग की स्कॉर्पियो में रौब जमाने के लिए हूटर भी लगवा रखा था। डॉक्टर को इस बात से जलन थी कि पड़ोसी की बिल्डिंग में स्विगी खुल गया था और उन्हें अच्छा किराया मिल रहा था। गली में डिलीवरी बॉयज की बाइकें भी खड़ी रहती थीं। इस घटना का वीडियो सामने आया था, जिसमें दिख रहा है कि डिलीवरी राइडर्स पर चार बार स्कॉर्पियो चढ़ाने की कोशिश हुई। टिंकू पवार गंभीर रूप से जख्मी हुआ है और उसकी छाती, पेट, कमर और पैर में फ्रैक्चर आए हैं। जानिए, शिकायत में क्या और कौन गिरफ्तार हुआ.... प्रारंभिक पूछताछ में हमले की 3 वजह सामने आईं SHO बोले- आरोपी को अरेस्ट किया सेक्टर-10 थाने के SHO कुलदीप ने बताया कि आरोपी डॉक्टर नवीन यादव को अरेस्ट कर लिया है। उसे हयातपुर गांव से ही पकड़ा है। उसकी काले रंग की स्कॉर्पियो को घर के बाहर से बरामद किया था। उपद्रव करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
गोल्डन टेंपल सरोवर में कुल्ला करने वाले की दूसरी माफी:बोला- भाई-बेटा समझकर माफ कर दो, पहली माफी के तरीके से सिख श्रद्धालु खुश नहीं थे
अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल के पवित्र सरोवर में कुल्ला करने वाले मुस्लिम युवक ने दोबारा माफी मांगी है। युवक ने फिर यह तर्क दिया कि उसे मर्यादा का पता नहीं था। दूसरी बार माफी की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि पहली माफी के वीडियो में युवक ने जेब में हाथ डाल रखे थे। इस वजह से सिख श्रद्धालुओं को यह तरीका पसंद नहीं आया और कहा कि माफी मांगने का तरीका भी मर्यादित है। इसलिए अब जारी किए वीडियो में युवक ने हाथ जोड़कर माफी मांगी। हालांकि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) की तरफ से युवक के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं कराई गई है। इससे पहले जब गुजरात की युवती अर्चना मकवाना ने गोल्डन टेंपल में योग किया था तो तब SGPC ने उस पर केस दर्ज करवा दिया था। इसको लेकर भी सोशल मीडिया पर SGPC के ऊपर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। गोल्डन टेंपल में युवक के 2 वीडियो सामने आए 1. मुंह में पानी लिया, फिर वहीं थूक दिया सुब्हान रंगरीज ने इंस्टाग्राम पर अपनी 2 वीडियो शेयर की। एक वीडियो में वह पवित्र सरोवर में नंगे पैर डालकर बैठा है। इस दौरान वह 2-3 बार मुंह में पानी लेता है और एक बार उसी में थूक देता है। इस दौरान वह यह भी दिखाता है कि मेरे सामने ही गोल्डन टेंपल है। यह वीडियो बनाने से साफ है कि उसका मकसद यहां रील बनाना ही था। 2. मैं टोपी में, किसी ने एतराज नहीं जताया, सब भाई-भाई दूसरे वीडियो में वह कहता है कि मैं आज गोल्डन टेंपल, पंजाब आया था। भाई ऐसा हिंदुस्तान चाहिए, यहां पर सबने अपने सिर पर पगड़ी बांध रखी है। सारे अपने पंजाबी भाई हैं। सिर्फ मैंने सिर पर टोपी लगा रखी है, लेकिन किसी ने मुझसे ये नहीं पूछा कि भाई, तुमने टोपी क्यों लगा रखी है। क्योंकि हिंदू, मुस्लिम, सिख ईसाई, आपस में हैं भाई-भाई और भाई-भाई ही बनकर रहना चाहिए। विवाद हुआ तो माफी मांगी, हाथ जेब में डाले हुए थे सरोवर में कुल्ला करने को लेकर विवाद हो गया। SGPC ने भी इस पर एतराज जताया। जिसके बाद सुब्हान रंगरीज ने वीडियो जारी कर माफी मांगी। इसमें उसने कहा- भाइयों, मैं 3 दिन पहले श्री दरबार साहिब गया था। बचपन से मैं वहां जाना चाहता था। मुझे वहां की मर्यादा के बारे में नहीं पता था। मैंने सरोवर के पानी से वजू किया था, धोखे से मेरे मुंह से पानी निकलकर उसमें गिर गया। मैं सारे पंजाबी भाइयों से सॉरी बोलता हूं। मैं वहां आकर भी सॉरी बाेलूंगा। मैं पूरी सिख कम्युनिटी को सॉरी बोलता हूं। मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं। दूसरी बार माफी में युवक ने क्या कहा... दिल्ली के रहने वाले सुब्हान रंगरीज ने 17 सेकेंड का वीडियो जारी किया। इसमें उसने कहा- जब मैं दरबार साहिब गया था, तब मुझसे एक बड़ी गलती हो गई। यह गलती भूलवश हुई थी। मुझे वहां की मर्यादा की पूरी जानकारी नहीं थी, नहीं तो मैं ऐसी गलती कभी नहीं करता। आप मुझे अपना बेटा समझकर, अपना भाई समझकर माफ कर दीजिए। इस दौरान उसने एक बार हाथ भी जोड़ा। वीडियो के ऊपर भी उसने सॉरी दिल से लिखा हुआ था। युवक को दूसरी बार माफी क्यों मांगनी पड़ी युवक का वीडियो वायरल हुआ और विवाद बढ़ा तो युवक ने माफी मांग ली। मगर, सिख समुदाय ने उसके हाव-भाव को लेकर एतराज किया। जिसमें उसके भीतर कहीं भी गलती होने जैसा भाव नहीं दिखा। सिख संगत को एतराज था कि उसके हाव-भाव में कहीं भी धार्मिक भावनाएं आहत करने का पता चलने के बाद भी पश्चाताप जैसा कुछ नहीं दिखा। उसने माफी मांगते वक्त विनम्रता नहीं दिखाई। कौन है युवक, जिसे 2 बार माफी मांगनी पड़ी सुब्हान रंगरीज दिल्ली का रहने वाला है। वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता है। उसने इंस्टाग्राम पर खुद को जिम ट्रेनर बता जिम लवर के नाम से प्रोफाइल बनाई है। इसी इंस्टाग्राम ID पर उसने अपने वीडियो डाले थे। दैनिक भास्कर एप से बात करते हुए रंगरीज ने कहा था कि मेरा कोई भी मकसद नहीं था। मैंने सरोवर में वजू किया था और गलती से पानी सरोवर में गिर गया। उस समय आसपास कोई सेवादार नहीं था। अगर कोई होता तो मुझे रोक देता और मुझे पता चल जाता कि यहां की मर्यादा क्या है।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 



















