Responsive Scrollable Menu

आसिम मुनीर बोले-पाकिस्तान बनने का मकसद पूरा होने वाला है:इस्लामी देशों के बीच इसका खास दर्जा, इसकी अहमियत अब और बढ़ेगी

पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने दावा किया कि इस्लाम के नाम पर बने पाकिस्तान का असली मकसद पूरा होने वाला है। उन्होंने ये बात रविवार को लाहौर में पाकिस्तानी अखबार द न्यूज इंटरनेशनल से कही। आसिम मुनीर यहां पूर्व पीएम शहबाज शरीफ के नाती जुनैद सफदर के वलीमा (रिसेप्शन) में शामिल होने आए थे। इसमें प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, नवाज शरीफ, मरियम नवाज, कई सीनियर नेता, मंत्री और सैन्य अधिकारी मौजूद थे। इस बातचीत में आसिम मुनीर ने कहा कि अल्लाह ने पाकिस्तान को एक ऐतिहासिक मौका दिया है, ताकि वो अपने बनने के मकसद हासिल कर सके और देश तेजी से उसी तरफ बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इस्लाम के नाम पर बना था और आज उसे इस्लामिक देशों के बीच एक खास दर्जा हासिल है। अब इसकी अहमियत और ज्यादा बढ़ेगी। मुनीर बोले- पाकिस्तान की हालात में बहुत सुधार हुआ आसिम मुनीर ने दावा किया कि दुनिया में पाकिस्तान की स्थिति और उसकी आर्थिक हालत में काफी सुधार हुआ है। जब उनसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिल रही पहचान को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि अगर उन्हें व्यक्तिगत रूप से कोई सराहना मिल रही है, तो वह भी अल्लाह की मेहरबानी है। उन्होंने कहा कि असल में यह पाकिस्तान को मिली पहचान है, किसी एक इंसान को नहीं। उनके इस बयान को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से हुई मुलाकातों से भी जोड़कर देखा जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आसिम मुनीर और शहबाज शरीफ ने ट्रम्प को पाकिस्तान में दुर्लभ खनिजों और कच्चे तेल के रिसोर्स का भरोसा भी दिलाया, जिनकी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। आसिम मुनीर लगातार कट्टरपंथी बयान देते रहे हैं आसिम मुनीर लगातार कट्टरपंथी बयान देते रहते हैं। उन्होंने अप्रैल 2025 में इस्लामाबाद में हुए ओवरसीज पाकिस्तानियों के सम्मेलन में उन्होंने कहा था कि टू-नेशन थ्योरी ही पाकिस्तान की बुनियाद है। उन्होंने कहा था कि मुसलमानों और हिंदुओं के बीच बुनियादी फर्क है और दोनों एक नहीं, बल्कि अलग-अलग राष्ट्र हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान की नींव कलमा पर टिकी है और इस सोच को आगे आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना जरूरी है। आसिम मुनीर अपने भाषणों में इस्लामिक विचारधारा, टू-नेशन थ्योरी और भारत के खिलाफ बयानबाजी पर जोर देते रहे हैं। पुराने सेना प्रमुखों से बिल्कुल अलग माने जाते हैं मुनीर आसिम मुनीर अपने पहले के सेना प्रमुखों से काफी अलग माने जाते हैं। पहले के ज्यादातर सेना प्रमुख पश्चिमी सैन्य संस्थानों में प्रशिक्षित पेशेवर सैनिक थे, जो धर्म और राजनीति से दूरी बनाए रखते थे। इसके उलट आसिम मुनीर हाफिज-ए-कुरान हैं और मजहब उनकी पब्लिक इमेज का अहम हिस्सा है। वह पाकिस्तान के ऐसे पहले अधिकारी हैं, जिन्होंने मिलिट्री इंटेलिजेंस और ISI दोनों की लीडरशिप की है। उनकी लीडरशिप में पाकिस्तानी सेना खुद को सिर्फ देश की रक्षा करने वाली ताकत नहीं, बल्कि इस्लाम की रक्षा करने वाली ताकत के रूप में भी पेश कर रही है। इसके लिए पुराने इस्लामिक और अरबी प्रतीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है। बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में सक्रिय विद्रोहियों को 'फितना अल-खवारिज' और 'फितना अल-हिंदुस्तान' जैसे नाम दिए जा रहे हैं और उन्हें गुमराह ताकतें और भारत का समर्थक बताया जा रहा है। 4 दिसंबर 2025 को CDF नियुक्त हुए पाकिस्तान सरकार ने 4 दिसंबर 2025 को आसिम मुनीर को देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज (CDF) और चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (COAS) नियुक्त किया था। दोनों पदों पर उनका कार्यकाल पांच साल का होगा। मुनीर पाकिस्तान के पहले सैन्य अधिकारी हैं जो एकसाथ CDF और COAS दोनों पद संभाल रहे हैं। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने नियुक्ति की सिफारिश करते हुए राष्ट्रपति को समरी भेजी थी। मुनीर को इसी साल फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत किया गया था। पाकिस्तानी संसद ने 12 नवंबर को सेना की ताकत बढ़ाने वाला 27वां संवैधानिक संशोधन पास किया था। इसके तहत मुनीर को CDF बनाया गया। इस पद के मिलते ही उन्हें पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की कमान भी मिल गई यानी वे देश के सबसे ताकतवर शख्स बन गए हैं। दरअसल 29 नवंबर 2022 को जनरल आसिम मुनीर को सेना प्रमुख नियुक्त किया गया था। उनका मूल कार्यकाल तीन साल का था, यानी 28 नवंबर 2025 को खत्म हो गया। --------------- यह खबर भी पढ़ें... नवाज शरीफ की बहू ने भारतीय डिजाइनर का लहंगा पहना,PHOTOS:पाकिस्तानी बोले– पूर्व PM का परिवार गद्दार, देशभक्ति सिखाने वालों ने भारतीय ब्रांड चुना पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के नाती की दुल्हन ने भारतीय डिजाइन का लहंगा पहना। इससे पाकिस्तानी नाराज हो गए। नवाज शरीफ की बेटी और वहां के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज के बेटे जुनैद सफदर की शादी लाहौर में हुई। पढ़ें पूरी खबर...

Continue reading on the app

बिस्तर छोड़ने की जल्दबाजी कहीं पड़ न जाए भारी! जानें नींद से जागते ही तुरंत जमीन पर क्यों नहीं रखने चाहिए पैर

डॉ. विनीत बंगा के अनुसार, नींद से जागने के तुरंत बाद की वह कुछ मिनटों की अवधि हमारे न्यूरॉन्स और रक्तचाप (Blood Pressure) के लिए सबसे नाजुक होती है, और यहीं पर हमारी सदियों पुरानी परंपराएं एक रक्षा कवच की तरह काम करती हैं।

Continue reading on the app

  Sports

पाकिस्तानी दिग्गज ने PSL से लिया संन्यास, 11वें सीजन से पहले लिया चौंकाने वाला फैसला

Shoaib Malik retires from PSL: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज शोएब मलिक ने पीएसएल के आगामी सीजन से पहले संन्यास की घोषणा कर दी है. इस लीग में शोएब मलिक का करियर बेहतरीन रहा है. लीग में शोएब चार टीमों के लिए मैदान पर उतरे और लंबे समय तक कप्तानी भी की. आइए जानते हैं, कैसा रहा शोएब मलिक का पीएसएल करियर. Tue, 20 Jan 2026 23:00:11 +0530

  Videos
See all

3 लाख के पार Silver.. लेकिन अब वो होनेवाला कि और रॉकेट बनेगी कीमत?| Silver | News Ki Pathshala |tnnb #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T18:03:31+00:00

सत्य ही सफलता की सीढ़ी है | Shorts | Aaj Ka Sutra | #thoughtoftheday #rbharat #shortsvideo #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T18:04:00+00:00

Vardaat Full Episode: Patna हॉस्टल में NEET छात्रा की मौत, पुलिस की थ्योरी पर सवाल | ASP Abhinav #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T18:11:41+00:00

China Silver Export Policy: अभी और महंगा होगा चांदी, चीन से क्या है कनेक्शन ? Silver Rate Price Hike #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T18:15:10+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers