मुंबई- अक्षय कुमार के काफिले की कार ऑटो से टकराई:हादसे में दो लोग गंभीर घायल; एक्टर दूसरी कार में पत्नी ट्विंकल के साथ बैठे थे
मुंबई के जुहू इलाके में सोमवार रात करीब 9 बजे एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें अक्षय कुमार के काफिले की एक गाड़ी भी चपेट में आ गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने पहले एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मारी, जिसके बाद ऑटो अनियंत्रित होकर अक्षय कुमार के काफिले वाली कार से जा टकराया। टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो चालक और उसमें सवार एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त अक्षय कुमार और उनकी पत्नी काफिले की आगे चल रही दूसरी कार में सवार थे। उस कार को भी हल्की टक्कर लगी, हालांकि कोई नुकसान नहीं हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन हादसे में शामिल सभी गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे का वीडियो भी सामने आया जहां अक्षय की गाड़ी ऑटो के ऊपर पलटी हुई नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर हादसे के कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं। हादसे से जुड़ी तस्वीरें... पुलिस जांच में जुटी फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक इस हादसे को लेकर कोई आधिकारिक शिकायत या एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। यह भी साफ नहीं हो पाया है कि मर्सिडीज चालक की गलती से हादसा हुआ या किसी तकनीकी वजह से। अक्षय कुमार की टीम की तरफ से बयान का इंतजार इस पूरे मामले पर अक्षय कुमार की टीम की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। फिलहाल इस घटना के बाद इलाके में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा, लेकिन स्थिति को जल्द ही काबू में कर लिया गया। फैंस के लिए राहत की बात है कि एक्टर और उनकी पत्नी ट्विंकल इस हादसे में सही सलामत हैं।
डायबिटीज के मरीजों का ब्लड शुगर लेवल रहेगा कंट्रोल, डाइट में शामिल कर लें ये नेचुरल सुपरफूड्स
Foods to control blood sugar level: डायबिटीज एक गंभीर समस्या है. भारत में डायबिटीज के लाखों मरीज हैं और लगातार इसकी संख्या बढ़ती ही जा रही है. एक बार डायबिटीज हो जाए तो इसे पूरी तरह से ठीक कर पाना मुमकिन नहीं है. ऐसे में आप भी डायबिटीज के मरीज हैं तो बस अपने खानपान का सबसे अधिक ख्याल रखें ताकि ब्लड में शुगर लेवल हाई ना हो. शुगर लेवल को कंट्रोल ना करें तो इससे दिल, किडनी, आंखों के साथ ही शरीर के हर हिस्से को नुकसान हो सकता है. ऐसे में आप ब्लड शुगर को दवाओं के साथ-साथ प्राकृतिक तरीके से भी कंट्रोल कर सकते हैं.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News18





















