Responsive Scrollable Menu

पीएम मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति का किया स्वागत; झूला, पश्मीना शॉल और कश्मीरी केसर दिए गिफ्ट

नई दिल्ली, 19 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान और उनके परिवार का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने यूएई राष्ट्रपति और उनके परिवार को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से जुड़े पारंपरिक उपहार भेंट किए।

प्रधानमंत्री मोदी ने यूएई राष्ट्रपति को गुजरात की पारंपरिक शाही नक्काशीदार लकड़ी की झूला (झूला) भेंट की। यह सुंदर झूला बारीक फूलों और पारंपरिक डिज़ाइनों से हाथ से तराशा गया है और गुजरात के कई परिवारों के घरों का अभिन्न हिस्सा माना जाता है। गुजराती संस्कृति में झूला आपसी संवाद, पारिवारिक एकता और पीढ़ियों के बीच जुड़ाव का प्रतीक है। यह उपहार यूएई द्वारा 2026 को ‘ईयर ऑफ फैमिली’ घोषित किए जाने के संदर्भ में भी विशेष महत्व रखता है।

इसके अलावा प्रधानमंत्री ने शेख मोहम्मद बिन जायद को कश्मीरी पश्मीना शॉल एक सुसज्जित चांदी के डिब्बे में भेंट की। यह पश्मीना शॉल कश्मीर की बारीक ऊन से हाथ से तैयार की गई है, जो अपनी कोमलता, हल्केपन और गर्माहट के लिए जानी जाती है। शॉल को रखने के लिए उपयोग किया गया सजावटी चांदी का बॉक्स तेलंगाना में निर्मित है। ये दोनों उपहार मिलकर भारत की समृद्ध हथकरघा और हस्तशिल्प परंपरा को दर्शाते हैं।

प्रधानमंत्री ने यूएई की प्रतिष्ठित महिला नेता शेखा फातिमा बिंत मुबारक अल केतबी को भी पश्मीना शॉल एक अलंकृत चांदी के डिब्बे में भेंट की। इसके साथ ही उन्हें कश्मीरी केसर भी चांदी के सुसज्जित बॉक्स में भेंट किया गया। कश्मीर घाटी में उगाया जाने वाला यह केसर अपने गहरे लाल रंग और खुशबू के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है।

शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का यह कुछ घंटों का भारत दौरा दोनों देशों के व्यापारिक और कूटनीतिक संबंधों के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब वैश्विक राजनीति में भारी उथल-पुथल देखने को मिल रही है। एक ओर वेनेजुएला और ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिका की चीन और रूस के साथ तनातनी है, वहीं ईरान में हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं। इसके अलावा यूएई और सऊदी अरब के बीच तनाव की खबरें भी सामने आ रही हैं। ऐसे माहौल में भारत और यूएई के शीर्ष नेतृत्व की यह मुलाकात खास अहमियत रखती है।

विदेश मंत्रालय के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 में भारत और यूएई के बीच द्विपक्षीय व्यापार 100.06 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर गया है, जो 19.6 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि को दर्शाता है। इस उपलब्धि के साथ यूएई, भारत के प्रमुख व्यापारिक साझेदारों में और मजबूती से शामिल हो गया है।

गौरतलब है कि बीते कुछ वर्षों में भारत और यूएई के रिश्ते लगातार और मजबूत हुए हैं। दोनों देशों ने ऊर्जा, व्यापार, निवेश, रक्षा और तकनीक समेत कई क्षेत्रों में सहयोग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वर्ष 2019 में यूएई द्वारा देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ जायद’ से सम्मानित किया जा चुका है, जो दोनों देशों के घनिष्ठ संबंधों का प्रतीक है।

--आईएएनएस

डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

नितिन नबीन निर्विरोध चुने गए बीजेपी के 12वें अध्यक्ष, महज 45 की उम्र में मिली सबसे बड़ी पार्टी की जिम्मेदारी

BJP New President: भारतीय जनता पार्टी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल गया है. वरिष्ठ नेता नितिन नवीन को पार्टी का निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है. रिटर्निंग ऑफिसर के. लक्ष्मण ने इसकी औपचारिक घोषणा करते हुए बताया कि अध्यक्ष पद के लिए नितिन नवीन के समर्थन में कुल 37 सेट नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे. सभी नामांकन वैध पाए गए, जिसके बाद उनका निर्विरोध चुना जाना तय हो गया.

प्रधानमंत्री मोदी समेत कई दिग्गजों ने किया प्रस्ताव

नितिन नवीन के नाम का प्रस्ताव करने वालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल रहे. इसके अलावा पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं और संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों ने उनके नाम का समर्थन किया. नामांकन प्रक्रिया के दौरान किसी अन्य उम्मीदवार ने पर्चा दाखिल नहीं किया, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि पार्टी नेतृत्व और संगठन दोनों में उनके नाम पर व्यापक सहमति है.

दिसंबर में कार्यकारी अध्यक्ष बनाकर दिया गया था संकेत

गौरतलब है कि भाजपा ने दिसंबर महीने में नितिन नवीन को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त कर राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी थी. उस समय ही माना जाने लगा था कि पार्टी उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपने की तैयारी में है. कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में उन्होंने संगठनात्मक फैसलों और चुनावी रणनीतियों में सक्रिय भूमिका निभाई. 

युवा मोर्चा से लेकर चुनाव प्रबंधन तक का सफर

नितिन नवीन इससे पहले भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव रह चुके हैं. इस पद पर रहते हुए उन्होंने संगठन विस्तार, युवाओं को जोड़ने और जमीनी स्तर पर सक्रियता के जरिए अपनी कार्यकुशलता साबित की. इसके बाद उन्हें छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का सहप्रभारी बनाया गया.

बताया जाता है कि छत्तीसगढ़ में प्रचार अभियान की रणनीति, बूथ मैनेजमेंट और चुनावी समन्वय में नितिन नवीन की अहम भूमिका रही. इसी प्रभावी रणनीति के चलते भाजपा वहां कांग्रेस को सत्ता से बाहर करने में सफल रही. पार्टी के भीतर यह माना जाता है कि इसी सफलता का इनाम उन्हें पहले कार्यकारी अध्यक्ष और अब राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाकर दिया गया.

बिहार और कायस्थ समाज के लिए ऐतिहासिक क्षण

नितिन नवीन का अध्यक्ष बनना कई मायनों में ऐतिहासिक है. वे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने वाले बिहार के पहले नेता हैं. इसके साथ ही वे पार्टी के पहले कायस्थ राष्ट्रीय अध्यक्ष भी होंगे. इससे बिहार और कायस्थ समाज में भाजपा की पकड़ और मजबूत होने की उम्मीद जताई जा रही है.

संगठन को आगे ले जाने की बड़ी जिम्मेदारी

राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में नितिन नवीन के सामने संगठन को और मजबूत करने, आगामी चुनावों की रणनीति तय करने और केंद्र व राज्यों के बीच समन्वय बनाए रखने की बड़ी जिम्मेदारी होगी. पार्टी नेतृत्व को उनसे मजबूत संगठन, अनुशासित कार्यशैली और चुनावी सफलता की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें - 45 साल में दिल्ली की कुर्सी! बिहार के इस लड़के ने कैसे लिखी BJP की सबसे बड़ी सक्सेस स्टोरी?

Continue reading on the app

  Sports

T20 World Cup 2026 पर संकट: बांग्लादेश विवाद में पाकिस्तान की भागीदारी पर सवाल

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले माहौल लगातार गर्म होता जा रहा है और अब इसमें एक नया मोड़ सामने आया है। बता दें कि फरवरी से भारत और श्रीलंका में शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट को लेकर पाकिस्तान ने भी अपनी भागीदारी की समीक्षा करने के संकेत दिए हैं, अगर बांग्लादेश क्रिकेट टीम से जुड़ी चिंताओं का समाधान नहीं होता है।

मौजूद जानकारी के अनुसार, यह फैसला तब सामने आया जब बांग्लादेश सरकार ने पाकिस्तान से संपर्क कर सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर समर्थन मांगा है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पाकिस्तान ने इस पूरे घटनाक्रम पर गंभीरता से विचार किया है और साफ तौर पर कहा है कि किसी भी देश पर मेजबानी या खेलने को लेकर दबाव नहीं डाला जाना चाहिए हैं।

गौरतलब है कि बांग्लादेश से जुड़ा विवाद उस समय शुरू हुआ जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2026 की टीम से मुस्तफिजुर रहमान को बाहर करने का निर्देश दिया, हालांकि इसके पीछे कोई आधिकारिक कारण सार्वजनिक नहीं किया गया है। इसके बाद बांग्लादेश सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए अपने देश में आईपीएल के प्रसारण पर रोक लगा दी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी ICC को पत्र लिखकर यह स्पष्ट किया कि उनकी टीम सुरक्षा कारणों से भारत में टी20 वर्ल्ड कप के मैच खेलने को तैयार नहीं है।

बताया जा रहा है कि बांग्लादेश का यह रुख अब तक नहीं बदला है। इसी बीच पाकिस्तान ने बांग्लादेश को पूरा समर्थन देने का भरोसा जताया है और यह भी कहा है कि वह किसी भी तरह की धमकी या दबाव के खिलाफ है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान ने इस महीने की शुरुआत में  ICC को बताया  था कि वह बांग्लादेश के सभी टी20 वर्ल्ड कप मुकाबलों की मेजबानी के लिए तैयार है। PCB से जुड़े सूत्रों के अनुसार, यह प्रस्ताव तब आया जब बांग्लादेश ने अपने मैच मुंबई और कोलकाता से हटाकर श्रीलंका में कराने का अनुरोध किया था।

पाकिस्तान ने अपने हालिया आयोजनों का हवाला देते हुए दावा किया है कि उसके मैदान पूरी तरह तैयार हैं। इसमें पिछले साल सफलतापूर्वक आयोजित की गई चैंपियंस ट्रॉफी और ICC महिला क्वालिफायर टूर्नामेंट का जिक्र किया गया है।

इसी बीच बांग्लादेश ने आयरलैंड के साथ ग्रुप अदला-बदली का सुझाव भी दिया है, क्योंकि आयरलैंड के सभी शुरुआती मुकाबले श्रीलंका में तय हैं। हालांकि, गौरतलब है कि क्रिकेट आयरलैंड को ICC की ओर से भरोसा दिया गया है कि उनके ग्रुप स्टेज के मैचों में कोई बदलाव नहीं होगा।
Mon, 19 Jan 2026 21:59:28 +0530

  Videos
See all

Shiv Sena (UBT) सांसद Priyanka Chaturvedi ने चुनाव आयोग की भूमिका पर उठाए सवाल, सुनिए क्या बोलीं? #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T17:10:34+00:00

BMC Election Result: ‘देवा’ की शरण में क्यों Uddhav Thackeray? | BMC | Maharashtra | BJP #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T17:02:09+00:00

News Ki Patshhala: मणिकर्णिका घाट पर बवाल...गुस्से में CM योगी #shorts #cmyogi #manikarnikaghat #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T17:01:56+00:00

Breaking News: कोटा में रीट परीक्षा देकर लौट रही छात्रा का चाइनीज मांझे से कटा गला, स्कूटी से गिरी #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T17:13:53+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers