Responsive Scrollable Menu

Noida इंजीनियर की मौत मामले में बड़ा एक्शन, अथॉरिटी CEO को हटाया, SIT करेगी जांच

Noida Engineer Death: नोएडा में 27 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की दर्दनाक मौत के मामले में योगी सरकार ने कड़ा कदम उठाया है. सरकार ने नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम को पद से हटाकर वेटिंग लिस्ट में डाल दिया है. इतना ही नहीं इस पूरे केस को लेकर 3 सदस्यीय एसआईटी का भी गठन किया गया है. इससे पहले इस मामले में एक जूनियर इंजीनियर को बर्खास्त किया जा चुका है, जबकि दो बिल्डरों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है.

पोस्टमार्टम में हुए ये खुलासे

दरअसल, युवराज मेहता की मौत के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कई अहम बातें उजागर हुई हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, युवराज की मौत दम घुटने और हार्ट फेलियर यानी कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि रिपोर्ट इस बात की पुष्टि करती है कि कार्डियक अरेस्ट ही मौत की मुख्य वजह रहा.

बर्फ से ठंडे पानी ठिठुरता रहा युवराज

यह हादसा शनिवार रात का बताया जा रहा है. उस समय नोएडा में कड़ाके की ठंड पड़ रही थी. जिस बेसमेंट में युवराज की कार गिर गई थी, वहां पानी भरा हुआ था. बताया जा रहा है कि यह पानी बेहद ठंडा था, लगभग बर्फ जैसा. हादसे के बाद युवराज काफी देर तक उसी ठंडे पानी में भीगा रहा.

जानकारी के मुताबिक, युवराज करीब दो घंटे तक अपनी कार पर खड़ा होकर मदद का इंतजार करता रहा. इस दौरान उसकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई. पुलिस का कहना है कि लंबे समय तक ठंडे पानी में रहने, तेज ठंड और मानसिक तनाव के कारण उसकी तबीयत पर बुरा असर पड़ा.

आशंका जताई जा रही है कि मदद देर से मिलने के कारण युवराज घबरा गया. इसी घबराहट और तनाव के बीच उसे कार्डियक अरेस्ट आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने और हार्ट फेलियर, दोनों को मौत का कारण बताया गया है.

युवराज मेहता की मौत के बाद इलाके में लोगों का गुस्सा साफ नजर आ रहा है. रविवार को भी सुबह से शाम तक घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुटी रही. स्थानीय लोगों और राहगीरों ने सिस्टम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए.

लोगों का कहना है कि युवराज लंबे समय तक मदद मांगता रहा, लेकिन समय पर कोई ठोस और प्रभावी रेस्क्यू नहीं किया गया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि अगर सही समय पर संसाधनों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन होता, तो युवराज की जान बचाई जा सकती थी.

Continue reading on the app

ए आर रहमान के कम्युनल बयान पर भड़कीं कंगना रनौत, कही ये बात

A R Rahman-Kangana Ranautबॉलीवुड के म्यूजिक मास्टर ए आर रहमान इस वक्त लगातार कंट्रोवर्सी से घिरे हुए हैं और वजह है उनका कम्युनल एंगल पर दिया गया बड़ा स्टेटमेंट. जिसने पॉलिटिकल कॉरिडोर से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक एक बड़ी बहस छेड़ दी है. ए आर रहमान के इस स्टेटमेंट पर शोभा डे, जावेद अख्तर, सिंगर शान जैसे सेलेब्स ने रिएक्ट भी किया है और अब इस लिस्ट में एक और स्ट्रॉन्ग नाम शामिल हो गया है वो है कंगना रानौत. ए आर रहमान ने रिसेंटली एक इंटरव्यू में कहा था कि पिछले 8 सालों से बॉलीवुड में उन्हें काम नहीं मिल रहा है. सिंगर का कहना है कि इसका रीजन सिर्फ पावर शिफ्ट नहीं बल्कि कम्युनल वजह भी हो सकते हैं. 

ए आर रहमान ने यह भी कहा कि पहले डायरेक्टर्स और म्यूजिक कंपोजर्स मिलकर साथ काम किया करते थे. लेकिन अब म्यूजिक लेवल्स के हाथ में पूरा कंट्रोल चला गया है. जहां एक ही फिल्म में पांच-प कंपोजर्स को हायर किया जाता है. सिंगर ने यह भी क्लियर किया है कि, 'मैं काम ढूंढने नहीं जाता. मैं चाहता हूं कि काम मेरे पास खुद आए.' वहीं इसी इंटरव्यू के दौरान एर रहमान ने फिल्म छावा पर भी कमेंट किया. उन्होंने इसे बांटने वाली फिल्म बताया है. अब इस पूरे मुद्दे पर कंगना रनौत ने भी ए आर रहमान के लिए एक पोस्ट शेयर किया. कंगना ने ए आर रहमान पर डायरेक्टली निशाना साधा है और काफी कुछ खुलासे भी किए हैं. कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है और इसके साथ ही उन्होंने ए आर रहमान के साथ अपना पर्सनल एक्सपीरियंस भी शेयर किया है. क्वीन ने पोस्ट में क्या कहा ये आप ऊपर दिए फिल्मी अड्डा के वीडियो में देखे.

ये भी पढ़ें: हंगामे के बीच A R Rahman के सपोर्ट में उतरीं सिंगर की बेटियां, पिता को किया सपोर्ट

Continue reading on the app

  Sports

अच्छी खबर, अब किसानों को लम्बी लाइन से नहीं लगना पड़ेगा, “ई-टोकन प्रणाली” से हो रहा है खाद वितरण

किसानों के लिए अच्छी खबर है अब उन्हें खाद के लिए लम्बी लम्बी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा, धक्के नहीं खाने पड़ेंगे इसकी वजह ये है कि राज्य शासन द्वारा लागू की गई ई-विकास प्रणाली अर्थात ई-टोकन से खाद (रासायनिक उर्वरक) का वितरण व्यवस्था शुरू की गई है, ग्वालियर जिले में सोमवार को इसी व्यवस्था … Mon, 19 Jan 2026 20:48:08 GMT

  Videos
See all

Breaking News: UAE राष्ट्रपति Sheikh Mohammed bin Zayed का भारत दौरा सिर्फ 3 घंटे का रहा | Aajtak #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T15:41:18+00:00

Republic Day Parade Rehearsal: गणतंत्र दिवस की परेड में दिखेगी देश की आन-बान-शान की झलक #republicday #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T15:42:01+00:00

तुम छत्रपति के वंशज हो, इस ओवैसी से डरना क्या ? #jago #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T15:41:01+00:00

Swami Avimukteshwaranand Exclusive: Mauni Amavasya पर हुआ विवाद...क्या बोले शंकराचार्य?| Magh Mela #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T15:40:00+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers