चीन का विशाल बाजार दुनिया के लिए एक बड़ा अवसर : चीनी विदेश मंत्रालय
बीजिंग, 19 जनवरी (आईएएनएस)। चीन-अमेरिका चैंबर ऑफ कॉमर्स के एक हालिया सर्वेक्षण के अनुसार, चीन के बाजार में वृद्धि को लेकर आशावादी अमेरिकी कंपनियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
इसी विषय से लेकर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता कुओ च्याखुन ने सोमवार को देश की राजधानी पेइचिंग में आयोजित एक नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि चीन का विशाल बाजार दुनिया के लिए एक बड़ा अवसर है। चीन में अपनी उपस्थिति बनाना प्राथमिकता हासिल करना है और चीन में निवेश भारी रिटर्न लाता है।
सर्वेक्षण में यह भी पाया गया कि पिछले वर्ष लाभ या भारी लाभ की उम्मीद करने वाली अमेरिकी फर्मों की संख्या आधे से अधिक थी, 70 से अधिक कंपनियों ने चीन में अपने कारोबार को स्थानांतरित करने पर विचार नहीं किया और लगभग 60 कंपनियों ने चीन में निवेश बढ़ाने की योजना बनाई है।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रवक्ता कुओ च्याखुन ने कहा कि चीन में अमेरिकी कंपनियों की सफलता की कहानियां इस बात की पुष्टि करती हैं कि चीन और अमेरिका के बीच सहयोग से दोनों को लाभ होता है। चीन-अमेरिका संबंधों को स्थिर, स्वस्थ और टिकाऊ बनाना दोनों पक्षों के सामान्य हित में है। यह वर्ष 15वीं पंचवर्षीय योजना (2026-2030) का आरंभिक वर्ष है। चीन की अर्थव्यवस्था विकास के लिए तैयार है और गति बढ़ा रही है, जो विश्व अर्थव्यवस्था को एक स्थिर इंजन, विकास की हरित नखलिस्तान और नवाचार की पाठशाला प्रदान करती रहेगी।
प्रवक्ता ने यह भी कहा कि चीन अमेरिकी कंपनियों सहित सभी देशों की कंपनियों का स्वागत करता है कि वे चीन के उच्च-गुणवत्ता वाले विकास की अवसर सूची का लाभ उठाएं और खरबों डॉलर के बाजार के सुपर लाभ में साझेदार बनें।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Jharkhand: युवाओं के लिए फरवरी होने वाला है खास, एक हजार अभ्यर्थियों को मिल सकती है सरकारी नौकरी
Jharkhand News: झारखंड में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक बार फिर अच्छी खबर है. राज्य सरकार जल्द ही एक बड़ा नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी में है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विदेश दौरे से लौटने के बाद इस कार्यक्रम को लेकर अंतिम फैसला लिया जाएगा.
कब तक मिल सकता है नियुक्ति पत्र
सरकार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, फरवरी महीने के पहले या दूसरे सप्ताह में रांची में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जा सकता है. इस कार्यक्रम में झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) और झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे.
सीडीपीओ अभ्यर्थियों की होगी अहम भूमिका
इस कार्यक्रम में सबसे अहम भूमिका झारखंड लोक सेवा आयोग से चयनित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) अभ्यर्थियों की होगी. जेपीएससी ने सीडीपीओ भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है. इसके तहत कुल 64 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की अनुशंसा की गई है.
इनमें अनारक्षित वर्ग के 34, अनुसूचित जाति के 2, अनुसूचित जनजाति के 21, पिछड़ा वर्ग-1 का 1 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 6 अभ्यर्थी शामिल हैं. हालांकि, अभी विभाग की ओर से इन अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच की प्रक्रिया बाकी है.
इनको भी मिल सकता है नियुक्ति पत्र
इसके अलावा, झारखंड के मेडिकल कॉलेजों में सहायक प्राध्यापक (एनेस्थेसिया) पद की नियुक्ति प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है. जेपीएससी के जरिए चयनित छह अभ्यर्थियों को भी जल्द नियुक्ति पत्र मिलने की संभावना है. जेपीएससी के माध्यम से खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी समेत कुछ एकल पदों पर भी चयन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. इन पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को भी इसी कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र दिया जा सकता है.
फरवरी का महीना युवाओं के लिए खुशियोंभरा
वहीं दूसरी ओर, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने सीजीएल परीक्षा के तहत कुछ और अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया है. इसके साथ ही सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा का परिणाम भी जारी किया गया है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग इन सभी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने की तैयारी में जुटा हुआ है. कुल मिलाकर, फरवरी का महीना झारखंड में सरकारी नौकरी पाने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी लेकर आ सकता है.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News Nation















.jpg)








