राजस्थान पर चढ़ा Waka Waka का क्रेज, पगड़ी में ताऊओं ने छेड़ दिया राग, सदमे में गई शकीरा!
आपने शकीरा का मशहूर वका वका सॉन्ग जरूर सुना होगा. 2010 फीफा वर्ल्डअप के दौरान शकीरा ने अफ्रीका के सपोर्ट में इस सॉन्ग को लॉन्च किया था. अब 16 साल बाद इस गाने का एक नया वर्जन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वर्जन हमारे राजस्थान का है, जिसमें एक बस में आर्टिस्ट्स ने गाने को राजस्थानी रंग में ढाल दिया. वीडियो जैसे ही शेयर किया गया, वायरल हो गया. लोगों ने कभी सोचा भी नहीं था कि शकीरा के इस सॉन्ग को ऐसा देसी टच मिल सकता है. वीडियो को लाखों ब्यूज मिल चुके हैं. आप भी एन्जॉय करें ये देसी वका वका सॉन्ग.
चीन का विशाल बाजार दुनिया के लिए एक बड़ा अवसर : चीनी विदेश मंत्रालय
बीजिंग, 19 जनवरी (आईएएनएस)। चीन-अमेरिका चैंबर ऑफ कॉमर्स के एक हालिया सर्वेक्षण के अनुसार, चीन के बाजार में वृद्धि को लेकर आशावादी अमेरिकी कंपनियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
इसी विषय से लेकर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता कुओ च्याखुन ने सोमवार को देश की राजधानी पेइचिंग में आयोजित एक नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि चीन का विशाल बाजार दुनिया के लिए एक बड़ा अवसर है। चीन में अपनी उपस्थिति बनाना प्राथमिकता हासिल करना है और चीन में निवेश भारी रिटर्न लाता है।
सर्वेक्षण में यह भी पाया गया कि पिछले वर्ष लाभ या भारी लाभ की उम्मीद करने वाली अमेरिकी फर्मों की संख्या आधे से अधिक थी, 70 से अधिक कंपनियों ने चीन में अपने कारोबार को स्थानांतरित करने पर विचार नहीं किया और लगभग 60 कंपनियों ने चीन में निवेश बढ़ाने की योजना बनाई है।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रवक्ता कुओ च्याखुन ने कहा कि चीन में अमेरिकी कंपनियों की सफलता की कहानियां इस बात की पुष्टि करती हैं कि चीन और अमेरिका के बीच सहयोग से दोनों को लाभ होता है। चीन-अमेरिका संबंधों को स्थिर, स्वस्थ और टिकाऊ बनाना दोनों पक्षों के सामान्य हित में है। यह वर्ष 15वीं पंचवर्षीय योजना (2026-2030) का आरंभिक वर्ष है। चीन की अर्थव्यवस्था विकास के लिए तैयार है और गति बढ़ा रही है, जो विश्व अर्थव्यवस्था को एक स्थिर इंजन, विकास की हरित नखलिस्तान और नवाचार की पाठशाला प्रदान करती रहेगी।
प्रवक्ता ने यह भी कहा कि चीन अमेरिकी कंपनियों सहित सभी देशों की कंपनियों का स्वागत करता है कि वे चीन के उच्च-गुणवत्ता वाले विकास की अवसर सूची का लाभ उठाएं और खरबों डॉलर के बाजार के सुपर लाभ में साझेदार बनें।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News18
News Nation




















