चुनाव फायदे के लिए हिंदुओं और मुसलमानों को बांटा जा रहा है: Farooq Abdullah
नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को देश में धार्मिक ध्रुवीकरण बढ़ने का दावा किया और आरोप लगाया कि चुनावी फायदे के लिए नफरत की राजनीति को बढ़ावा दिया जा रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने यहां पार्टी के एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर की जनता ने 1947 में पाकिस्तान के बजाय भारत को चुना था और वह लगातार पड़ोसी देश के खिलाफ खड़ी रही है, जो अब भी क्षेत्र में अशांति फैलाने की कोशिश करता रहता है।
बॉलीवुड से काम कम मिलने और इसे “सांप्रदायिक मुद्दे” से जोड़ने संबंधी संगीतकार ए. आर. रहमान की हालिया टिप्पणी पर उठे विवाद के बारे में पूछे जाने पर अब्दुल्ला ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में देश में नफरत की आग भड़काई गई है और चुनावी उद्देश्यों से हिंदुओं और मुसलमानों को जानबूझकर बांटा जा रहा है।
उन्होंने कहा, “ऐसी स्थिति में हम क्या करें? यह देश सबका है। भारत हमेशा ‘विविधता में एकता’ का उदाहरण रहा है, जहां सभी धर्मों के लोग मिल-जुलकर रहते हैं।”
हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अगर कुछ लोग धर्म के नाम पर समाज को बांटने का प्रयास करते हैं, तो उन्हें रोकना मुश्किल हो जाता है, और ऐसी प्रवृत्तियां कोई नयी बात नहीं हैं।
Bareilly में करीब 10 लाख रुपये की 1.3 किलोग्राम अफीम बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार
बरेली जिले के सिरौली थानाक्षेत्र में पुलिस और विशेष अभियान समूह (एसओजी) की साझा टीम ने कीटनाशक की एक दुकान पर छापा मारकर चार कथित तस्करों को 1.3 किलोग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि बरामद अफीम की कीमत करीब 10 लाख रुपये आंकी गई है। सिरौली के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विनोद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान देवेन्द्र, गुड्डू, पप्पू और सुनील पाल के रूप में हुई।
उन्होंने बताया कि दुकानदार सुनील पाल दिव्यांग है, इसके बावजूद उसके माध्यम से अफीम की तस्करी कराई जा रही थी। थाना प्रभारी के मुताबिक आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि बरामद अफीम आंवला क्षेत्र के गिरंधपुर गांव के गुड्डू और पप्पू लेकर आए थे, जो कैरियर के रूप में काम कर रहे थे।
पुलिस के अनुसार एसओजी और सिरौली थाने को क्षेत्र में अफीम तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर पुलिस टीम ने जाल बिछाया और लभारी निवासी के देवेंद्र से अफीम का सौदा तय किया।
पुलिस का कहना है कि तय योजना के अनुसार गुलड़िया में रुखाड़ा निवासी सुनील पाल की कीटनाशक की दुकान पर अफीम की डिलीवरी होनी थी, ऐसे में जैसे ही देवेंद्र अफीम लेकर दुकान पर पहुंचा, पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया।
पुलिस ने कहा कि तलाशी के दौरान उसके पास से अफीम बरामद कर ली गई। विनोद कुमार के अनुसार पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi






















