रश्मिका मंदाना ने सिकंदर के फ्लॉप होने की वजह बताई:बोलीं- मैंने जब स्क्रिप्ट सुनी तो वो अलग थी, शूटिंग के बीच कहानी बदल गई
सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म सिकंदर साल 2025 की सबसे बड़ी फ्लॉप थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहद खराब प्रदर्शन किया और फिल्म की लागत तक नहीं निकल पाई। अब फिल्म की हीरोइन रश्मिका मंदाना ने फिल्म के फ्लॉप होने पर बात की है। रश्मिका ने हाल ही में तेलुगु पत्रकार प्रेमा से सिकंदर के बारे में बात की। उन्होंने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा- “बाद में जो हुआ वो बिल्कुल अलग था, लेकिन जब मैंने स्क्रिप्ट सुनी थी, तब वो वाकई काफी अलग थी। लेकिन फिल्मों में ऐसा अक्सर होता है। जब आप कुछ सुनते हैं, तो वो एक अलग कहानी होती है। लेकिन फिल्म बनाने के दौरान, परफॉर्मेंस, एडिटिंग और रिलीज के समय के अनुसार चीजें बदल जाती हैं। यह बहुत आम बात है। सिकंदर के साथ भी ऐसा ही हुआ।” बता दें कि सिकंदर के फ्लॉप होने के बाद फिल्म के डायरेक्टर ए आर मुरुगदास ने भाषा और सलमान खान दोषी ठहराया था। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि स्टार्स के साथ काम करना आसान नहीं होता। दिन के सीन के लिए भी हमें रात को शूट करना पड़ता था, क्योंकि वो रात 8 बजे सेट पर आते थे। हम वो लोग हैं। हम लोग सुबह से शूट करने के आदी हैं, लेकिन वहां ऐसा नहीं होता था। भाषा पर बात करते हुए उन्होंने कहा- ‘अपनी मातृभाषा तमिल में काम करना, मेरी सबसे बड़ी ताकत है क्योंकि मुझे पता है कि यहां क्या काम करता है। सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग कैप्शन और डायलॉग का इस्तेमाल कर युवा ऑडियंस को लुभाया जा सकता है। लेकिन मैं दुर्भाग्य से, मैं इसे बाकी भाषाओं खासकर हिंदी में नहीं कर सकता। वहां फिल्म की सफलता के लिए मैं सिर्फ स्क्रीनप्ले पर ही निर्भर रह सकता हूं।’ मुरुगदास के इन आरोपों पर सलमान ने ‘बिग बॉस 19’ में रिएक्शन देते हुए उनपर तंज कसा था। सलमान ने कहा था कि वह देर से आते थे क्योंकि उनकी पसली टूटी हुई थी और उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं, जिसके कारण सुरक्षा की जरूरत थी। फिर एक्टर ने मुरुगदास की फिल्म 'मद्रासी' का जिक्र करते हुए कहा कि 'सिकंदर' से बड़ी ब्लॉकबस्टर थी और उसमें एक्टर सुबह 6 बजे आता था, फिर भी फिल्म सफल रही, जबकि 'सिकंदर' का प्लॉट अच्छा था।
Basant Panchami 2026: बसंत पंचमी पर पाएं मां सरस्वती की कृपा, घर में इन स्थानों पर जलाएं दीपक, Career में मिलेंगी सफलता
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
prabhasakshi













.jpg)







