गाजा 'बोर्ड ऑफ पीस' के लिए राष्ट्रपति पुतिन को मिला न्योता: क्रेमलिन
मास्को, 19 जनवरी (आईएएनएस)। क्रेमलिन ने दावा किया है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बोर्ड ऑफ पीस में शामिल होने के लिए न्योता भेजा है। मास्को इस प्रस्ताव पर विचार कर रहा है और इस बारे में वॉशिंगटन से बातचीत की उम्मीद करता है।
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने पत्रकारों को इसकी जानकारी दी। रूसी न्यूज एजेंसी तास के अनुसार एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, राष्ट्रपति पुतिन को कूटनीतिक माध्यमों से इस बोर्ड ऑफ पीस में शामिल होने का ऑफर मिला है। हम अभी इस प्रस्ताव का बारीकी से अध्ययन कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, हम सभी विषयों पर स्पष्टता के लिए अमेरिकी पक्ष से संपर्क करने की उम्मीद करते हैं।
ऐसा कहा जा रहा है कि यह परिषद शांति योजना के दूसरे चरण के दौरान काम करना शुरू कर देगी। पहला चरण संपन्न हो चुका है, जिसके लिए अक्टूबर 2025 में इजरायल और हमास के बीच मिस्र, कतर, अमेरिका और तुर्की ने मध्यस्थता की थी।
यूक्रेन पर हमले के बाद से रूस को पश्चिम देशों ने डिप्लोमैटिक तौर पर काफी हद तक अलग-थलग कर दिया है।
बोर्ड ऑफ पीस, गाजा के लिए एक अम्ब्रेला ओवरसाइट बॉडी के तौर पर काम करेगा और जिसकी अध्यक्षता ट्रंप करेंगे, उसमें विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल होंगे।
मिडिल ईस्ट और दुनिया भर के कई देशों के नेताओं को इसके लिए न्योता भेजा गया है। भारत भी इसमें शामिल है।
रॉयटर्स ने एक खत और ड्राफ्ट चार्टर की एक कॉपी के हवाले से कहा है कि बोर्ड की अध्यक्षता ट्रंप जीवन भर करेंगे। यह गाजा संघर्ष को सुलझाने से शुरू होगा और फिर दूसरे संघर्षों से निपटने के लिए इसका विस्तार किया जाएगा।
खत में कहा गया है कि सदस्य देशों का कार्यकाल तीन साल तक सीमित होगा और स्थायी सदस्यता हासिल करने के लिए कथित तौर पर 1 बिलियन डॉलर का भुगतान करना होगा।
राजनयिकों की चेतावनी है कि यह योजना संयुक्त राष्ट्र के काम को नुकसान पहुंचा सकती है।
--आईएएनएस
केआर/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में बंद, सेंसेक्स 324 अंक फिसला
मुंबई, 19 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार सोमवार के कारोबारी सत्र में लाल निशान में बंद हुआ। दिन के अंत में सेंसेक्स 324.17 अंक या 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83,246.18 और निफ्टी 108.85 अंक या 0.42 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 25,585.50 पर था।
बाजार में बिकवाली का नेतृत्व रियल्टी, मीडिया और ऑयल एंड गैस स्टॉक्स ने किया। इस कारण सूचकांकों में निफ्टी रियल्टी 1.99 प्रतिशत, निफ्टी मीडिया 1.84 प्रतिशत, निफ्टी ऑयल एंड गैस 1.56 प्रतिशत, निफ्टी इन्फ्रा 0.90 प्रतिशत और निफ्टी कमोडिटीज 0.89 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।
दूसरी तरफ निफ्टी एफएमसीजी 0.67 प्रतिशत, निफ्टी कंजप्शन 0.15 प्रतिशत और निफ्टी ऑटो 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ।
सेंसेक्स पैक में इंडिगो, टेक महिंद्रा, एचयूएल, कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति, बजाज फाइनेंस, ट्रेंट, आईटीसी, एचसीएल टेक, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, बीईएल, एलएंडटी और सन फार्म गेनर्स थे।
आईसीआईसीआई बैंक, इटरनल, टाइटन, टीसीएस, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी, इन्फोसिस, भारती एयरटेल, एसबीआई और एचडीएफसी बैंक लूजर्स थे।
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में बिकवाली देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 220.15 अंक या 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,647.65 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 171.60 अंक या 0.99 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 17,190.70 पर था।
एसबीआई सिक्योरिटीज के टेक्निकल और डेरिवेटिव्स प्रमुख सुदीप शाह ने कहा कि टैरिफ को लेकर चिंताएं फिर से बढ़ने के कारण सोमवार को बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई। इससे बाजार का सेंटीमेंट भी प्रभावित हुआ है।
उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी के लिए 25,500 से लेकर 25,450 का जोन अहम सपोर्ट एरिया है। अगर यह 25,450 के नीचे जाता है तो 25,300 के स्तर भी देखने को मिल सकते हैं। वहीं, तेजी की स्थिति में 25,700 से लेकर 25,730 का स्तर अहम रुकावट का जोन है।
बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 498 अंकों यानी 0.60 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83,072 के स्तर पर था। वहीं एनएसई निफ्टी 134 अंक यानी 0.52 प्रतिशत टूटकर 25,560 के स्तर पर था।
--आईएएनएस
एबीएस/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News Nation





















