Hindi Jokes: मां ने बेटी को धमकाया- 'सुधर जा वरना भिखारी से शादी करा दूंगी', तभी बाहर से आई ऐसी आवाज कि सब चौंक गए!
हंसी जिंदगी का सबसे आसान और सस्ता इलाज है. जब दिनभर की थकान, टेंशन और परेशानियां मन को भारी कर देती हैं, तब एक छोटा सा मजाक हमारे मूड को एकदम हल्का कर देता है. इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे चुटकुले, जो आपका दिन बना देंगे.
IND vs NZ: गौतम गंभीर के युग में क्या टी20 सीरीज भी हार जाएगी टीम इंडिया? इतने साल से अजेय है भारत
IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने 3 वनडे मैचों की सीरीज में भारत को 2-1 से हराया. न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत में वनडे सीरीज जीता. अब दोनों टीमों के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. भारत और न्यूजीलैंड टी20 सीरीज की शुरुआत 21 जनवरी से होगी. बता दें कि टीम इंडिया पिछले 7 साल से घर में कोई टी20 सीरीज नहीं हारी है, लेकिन भारतीय टीम जिस तरह से अपने दबदबे को खत्म कर रही. उसे देख अब टी20 सीरीज में भी संकट के बादल नजर आ रहे हैं.
साल 2019 से घर में कोई टी20 सीरीज नहीं हारी टीम इंडिया
टीम इंडिया को घर में आखिरी बार साल 2019 में टी20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. तब भारतीय दौरे पर ऑस्ट्रेलिया की टीम 2 टी20 मैचों की सीरीज खेली थी और भारत को 2-0 से क्लीन स्वीप किया था. पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 7 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाई थी. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
वहीं दूसरे मैच में कंगारू टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल किया था. उस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 190 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 3 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
न्यूजीलैंड ने 14 साल पहले भारत में जीता था कोई टी20 सीरीज
न्यूजीलैंड ने भारत में पिछले बार 14 साल पहले कोई टी20 सीरीज जीता था. साल 2012 में न्यूजीलैंड की टीम भारतीय दौरे पर आई थी. दोनों टीमों के बीच 2 टी20 मैचों की सीरीज खेली गई थी. पहले मैच विशाखापट्टन में खेला जाना था, लेकिन एक भी गेंद का खेल हुए बिना मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. वहीं चेन्नई में खेले गए दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने 1 रन से जीत हासिल किया था.
उस मैच में विराट कोहली ने 70 रनों की पारी खेली थी. वहीं एमएस धोनी 22 रन और रोहित शर्मा 4 रन बनाकर नाबाद लौटे थे, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. अब न्यूजीलैंड की टीम वनडे के बाद टी20 सीरीज में टीम इंडिया को हराना चाहेगी. जबकि भारत अपने दबदबे को कायम रखना चाहेगा.
यह भी पढ़ें: ICC ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को दे दी फाइनल वॉर्निंग, डेडलाइन देकर मांगा इसका जवाब
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News18
News Nation






















