Maa Kali Aarti Lyrics: गुप्त नवरात्रि का पहला दिन मां काली का होता है, इस दिन करें देवी की आरती
Maa Kali Aarti Lyrics: गुप्त नवरात्रि हिंदू धर्म में मनाई जाने वाली नवरात्र है. ये माघ महीने में आती है. इसकी शुरुआत आज से हो रही है. गुप्त नवरात्रि में आदिशक्ती पार्वती के रूपों का पूजन किया जाता है. ये 10 महाविद्याएं होती हैं, जिन्हें मां पार्वती का रूप कहते हैं. सभी का अपना महत्व होता है. आज पहले नवरात्रि पर देवी काली की पूजा हो रही है.
देवी काली हिंदू धर्म में पूजी जाने वाली एक लोकप्रिय देवी हैं. इन्हें प्रथम महाविद्या कहते हैं. देवी काली का विक्राल रूप होता है. उन्होंने रक्तबीज नामक दैत्य का वध किया था. पौराणिक कथाओं के अनुसार, रक्तबीज ऐसा दैत्य था, जिसके रक्त की बूंद जहां गिरती थी, वहां से उसका एक नया रूप जीवित हो उठता था. भीषण युद्ध के बाद रक्तबीज को परास्त किया गया.
आज के दिन संध्या में उनकी आरती का पाठ अवश्य करना चाहिए. इससे देवी प्रसन्न होती है.
मां काली की आरती। Maa Kali Aarti Lyrics
ये भी पढ़ें- Gupt Navratri 2026: आज गुप्त नवरात्रि के पहले दिन भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना मां दुर्गा हो सकती है नाराज
ये भी पढ़ें- Shani Dev Ji Ki Aarti: शनि आरती कर न्याय के देवता को करें खुश, शनिदेव नहीं देंगे दुख-दर्द
'छी! कितना घिनौना', राम मंदिर दर्शन को लेकर मसाबा गुप्ता पर कंगना रनौत का फूटा गुस्सा, साड़ी दने से किया था इंकार
Kangana Ranaut: बॉलीवुड की क्वीन और बीजेपी सांसद कंगना रनौत एक फिर सुर्खियों आ गई हैं. बेबाक तरीके से अपनी बात रखने के लिए जानी-जाती कंगना रनौत ने हाल ही में डिजाइनर मसाबा गुप्ता (Masa Gupta) की क्लास लगाई. दरअसल, कंगना ने मसाब को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया. जहां एक्ट्रेस ने बताया कि फिल्म प्रमोशन के लिए डिजाइनर ने कई बार उन्हें कपड़े दिए लेकिन जब एक्ट्रेस ने राम जन्मभूमि में जाने के लिए मसाबा से साड़ी मांगी तो उन्होंने इनकार कर दिया. कंगना ने डिजाइनर की इस हरकत को घिनौना बताया है.
कंगना रनौत ने शेयर किया पोस्ट
कंगना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'जब भी डिजाइनर के ब्रांड सेलेब्रिटीज पहनते हैं, तो डिजाइनर बहुत एक्साइटेड हो जाते हैं, क्या आपने मसाबा या उनके ब्रांड हैंडल्स को इन तस्वीरों का इस्तेमाल करते देखा है? ये तस्वीरें पूरे इंटरनेट पर फैली हुई थीं क्या आप बता सकते हैं कि वह इन तस्वीरों का इस्तेमाल क्यों नहीं करेंगी या स्टाइलिस्ट उन्हें टैग क्यों नहीं करेगा? क्वीन ने आगे बताया कि, 'उन दिनों तेजस रिलीज होने वाली थी इसलिए मैं राम जन्म भूमि दर्शन के लिए जाना चाहती थी, मैंने उसके स्टाइलिस्ट से रिक्वेस्ट की जो तेजस इवेंट्स के लिए मुझे स्टाइल कर रही थी (उन्हें प्रोडक्शन हाउस हायर करते हैं) कि वह दर्शन ट्रिप में भी मेरी मदद करे.'
Designers get very excited whenever their brands get seen on celebrities, have you seen Masaba or her brand handles use these images ? These images were all over the Internet. Can you explain why won’t she use these images or why won’t the stylist tag her?
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 17, 2026
Those days Tejas was…
कंगना ने मसाबा के लिए कही ये बात
कंगना रनौत ने मसाबा गुप्ता के लिए आगे कहा- 'मुझे इस बात की परवाह नहीं है कि कई स्टाइलिस्ट और डिजाइनरों ने मुझे अपने हैंडल से बैन कर दिया है, लेकिन इस खास घटना ने मुझे सबसे ज्यादा दुख पहुंचाया, क्योंकि मसाबा ने मेरे प्रमोशन के लिए स्टाइलिस्ट को कपड़े भेजे थे, लेकिन जब उन्हें बताया गया कि ये राम जन्मभूमि के लिए है, तो उन्होंने स्टाइलिस्ट से कहा कि उनके कपड़े इस्तेमाल न करें.'
'छी! कितना घिनौना है'
स्टाइलिस्ट बहुत दयालु और सच्ची महिला हैं, वो इतनी शर्मिंदा थीं कि उन्होंने चुपके से मुझसे कहा कि मसाबा या उनके ब्रांड को टैग न करूं और बताया कि उन्होंने साड़ी के पैसे अपनी जेब से दे दिए हैं, इसलिए मुझे बुरा न लगे, लेकिन जब तक मुझे यह सब पता चला, तब तक बहुत देर हो चुकी थी, मैं तैयार थी और राम जन्मभूमि जा रही थी, लेकिन ये सब मेरे लिए पचाना बहुत मुश्किल था नफरत, कड़वाहट, भेदभाव, छी! कितना घिनौना है. ये सोचकर आज भी मेरा जी मिचलाता है.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation
















.jpg)






