Responsive Scrollable Menu

Sunita Ahuja के आरोपों से बॉलीवुड में भूचाल! Govinda ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'मेरी बर्बादी की रची जा रही है बड़ी साजिश

बॉलीवुड के 'चीची' यानी गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा का वैवाहिक जीवन पिछले एक साल से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। कभी तलाक की खबरें तो कभी गोविंदा के विवाहेतर संबंधों (Affairs) की चर्चाओं ने सोशल मीडिया पर बाजार गर्म कर रखा है। अब इस पूरे विवाद पर खुद गोविंदा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और अपनी पत्नी के बयानों को एक "बड़ी साजिश" का हिस्सा बताया है।

सुनीता आहूजा के सनसनीखेज आरोप

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सुनीता आहूजा ने गोविंदा के निजी जीवन को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए थे। सुनीता ने कथित तौर पर कहा था कि गोविंदा के कई महिलाओं के साथ संबंध रहे हैं और वह इन बातों के लिए उन्हें कभी माफ नहीं कर पाएंगी। सुनीता के इस बयान ने प्रशंसकों और फिल्मी गलियारों में खलबली मचा दी थी, क्योंकि इस जोड़ी को बॉलीवुड की सबसे मजबूत जोड़ियों में से एक माना जाता रहा है।

गोविंदा ने क्या कहा?

न्यूज़ एजेंसी ANI को दिए एक इंटरव्यू में गोविंदा ने कहा, "मैं हाल ही में जो देख रहा हूँ, वह यह है कि कभी-कभी जब हम नहीं बोलते हैं, तो हम या तो कमज़ोर दिखते हैं या ऐसा लगता है कि हम ही समस्या हैं... इसलिए, आज मैं जवाब दे रहा हूँ। मुझे बताया गया था कि मेरे परिवार के लोग अनजाने में शामिल हो सकते हैं, और उन्हें यह एहसास नहीं होगा कि उन्हें एक बड़ी साज़िश के शुरुआती चरणों में इस्तेमाल किया जा रहा है... लेकिन वह [सुनीता] कभी नहीं सोच सकतीं कि उन्हें खुद अनजाने में एक बड़ी साज़िश में फँसाया गया है, जिसमें उन्हें ओपनिंग बैट्समैन के तौर पर मैदान में उतारा गया है।"

इसे भी पढ़ें: मुझे खुद के भारतीय होने पर गर्व, एआर रहमान का यू-टर्न, कहा- किसी को कभी दुख पहुंचाने की इच्छा नहीं

 

गोविंदा और सुनीता आहूजा के बारे में

जो लोग नहीं जानते, गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादी 1987 में हुई थी। उनके दो बच्चे हैं – टीना आहूजा और यशवर्धन आहूजा। 2024 में, गोविंदा को गलती से अपनी रिवॉल्वर से पैर में गोली लग गई थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कुछ महीनों बाद, उनके तलाक की अफवाहें फैलने लगीं। हालांकि, गोविंदा और सुनीता दोनों ने अफवाहों का खंडन किया, और कहा कि कोई भी उन्हें अलग नहीं कर सकता।

तलाक की खबरों और विवादों का सिलसिला

पिछले एक साल से गोविंदा और सुनीता के रिश्ते में खटास की खबरें आ रही हैं:

तलाक की अफवाहें: कई महीनों से कयास लगाए जा रहे थे कि यह जोड़ा अलग होने वाला है।

अफेयर की चर्चा: सुनीता के हालिया बयानों ने उन पुरानी अफवाहों को फिर से हवा दे दी है जिनमें गोविंदा का नाम अन्य अभिनेत्रियों के साथ जोड़ा जाता रहा है।

पारिवारिक कलह: कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह के साथ भी गोविंदा-सुनीता के रिश्ते पहले से ही तनावपूर्ण रहे हैं।
 

इसे भी पढ़ें: Border 2 के क्लाइमेक्स के बाद दिखेगी Dhurandhar 2 की पहली झलक! थिएटर्स में गूंजेगा रणवीर सिंह का जलवा


फैंस में चिंता

गोविंदा के इस 'साजिश' वाले बयान ने अब एक नई बहस छेड़ दी है। फैंस सोशल मीडिया पर पूछ रहे हैं कि आखिर वह कौन है जो इस स्टार कपल के बीच दूरियां पैदा करने की कोशिश कर रहा है? क्या यह वास्तव में कोई साजिश है या गोविंदा अपनी गलतियों को छुपाने की कोशिश कर रहे हैं?

Continue reading on the app

सिंगर सरताज बोले- एक्ट्रेस सोनम बाजवा ग्रेसफुल लेडी:पंजाबी बोली डालकर कहा- तेनूं बणा लूं साली; न्यूईयर परफॉर्मेंस पर विवाद हुआ था

पंजाबी सिंगर सतिंदर सरताज ने मुंबई शो में एक्ट्रेस सोनम बाजवा की जमकर तारीफ की। सोनम बाजवा भी सतिंदर सरताज के गीतों पर झूमती दिखीं। सरताज ने स्टेज से कहा कि आज हमारे बीच पंजाब की ऐसी एक्ट्रेस मौजूद हैं जो अपनी सादगी के लिए जानी जाती हैं। सादगी के साथ इनकी एक्टिंग लाजवाब है। हमने शायर फिल्म की थी। इसमें हमारी जोड़ी को पंजाब और पंजाब से बाहर लोगों का बहुत प्यार मिला। सरताज ने कहा कि सोनम के आने से आज की महफिल और खूबसूरत हो गई। सोनम की तारीफ करते हुए सरताज ने कहा कि सोनम की मौजूदगी के लिए एक बार जोरदार तालियां होनी चाहिए। क्योंकि ये अपनी कला के प्रति बहुत ईमानदार हैं। सरताज के मुंह से अपनी तारीफ सुनकर सोनम बाजवा कुछ देर के लिए भावुक हो गईं। इसी के साथ उन्होंने एक बोली डाली जिसमें उन्होंने मजाक में उनकी बहन से शादी की बात कही। बता दें कि सोनम बाजवा पंजाब इंडस्ट्री में नाम कमाने के बाद अब बॉलीवुड की फिल्मों में काम कर रही हैं। हाल ही में बाजवा अपनी न्यू ईयर परफॉर्मेंस से विवादों में फंसी थीं। उनकी डांस मूव्स को लेकर पंजाबियों ने एतराज जताया था। पढ़ें सरताज में सोनम के लिए क्या कहा... सोनम बाजवा को बताया पंजाब की शान कार्यक्रम में गाना गाते-गाते सरताज ने कहा कि सोनम बाजवा जैसे कलाकार पंजाब का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने उन्हें पंजाब दी शान और ग्रेसफुल लेडी कहकर संबोधित किया। तारीफ करते हुए उन्होंने दर्शकों से कहा कि सोनम जी की मौजूदगी ने इस शाम की रौनक बढ़ा दी है। एक्ट्रेस सोनम बाजवा न्यू ईयर परफॉर्मेंस से हुई थीं ट्रोल एक्ट्रेस सोनम बाजवा के न्यू ईयर पर गोवा में डांस देखकर पंजाबी भड़क गए थे। परफॉर्मेंस के दौरान सोनम के शॉर्ट कॉस्ट्यूम पहनने पर सोशल मीडिया पर पंजाबियों ने एतराज जताया था। सोनम का वीडियो सामने आने पर यूजर ने लिखा कि छोटे कपड़े पहनकर सोनम पंजाब का जुलूस निकलवा रही है। यह पंजाब का सभ्याचार नहीं है। गुस्साए यूजर ने सोनम को फेल हीरोइन तक कह दिया। इससे पहले सोनम एक फिल्म में शराब-सिगरेट पीने और फिर मस्जिद में शूटिंग को लेकर विवादों में घिरी थीं।

Continue reading on the app

  Sports

IND vs PAK: एक ही दिन भारत-पाकिस्तान के 2 मैच, T20 World Cup के साथ ही इस टूर्नामेंट में टक्कर

सिर्फ एशिया कप और वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टक्कर देखने को मिलती है. अगले महीने एक ही दिन इन दोनों टूर्नामेंट भारत-पाकिस्तान का मुकाबला देखने को मिलेगा. Mon, 19 Jan 2026 20:11:15 +0530

  Videos
See all

Nitin Nabin के हाथों में BJP की बागडोर | Hindi News | Chakraview | Sumit Awasthi | BJP New President #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T14:39:42+00:00

Trump's Greenland Tariff: यूरोप पर 10% टैरिफ लगाएंगे ट्रंप ! #shorts #ytshorts #trump #tariffs #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T14:40:38+00:00

ममता को विकास नहीं, बवाल चाहिए! PM Modi l Mamata Banerjee l West Bengal l TMC #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T14:39:29+00:00

Breaking News: इंजीनियर की मौत पर सरकार का बड़ा एक्शन, Noida CEO M Lokesh हटाए गए, SIT जांच करेगी #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T14:40:17+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers