सिंगर सरताज बोले- एक्ट्रेस सोनम बाजवा ग्रेसफुल लेडी:पंजाबी बोली डालकर कहा- तेनूं बणा लूं साली; न्यूईयर परफॉर्मेंस पर विवाद हुआ था
पंजाबी सिंगर सतिंदर सरताज ने मुंबई शो में एक्ट्रेस सोनम बाजवा की जमकर तारीफ की। सोनम बाजवा भी सतिंदर सरताज के गीतों पर झूमती दिखीं। सरताज ने स्टेज से कहा कि आज हमारे बीच पंजाब की ऐसी एक्ट्रेस मौजूद हैं जो अपनी सादगी के लिए जानी जाती हैं। सादगी के साथ इनकी एक्टिंग लाजवाब है। हमने शायर फिल्म की थी। इसमें हमारी जोड़ी को पंजाब और पंजाब से बाहर लोगों का बहुत प्यार मिला। सरताज ने कहा कि सोनम के आने से आज की महफिल और खूबसूरत हो गई। सोनम की तारीफ करते हुए सरताज ने कहा कि सोनम की मौजूदगी के लिए एक बार जोरदार तालियां होनी चाहिए। क्योंकि ये अपनी कला के प्रति बहुत ईमानदार हैं। सरताज के मुंह से अपनी तारीफ सुनकर सोनम बाजवा कुछ देर के लिए भावुक हो गईं। इसी के साथ उन्होंने एक बोली डाली जिसमें उन्होंने मजाक में उनकी बहन से शादी की बात कही। बता दें कि सोनम बाजवा पंजाब इंडस्ट्री में नाम कमाने के बाद अब बॉलीवुड की फिल्मों में काम कर रही हैं। हाल ही में बाजवा अपनी न्यू ईयर परफॉर्मेंस से विवादों में फंसी थीं। उनकी डांस मूव्स को लेकर पंजाबियों ने एतराज जताया था। पढ़ें सरताज में सोनम के लिए क्या कहा... सोनम बाजवा को बताया पंजाब की शान कार्यक्रम में गाना गाते-गाते सरताज ने कहा कि सोनम बाजवा जैसे कलाकार पंजाब का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने उन्हें पंजाब दी शान और ग्रेसफुल लेडी कहकर संबोधित किया। तारीफ करते हुए उन्होंने दर्शकों से कहा कि सोनम जी की मौजूदगी ने इस शाम की रौनक बढ़ा दी है। एक्ट्रेस सोनम बाजवा न्यू ईयर परफॉर्मेंस से हुई थीं ट्रोल एक्ट्रेस सोनम बाजवा के न्यू ईयर पर गोवा में डांस देखकर पंजाबी भड़क गए थे। परफॉर्मेंस के दौरान सोनम के शॉर्ट कॉस्ट्यूम पहनने पर सोशल मीडिया पर पंजाबियों ने एतराज जताया था। सोनम का वीडियो सामने आने पर यूजर ने लिखा कि छोटे कपड़े पहनकर सोनम पंजाब का जुलूस निकलवा रही है। यह पंजाब का सभ्याचार नहीं है। गुस्साए यूजर ने सोनम को फेल हीरोइन तक कह दिया। इससे पहले सोनम एक फिल्म में शराब-सिगरेट पीने और फिर मस्जिद में शूटिंग को लेकर विवादों में घिरी थीं।
भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ पर बड़ा खुलासा, 2027 नहीं 2026 में ही होगी रिलीज, झूठी साबित हुई अफवाहें
संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म ‘लव एंड वॉर’ को लेकर रिलीज डेट पर चल रही तमाम अटकलों पर अब विराम लग गया है. 2027 में फिल्म के रिलीज होने की खबरों को खारिज करते हुए सूत्रों ने साफ कर दिया है कि यह बहुप्रतीक्षित फिल्म 2026 में ही दर्शकों के सामने आएगी.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News18





















