नई दिल्ली.न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में वनडे सीरीज हारने के बाद कप्तान शुभमन गिल का बयान चर्चा में है. गिल ने हार को स्वीकार करते हुए कहा कि निर्णायक मुकाबले में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा.भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई वनडे सीरीज में टीम इंडिया को अपने ही घर में 2-1 से हार झेलनी पड़ी. इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए तीसरे और निर्णायक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 41 रन से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली. इसके साथ ही यह 2010 के बाद भारत की घरेलू मैदान पर पांचवीं वनडे सीरीज हार रही, जिसने कई सवाल खड़े कर दिए.मैच के बाद कप्तान शुभमन गिल ने हार को स्वीकार करते हुए कहा कि निर्णायक मुकाबले में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. उन्होंने माना कि सीरीज 1-1 से बराबर होने के बाद भारत को बेहतर खेल दिखाना चाहिए था. गिल ने कहा कि टीम को अब पीछे जाकर देखना होगा, गलतियों पर सोचना होगा और आगे के लिए खुद को बेहतर बनाना होगा.शुभमन गिल ने साफ किया कि टीम आगामी विश्व कप को ध्यान में रखते हुए कुछ नए खिलाड़ियों और संयोजनों को आजमा रही है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार रेड्डी जैसे खिलाड़ियों को मौके दिए जा रहे हैं, ताकि उन्हें पर्याप्त अनुभव मिल सके और सही कॉम्बिनेशन तैयार किया जा सके. Mon, 19 Jan 2026 19:22:39 +0530