Responsive Scrollable Menu

Karachi Mall Fire: गुल प्लाजा में लगी भीषण आग पर 24 घंटे बाद पाया गया काबू

कराची में दमकलकर्मी ऐतिहासिक डाउनटाउन इलाके में स्थित एक शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग के बाद लापता हुए 65 से अधिक लोगों की तलाश कर रहे हैं। इस आग में छह लोगों की मौत हो गई और इमारत का कुछ हिस्सा मलबे में तब्दील हो गया। वीडियो में इमारत से उठती लपटें दिखाई दे रही थीं, जबकि दमकलकर्मी शनिवार रात को शुरू हुई इस आग को घनी आबादी वाले व्यावसायिक क्षेत्र में फैलने से रोकने के लिए पूरी रात संघर्ष करते रहे। 24 घंटे से अधिक समय तक आग पर काबू पाने के बाद, दमकलकर्मियों ने लगभग ढह चुकी इमारत के भाप निकलते मलबे को ठंडा करना शुरू किया। दमकलकर्मियों ने पाकिस्तान के स्थानीय टेलीविजन स्टेशन जियो न्यूज को बताया कि 1,200 से अधिक दुकानों वाले मॉल में वेंटिलेशन की कमी के कारण इमारत धुएं से भर गई और बचाव कार्य में देरी हुई।

इसे भी पढ़ें: Iran के लिए ट्रंप ने ऐसा क्या प्लान बनाया, UAE के राष्ट्रपति ने मोदी से मिलने के लिए अपना प्लेन भारत घुमाया, क्या बड़ा होने वाला है?

प्रांतीय मंत्रिमंडल के वरिष्ठ मंत्री शरजील इनाम मेमन ने कहा कि इस घटना में जिन लोगों की जान गई है और जो घायल हुए हैं वे सभी दम घुटने के शिकार हुए हैं। ओधो ने पत्रकारों को बताया कि मॉल में लगभग 1,200 दुकानें थीं जिनमें ज्वलनशील वस्तुएं थीं तथा तहखाने और मेज़ानाइन समेत सभी मंजिलों पर आग लगने से वे सभी दुकानें नष्ट हो गईं। बचाव सेवा रेस्क्यू 1122 के प्रवक्ता हसनुल हसीब खान ने बताया कि छह लोगों की मौत हो गई और इमारत से बाहर निकाले गए लगभग 20 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। बचाव अभियान के दौरान स्नोर्कल सीढ़ी से गिरने से एक दमकलकर्मी की जान चली गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए।

इसे भी पढ़ें: Prime Minister Sharif को ट्रंप ने गाजा के लिए 'Board of Peace' में शामिल होने का निमंत्रण दिया: Pakistan

रेस्क्यू 1122 के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) आबिद जलाल ने रविवार शाम मीडिया को बताया कि आग पर 75 प्रतिशत तक काबू पा लिया गया है, लेकिन अब भी बहुत काम बाकी है। उन्होंने कहा कि इमारत बहुत जर्जर थी और उसका पिछला हिस्सा पहले ही ढह चुका है और सामने का हिस्सा भी ढह सकता है। इसलिए हमारी सबसे बड़ी चिंता यह है कि आग पूरी तरह बुझने तक हम लापता लोगों की तलाश के लिए बचाव दल नहीं भेज सकते। उन्होंने कहा कि अग्निशमन कर्मियों समेत 12 लोग आग बुझाने में लगे हैं तथा दमकल की 22 गाड़ियों की मदद ली जा रही है। खान ने कहा जैसे ही प्रशीतन का काम शुरू होगा, हम आगे बचाव अभियान शुरू करेंगे, लेकिन इमारत की बनावट बहुत जटिल है क्योंकि इसमें तहखाना और मेजेनाइन फ्लोर के साथ सैकड़ों दुकानें एवं स्टोर हैं। 

इसे भी पढ़ें: Trump के इशारे पर पाकिस्तान ने ईरान में भड़काई हिंसा? भयंकर बदला लेंगे खामनेई

गुल प्लाजा का निर्माण 80 के दशक के में हुआ था और यह सभी वर्गों के लोगों के लिए एक लोकप्रिय गंतव्य था क्योंकि इसमें किफायती क्रॉकरी, सजावट का सामान, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़े, महिलाओं के सौंदर्य प्रसाधन, इत्र और अन्य उत्पादों की सैकड़ों दुकानें थीं। न्यूज इंटरनेशनल पोर्टल ने दमकलकर्मियों के हवाले से कहा कि मॉल में हवादार ढांचों की कमी और खिड़कियों के बंद होने के कारण इमारत के अंदर धुआं भर गया है, जिससे बचाव कार्य में बाधा आ रही है। यह मॉल लगभग 1.75 एकड़ में यानी लगभग एक फुटबॉल मैदान के बराबर क्षेत्र में फैला हुआ है। आग के कारण इस इमारत को बहुत अधिक क्षति पहुंची है। प्लाजा के दुकानदारों के संघ के प्रमुख अब्दुल कादिर ने व्यापारियों को हुए नुकसान को लाखों रुपये में बताया। न्यूज इंटरनेशनल के अनुसार, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने रविवार को इस घटना पर दुख व्यक्त किया और कहा कि लोगों की जान बचाने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाने चाहिए। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

Continue reading on the app

Spain Train Accident Breaking: 2 ट्रेन, एक गलत टर्न और 21 मौतें... स्पेन में भीषण हादसा

स्पेन के दक्षिणी क्षेत्र अंडालूसिया में सोमवार को दो तेज रफ्तार ट्रेनों की टक्कर से गहरा सदमा लगा, जिसमें 21 लोगों की मौत हो गई और 70 से अधिक लोग घायल हो गए। प्रधानमंत्री ने इसे गहरे दर्द की रात बताया। स्पेन के रेल नेटवर्क ऑपरेटर एडीआईएफ ने एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि यह हादसा रविवार शाम को हुआ, जब मलागा से मैड्रिड जा रही एक ट्रेन आदमूज के पास पटरी से उतर गई और दूसरी पटरी पर जाकर सामने से आ रही ट्रेन से टकरा गई, जिससे वह ट्रेन भी पटरी से उतर गई। पुलिस प्रवक्ता ने एएफपी को बताया कि 21 लोगों की मौत हो गई है। अंडालूसिया के आपातकालीन मामलों के प्रमुख अधिकारी एंटोनियो सैन्ज़ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कम से कम 73 लोग घायल हुए हैं।

इसे भी पढ़ें: Vande Bharat लॉन्च से पहले मारपीट का वीडियो वायरल, TMC बोली- मानवता से बड़ा PM Modi का दिखावा।

उन्होंने कहा कि स्थिति को देखते हुए मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है और आगे कहा हमारे लिए एक बेहद मुश्किल रात आने वाली है। परिवहन मंत्री ऑस्कर पुएंते ने पत्रकारों को बताया कि 30 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है, और सभी घायलों को इलाज के लिए सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। पुएंते ने बताया कि यह हादसा पटरी के एक सीधे हिस्से पर हुआ, जिसका पूरी तरह से नवीनीकरण किया गया था। उन्होंने आगे कहा कि पटरी से उतरने वाली पहली ट्रेन लगभग नई थी, जिससे यह दुर्घटना बेहद अजीब हो गई। रेल संचालक इर्यो ने बताया कि उसकी मलागा-मैड्रिड सेवा में लगभग 300 लोग सवार थे।

इसे भी पढ़ें: Indian Railways का कायाकल्प! PM Modi ने Malda से देश को दी Vande Bharat Sleeper की सौगात, जानें इसके बारे में

परिवहन मंत्री ने कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने इसे दुर्लभ घटना करार दिया क्योंकि यह पटरी के एक समतल हिस्से पर हुई जिसकी मई में मरम्मत की गयी थी। उन्होंने यह भी कहा कि जो रेलगाड़ी पटरी से उतरी वह निजी कंपनी इर्यो की थी, जबकि दूसरी रेलगाड़ी स्पेन की सार्वजनिक ट्रेन कंपनी ‘रेनफे’ की थी। ‘इर्यो’ ने एक बयान जारी कर कहा कि जो कुछ हुआ है उस पर उसे बेहद दुख है और कंपनी हालात पर काबू पाने के लिए अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही है। अंडालूसिया के क्षेत्रीय स्वास्थ्य प्रमुख एंटोनियो सैन्ज़ ने बताया कि 73 घायल यात्रियों को छह अलग-अलग अस्पतालों में ले जाया गया है। कोर्डोबा के अग्निशमन प्रमुख फ्रांसिस्को कारमोना ने स्पेन के राष्ट्रीय रेडियो आरएनई को बताया कि एक ट्रेन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि वह कॉर्डोबा से आ रही भयानक खबरों पर नजर रख रही हैं। उन्होंने स्पेनिश में लिखा, मेरी संवेदनाएं आपके साथ हैं।

Continue reading on the app

  Sports

वर्ल्ड कप में बांग्लादेश का ग्रुप बदलने की उम्मीद खत्म, आयरलैंड कर चुका है तैयारी, अब फैंस ने बनाया ICC पर दबाव

exchange group in wc if failed: यदि बांग्लादेश और आयरलैंड की अदला-बदली कर दी जाए और ग्रुपों का पुनर्गठन किया जाए, तो स्थिति संभाली जा सकती है. कुछ लोगों ने कहा है कि यह एक व्यावहारिक सुझाव है और इस पर विचार किया जाना चाहिए. लेकिन सच्चाई यह है कि यह एक बेहद खराब विचार है, जो एक अन्य सदस्य बोर्ड की इच्छाओं की पूरी तरह अनदेखी करता है. Mon, 19 Jan 2026 13:15:11 +0530

  Videos
See all

Kishtwar Encounter News Live : Jammu Kashnir के किश्तवाड़ में एनकाउंटर ! | Breaking News |Hindi News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T07:10:44+00:00

Mulayam के बेटे Prateek Yadav का Divorce ऐलान | Aparna Yadav से अलग होने का फैसला #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T07:12:33+00:00

Farooq Abdullah का महात्मा गांधी पर बड़ा बयान #shorts #viral #timesnownavbharat #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T07:12:10+00:00

दिल्ली CBI ऑफिस पहुंचे TVK चीफ विजय ! #actorvijay #vijay #tvk #cbi #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T07:12:29+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers