Responsive Scrollable Menu

समोसा से आलू गायब! पटना के मैकेनिकल इंजीनियर ने लगाया गजब का दिमाग, अब समोसे खरीदने के लिए लगती है लाइन

समोसा आमतौर पर आलू से जुड़ा होता है. लेकिन पटना के मैकेनिकल इंजीनियर रवि ने इस परंपरा को बदल दिया. राजधानी के रूपसपुर में उन्होंने ‘समोसा किंग’ नाम से ऐसा आउटलेट शुरू किया, जहां आलू के अलावा करीब 40 तरह के अनोखे फ्लेवर वाले समोसे मिलते हैं. चीज कॉर्न, मलाई पनीर, पिज्जा, मंचूरियन और चॉकलेट समोसा यहां खास पसंद किए जाते हैं. रवि ने 2018 में इंजीनियरिंग पूरी कर नौकरी की, लेकिन लॉकडाउन में पटना लौटकर ठेले से समोसा बेचने की शुरुआत की. लोगों को स्वाद पसंद आया और धीरे-धीरे ग्राहक बढ़ते गए. मेहनत रंग लाई और ठेले से आउटलेट तक का सफर तय हुआ. आज रोज 300–400 ग्राहक दुकान पर पहुंचते हैं और ऑनलाइन भी बड़ी संख्या में ऑर्डर आते हैं. अब रवि बिहार के हर जिले में ‘समोसा किंग’ की फ्रैंचाइजी खोलने की तैयारी में हैं.

Continue reading on the app

Karachi Mall Fire: गुल प्लाजा में लगी भीषण आग पर 24 घंटे बाद पाया गया काबू

कराची में दमकलकर्मी ऐतिहासिक डाउनटाउन इलाके में स्थित एक शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग के बाद लापता हुए 65 से अधिक लोगों की तलाश कर रहे हैं। इस आग में छह लोगों की मौत हो गई और इमारत का कुछ हिस्सा मलबे में तब्दील हो गया। वीडियो में इमारत से उठती लपटें दिखाई दे रही थीं, जबकि दमकलकर्मी शनिवार रात को शुरू हुई इस आग को घनी आबादी वाले व्यावसायिक क्षेत्र में फैलने से रोकने के लिए पूरी रात संघर्ष करते रहे। 24 घंटे से अधिक समय तक आग पर काबू पाने के बाद, दमकलकर्मियों ने लगभग ढह चुकी इमारत के भाप निकलते मलबे को ठंडा करना शुरू किया। दमकलकर्मियों ने पाकिस्तान के स्थानीय टेलीविजन स्टेशन जियो न्यूज को बताया कि 1,200 से अधिक दुकानों वाले मॉल में वेंटिलेशन की कमी के कारण इमारत धुएं से भर गई और बचाव कार्य में देरी हुई।

इसे भी पढ़ें: Iran के लिए ट्रंप ने ऐसा क्या प्लान बनाया, UAE के राष्ट्रपति ने मोदी से मिलने के लिए अपना प्लेन भारत घुमाया, क्या बड़ा होने वाला है?

प्रांतीय मंत्रिमंडल के वरिष्ठ मंत्री शरजील इनाम मेमन ने कहा कि इस घटना में जिन लोगों की जान गई है और जो घायल हुए हैं वे सभी दम घुटने के शिकार हुए हैं। ओधो ने पत्रकारों को बताया कि मॉल में लगभग 1,200 दुकानें थीं जिनमें ज्वलनशील वस्तुएं थीं तथा तहखाने और मेज़ानाइन समेत सभी मंजिलों पर आग लगने से वे सभी दुकानें नष्ट हो गईं। बचाव सेवा रेस्क्यू 1122 के प्रवक्ता हसनुल हसीब खान ने बताया कि छह लोगों की मौत हो गई और इमारत से बाहर निकाले गए लगभग 20 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। बचाव अभियान के दौरान स्नोर्कल सीढ़ी से गिरने से एक दमकलकर्मी की जान चली गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए।

इसे भी पढ़ें: Prime Minister Sharif को ट्रंप ने गाजा के लिए 'Board of Peace' में शामिल होने का निमंत्रण दिया: Pakistan

रेस्क्यू 1122 के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) आबिद जलाल ने रविवार शाम मीडिया को बताया कि आग पर 75 प्रतिशत तक काबू पा लिया गया है, लेकिन अब भी बहुत काम बाकी है। उन्होंने कहा कि इमारत बहुत जर्जर थी और उसका पिछला हिस्सा पहले ही ढह चुका है और सामने का हिस्सा भी ढह सकता है। इसलिए हमारी सबसे बड़ी चिंता यह है कि आग पूरी तरह बुझने तक हम लापता लोगों की तलाश के लिए बचाव दल नहीं भेज सकते। उन्होंने कहा कि अग्निशमन कर्मियों समेत 12 लोग आग बुझाने में लगे हैं तथा दमकल की 22 गाड़ियों की मदद ली जा रही है। खान ने कहा जैसे ही प्रशीतन का काम शुरू होगा, हम आगे बचाव अभियान शुरू करेंगे, लेकिन इमारत की बनावट बहुत जटिल है क्योंकि इसमें तहखाना और मेजेनाइन फ्लोर के साथ सैकड़ों दुकानें एवं स्टोर हैं। 

इसे भी पढ़ें: Trump के इशारे पर पाकिस्तान ने ईरान में भड़काई हिंसा? भयंकर बदला लेंगे खामनेई

गुल प्लाजा का निर्माण 80 के दशक के में हुआ था और यह सभी वर्गों के लोगों के लिए एक लोकप्रिय गंतव्य था क्योंकि इसमें किफायती क्रॉकरी, सजावट का सामान, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़े, महिलाओं के सौंदर्य प्रसाधन, इत्र और अन्य उत्पादों की सैकड़ों दुकानें थीं। न्यूज इंटरनेशनल पोर्टल ने दमकलकर्मियों के हवाले से कहा कि मॉल में हवादार ढांचों की कमी और खिड़कियों के बंद होने के कारण इमारत के अंदर धुआं भर गया है, जिससे बचाव कार्य में बाधा आ रही है। यह मॉल लगभग 1.75 एकड़ में यानी लगभग एक फुटबॉल मैदान के बराबर क्षेत्र में फैला हुआ है। आग के कारण इस इमारत को बहुत अधिक क्षति पहुंची है। प्लाजा के दुकानदारों के संघ के प्रमुख अब्दुल कादिर ने व्यापारियों को हुए नुकसान को लाखों रुपये में बताया। न्यूज इंटरनेशनल के अनुसार, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने रविवार को इस घटना पर दुख व्यक्त किया और कहा कि लोगों की जान बचाने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाने चाहिए। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

Continue reading on the app

  Sports

किसी अप्सरा से कम नहीं ग्लेन फिलिप्स की वाइफ, बर्फीली वादियों में किया था प्रप्रोज, कमाल की है लव स्टोरी

Glenn Phillips love story: न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स ने केट विक्टोरिया को लंबे समय तक डेट किया, जिसके बाद 2023 में जीवनभर का साथ निभाने के लिए शादी कर ली. शादी से एक साल पहले फिलिप्स ने केट को बर्फीली वादियों में ले जाकर रोमांटिक अंदाज में घुटने पर बैठकर प्रपोज किया था और केट ने हां कहकर अपने प्यार को नई दिशा दी. Mon, 19 Jan 2026 16:40:21 +0530

  Videos
See all

Mumbai में Muslim महिला ने बालकनी पर फहराया सऊदी झंडा, हिंदुओं के आक्रोश के बाद हटा झंडा #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T11:04:40+00:00

News Ki Pathshala | Sushant Sinha| भारत की घातक मिसाइल देख Pak दंग! #brahmos #pinaka #pralaymissile #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T11:02:57+00:00

Varanasi News: वाराणसी के दालमंडी इलाके की ध्वस्तीकरण जारी! | UP News | Action In Dalmandi | CM Yogi #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T11:01:49+00:00

Bollywood News: Mumbai के Juhu में बोल्ड लुक में दिखीं Actress Sakshi Malik #aajtak #bollywoodnews #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T11:02:51+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers