ऑस्ट्रेलियन ओपन:गॉफ, मेदवेदेव और अल्कराज दूसरे राउंड में पहुंचे, वीनस विलियम्स सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बनीं
अमेरिका की स्टार टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ, डेनियल मेदवेदेव और वर्ल्ड नंबर-1 कार्लोस अल्कराज ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 में शानदार शुरुआत की है। वहीं, वीनस विलियम्स वुमेंस सिंगल्स का मैच खेलने वाली सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गई। गॉफ ने उज्बेकिस्तान की कामिला राखिमोवा को हराया तीसरी सीड गॉफ ने रॉड लेवर एरीना में खेले गए पहले राउंड के मुकाबले में उज्बेकिस्तान की कामिला राखिमोवा को सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से हराकर दूसरे राउंड में जगह बना ली। मैच के बाद गॉफ ने पहले दौर के दबाव को लेकर कहा,'मैं पहले भी ग्रैंड स्लैम के पहले दौर में हार चुकी हूं, इसलिए अब खुद पर ज्यादा दबाव नहीं डालती। इस समय मेरा लक्ष्य सिर्फ टूर्नामेंट जीतना है। अगर मैं पहले दौर में हारूं या फाइनल में, तब भी मैं खुद से संतुष्ट रहूंगी।' डेनियल मेदवेदेव ने नीदरलैंड के खिलाड़ी को हराया डेनियल मेदवेदेव ने भी सोमवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन के खेले गए मुकाबले में नीदलैंड के जेस्पर डी जोंग को 7-5, 6-2, और 7-6 से हराकर दूसरे राउंड में पहुंच गए हैं। कार्लोस अल्काराज ने वॉल्टन को हराया दुनिया के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्कराज ने अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए पहले राउंड में ऑस्ट्रेलिया के एडम वॉल्टन को 6-3, 7-6, 6-2 से शिकस्त दी। यह मुकाबला रविवार को मेलबर्न के प्रतिष्ठित रॉड लेवर एरिना में खेला गया। उन्होंने पहला सेट 6-3 से अपने नाम किया। दूसरे सेट में हालांकि वॉल्टन ने कड़ी टक्कर दी, जिससे सेट टाई-ब्रेक तक पहुंचा, लेकिन अहम मौकों पर अल्कराज ने धैर्य और आक्रामकता का संतुलन बनाए रखा और टाई-ब्रेक में नौ में से सात अंक जीतकर दो सेट की बढ़त हासिल कर ली। वहीं, तीसरा सेट वह आसानी से 6-2 से जीत गए। 45 साल की उम्र में वीनस विलियम्स ने सिंगल्स खेला ऑस्ट्रेलियन ओपन में अमेरिका की वीनस विलियम्स ने इतिहास रचा है। वह 45 साल की उम्र में विमेंस सिंगल्स का मैच खेलने वाली सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गई। उन्हें तीन सेट तक चले मैच में ओल्गा डैनलोविच से 7-6 (5), 3-6, 4-6 से हार का सामना करना पड़ा। वीनस तीसरे सेट में एक समय 4-0 से आगे थी लेकिन इसके बाद डैनलोविच ने गजब की वापसी की। वीनस ने सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बनने के रिकॉर्ड के मामले में जापान की किमिको दाते को पीछे छोड़ा। उन्होंने 44 साल की उम्र में मुकाबला खेला था। __________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... कोहली के नंबर-3 पर हाईएस्ट रन:न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाए; कीवियों की भारत में पहली वनडे सीरीज जीत न्यूजीलैंड ने भारत में इतिहास रचते हुए पहली बार वनडे सीरीज अपने नाम कर ली। इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे में कीवी टीम ने भारत को 41 रन से हराया। इसके साथ ही यह भारत की इस मैदान पर पहली वनडे हार भी रही। पूरी खबर
अलीगढ़ में क्रिकेटर रिंकू सिंह के खिलाफ शिकायत:करणी सेना बोलीं- ये जिहादी मानसिकता, भगवानों को चश्मा लगाकर गाड़ी चलाते दिखाया
भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह एक नए विवाद में घिर गए हैं। अलीगढ़ में करणी सेना ने उनके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि रिंकू सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसमें हिंदू देवताओं को AI के जरिए आधुनिक अवतार में दिखाया गया है। वीडियो में भगवान शिव, हनुमान, विष्णु और गणेश को काला चश्मा पहने, थार गाड़ी चलाते और अंग्रेजी गानों के बैकग्राउंड में स्वैग दिखाया गया है। इसी वीडियो में रिंकू सिंह को क्रिकेट मैदान पर छक्के मारते हुए दिखाया गया है और सवाल पूछा गया है- तुम्हें सफलता किसने दिलाई? इसके जवाब में हिंदू देवताओं के इन एआई अवतारों को दिखाया गया है। वीडियो वायरल होते के बाद करणी सेना के जिलाध्यक्ष सुमित तोमर ने कार्यकर्ताओं के साथ रविवार को सासनी गेट थाने पहुंचकर रिंकू सिंह के खिलाफ तहरीर दी। उन्होंने कहा- रिंकू सिंह ने शाहरुख खान की तरह ही अपनी ‘जिहादी’ मानसिकता दिखाई है। देखिए 2 तस्वीरें.... अब पढ़िए वीडियो में क्या कहा गया? भगवान हनुमान जी चला रहे हैं कार 16 जनवरी को रिंकू सिंह ने अपने सोशल मीडिया 'X' पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में रिंकू सिंह चौके छक्के मार रहे हैं। इसके बाद कैप्शन में लिखा है- तुम्हें क्रिकेटर किसने बनाया। इसके बाद आगे आता है- इन्होंने। कार में भगवान शिव, गणेशजी और विष्णुजी को काला चश्मा लगाए बैठे है। इस कार को हनुमान जी चला रहे हैं और सभी भगवान शिव, गणेशजी और विष्णुजी चश्मे लगाए हुए पीछे बैठे हैं। वहीं बैकग्राउंड में अंग्रेजी गाना बज रहा है। करनी सेना के जिलाध्यक्ष बोले- यह सनातन धर्म का अपमान है करणी सेना के जिलाध्यक्ष सुमित तोमर ने कहा- रिंकू सिंह शाहरुख खान की टीम (KKR) के सदस्य हैं। शाहरुख खान की तरह ही रिंकू सिंह ने अपनी ‘जिहादी’ मानसिकता दिखाई है। हमारे देवी-देवताओं को काला चश्मा पहनाकर थार में घुमाना और अंग्रेजी गानों पर दिखाना हमारी आस्था के साथ खिलवाड़ है। करणी सेना इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। साथ ही रिंकू सिंह हाथ जोड़कर सनातन धर्म से सार्वजनिक माफी मांगें। प्रशासन रिंकू सिंह के खिलाफ तुरंत FIR दर्ज करें। यदि कार्रवाई नहीं हुई, तो संगठन सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेगा। थाना प्रभारी बोले- वीडियो की सत्यता की होगी जांच इस संबंध में सासनी गेट थाना प्रभारी ने कहा- करणी सेना ने तहरीर दे दी है। इस मामले की जांच की जाएगी। वीडियो की सत्यता और पोस्ट करने वाले की पड़ताल के बाद ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ---------------- ये भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड की लाश के साथ 2 दिन सोया रिटायर्ड रेलकर्मी:झांसी में कुल्हाड़ी से टुकड़े किए, एक-एक कर जलाया, 3-3 इंच की हड्डी मिली मेरी दो पत्नियां पहले से हैं। गर्लफ्रेंड प्रीति तीसरी बीवी की तरह थी। बहुत प्यार करता था। मगर वो किसी और से बात करती थी। उससे मिलने भी जाती थी। मुझसे पैसे मांगती थी, न देने पर धमकाती थी। तंग आकर मर्डर का प्लान किया। 8 जनवरी को प्रीति को घर ले गया। सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। दो दिन तक लाश के साथ सोया और फिर कुल्हाड़ी से शव के टुकड़े किए। एक-एक कर सभी टुकड़ों को जला दिया। 17 जनवरी को राख ठिकाने लगाने निकला तो भेद खुल गया।' झांसी में ये चौंकाने वाला कबूलनामा रिटायर्ड रेलकर्मी राम सिंह परिहार उर्फ बृजभान (64) का है। पढ़िए पूरी खबर...
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 




















