Responsive Scrollable Menu

Gupt Navratri 2026: आज से गुप्त नवरात्रि शुरू, जानें घटस्थापना का सबसे Auspicious मुहूर्त और महत्व

हर कोई शारदीय नवरात्रि और चैत्र नवरात्रि के बारे में जानता है, लेकिन गुप्त नवरात्रों के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। माघ और आषाढ़ महीने में मनाए जाने वाली नवरात्रि को गुप्त नवरात्रि कहा जाता है। आज यानी की 19 जनवरी 2026 से माघ गुप्त नवरात्रि की शुरूआत हो गई है। इस नवरात्रि में भी मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है। लेकिन इस नवरात्रि यह पूजा गुप्त तरीके से की जाती है। हिंदू धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक गुप्त नवरात्रि का व्रत करने से जातक के जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं। तो आइए जानते हैं माघ गुप्त नवरात्रि कब से कब तक है।

माघ नवरात्रि 2026

बता दें कि 19 जनवरी से 28 जनवरी 2026 तक माघ गुप्त नवरात्रि मनाई जाएगी। 26 जनवरी को गुप्त नवरात्रि की अष्टमी है और 27 जनवरी को नवमी है। वहीं 28 जनवरी को नवरात्रि व्रत का पारण किया जाएगा।

घटस्थापना मुहूर्त

माघ गुप्त नवरात्रि घटस्थापना का शुभ मुहूर्त 19 जनवरी की सुबह 07:14 मिनट से लेकर 10:46 मिनट तक रहेगा। वहीं अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:11 मिनट से लेकर 12:53 मिनट तक रहेगा। वहीं प्रतिपदा तिथि 19 जनवरी की सुबह 01:21 मिनट से शुरू हुई है, जोकि अगले दिन यानी की 20 जनवरी की 02:14 मिनट तक रहेगी।

पूजन विधि

माघ गुप्त नवरात्रि के दौरान रोजाना सुबद जल्दी उठकर स्नान आदि करके साफ कपड़े पहनें। फिर नवरात्रि के पहले दिन माता की चौकी सजाएं। अब माता रानी के समक्ष कलश की स्थापना करें। फिर मां को चुनरी, श्रृंगार और अन्य पूजन सामग्री अर्पित करें। इस दौरान माता रानी के मंत्रों का जाप करें। दुर्गा चालीसा और दुर्गा सप्तशती का पाठ करना चाहिए। रोजाना सुबह-शाम मां की आरती करें और उनको भोग अर्पित करें। अगर आप इस दौरान व्रत कर रहे हैं, तो आप फलाहार खा सकते हैं।

किन स्वरूपों की होती है पूजा

माघ के गुप्त नवरात्रि में मां दुर्गा की 10 महाविद्याओं मां काली, त्रिपुर सुंदरी, तारा देवी, छिन्नमस्ता, भुवनेश्वरी माता, त्रिपुर भैरवी, बगलामुखी, मां धूम्रवती माता, कमला देवी और मांती देवी की आराधना की जाती है।

Continue reading on the app

Gupt Navratri 2026: आज से शुरू हुआ साल का पहला माघ गुप्त नवरात्र, नोट कर लें घटस्थापना का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व

Gupt Navratri 2026: हिंदू धर्म में मां दुर्गा का विशेष महत्व होता है जिनमें नवरात्र को आध्यात्मिक और धार्मिक नजर से बहुत पवित्र माना जाता है. नवरात्र का मुख्य उद्देश्य मां दुर्गा के 9 अलग-अलग रूपों की पूजा करना होता है. नवरात्र साल में 4 बार आती है पहला आषाढ़ गुप्त नवरात्र, माघ गुप्त नवरात्र, चैत्र नवरात्र और शारदीय नवरात्र. नवरात्र का त्योहार 9 दिनों और 9 रातों तक चलता है जिसमें मां दुर्गा की विधि-विधान के साथ पूजा की जाती है. माघ महीने में पड़ने वाली नवरात्र को माघ गुप्त नवरात्र कहा जाता है. इस साल गुप्त नवरात्र की शुरुआत आज यानी 19 जनवरी 2026 से हो चुकी है. चलिए आपको बताते हैं आज घटस्थापना का शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और महत्व के बारे में. 

गुप्त नवरात्र 2026 घटस्थापना शुभ मुहूर्त

आज 19 जनवरी 2026 को गुप्त नवरात्र की तिथि रात 01 बजकर 21 मिनट पर शुरू हो चुकी है और इसका समापन कल यानी 20 जनवरी रात 02 बजकर 14 मिनट पर होगा. बात करें घटस्थापना के शुभ मुहूर्त की तो सुबह 07 बजकर 14 मिनट से शुरू हो चुका है तो कि सुबह 10 बजकर 46 मिनट तक रहेगा. इसके अलावा अगर कोई किसी कारण से घटस्थापना न कर  पाए तो उनके लिए अभिजीत मुहूर्त भी हैं जिसका मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 11 मिनट से शुरू होकर 12 बजकर 53 मिनट तक रहेगा. 

गुप्त नवरात्र 2026 पूजन विधि 

अगर आप गुप्त नवरात्र का व्रत कर रहे हैं तो सबसे पहले सुबह उठकर स्नान करें उसके बाद साफ-सुथरे कपड़े पहने. पूजा स्थल को साफ रखे और वहां लाल या पीले रंग का कपड़ा बिछाएं. इसके बाद मां दुर्गा का कोई भी मूर्ति स्थापित करें और उसके सामने कलश स्थापना करें. कलश में जल भरकर उसमें आम के पत्ते रखें और उसके ऊपर नारियल रखें. मान्यता है कि कलश को मां दुर्गा का प्रतीक माना जाता है. इसके बाद गणेश जी का स्मरण करें और  पूजा का संकल्प लें. फिर मां दुर्गा को अक्षत, फूल, रोली, चुनरी और भोग अर्पित करें. घी का दीपक जलाएं और धूप दिखाएं. गुप्त नवरात्रि में विशेष रूप से मंत्र जप, साधना और ध्यान का महत्व होता है. पूजा के अंत में मां दुर्गा की आरती करें. 

गुप्त नवरात्र 2026 का महत्व 

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, गुप्त नवरात्र बहुत विषेश व्रत माना जाता है. इन 9 दिनों का उद्देश्य मां दुर्गी की आराधना करना होता है इसलिए यह पर्व श्रद्धालुओं के लिए काफी महत्वपूर्ण है. भक्त पूरे 9 दिन और 9 रात मां दुर्गा की उपासना करते हैं. गुप्त नवरात्र में मां दुर्गा की पूजा गुप्त तरीके से की जाती है और इस समय का संबंध तंत्र विद्या से माना जाता है. इस दौरान साधक औऱ तांत्रिक मां दुर्गा की आराधना कर उनसे कृपा प्राप्त करते हैं. 

यह भी पढ़ें: Gupt Navratri 2026: कल से शुरु होने जा रही है साल की पहली गुप्त नवरात्रि, इन चमत्कारी मंत्र का करें जाप, मां दुर्गा होंगी प्रसन्न

Continue reading on the app

  Sports

गौतम गंभीर के तीन फरमान... कराह रहा हिंदुस्तान, टीम इंडिया को बर्बाद करके छोड़ेगी हेड कोच की मनमानी

IND vs NZ Series: टीम इंडिया खराब खेलने की वजह से नहीं बल्कि खराब सिलेक्शन की वजह से मैच हार रही है. अब मामला सिर्फ मैच तक ही सीमित नहीं रह गया, बल्कि खामियाजा सीरीज गंवाकर चुकाना पड़ रहा है. सिर्फ खेल और प्लानिंग ही नहीं बल्कि खराब कोच सिलेक्शन भी टीम की सेहत पर भारी पड़ती नजर आ रही है. Mon, 19 Jan 2026 14:57:51 +0530

  Videos
See all

Kuldeep Sengar Breaking News: 3 बजते ही कुलदीप सेंगर को बड़ा झटका | Delhi High Court | Latest #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T09:30:29+00:00

BJP मुख्यालय पहुंचे JP Nadda #bjp #aajtak #shorts #hindinews #delhi #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T09:30:28+00:00

वो तोड़ेंगे मंदिर मूर्तियां हम निभाएंगे भाईचारा ? Bangladesh Elections l Aurangzeb l Vote Jihad #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T09:38:14+00:00

Mumbai Mayor Election Live Updates : मुंबई मेयर को लेकर चौंकाने वाली खबर ! |BMC Election Result 2026 #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T09:35:15+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers