Responsive Scrollable Menu

शर्मिला टैगोर का 53 साल पुराना गाना, सुनते ही प्रेमी थाम लेते थे प्रेमिका का हाथ, किशोर कुमार की आवाज में हुआ अमर

बॉलीवुड के कई ऐसे पुराने गाने हैं, जो अमर हो चुके हैं. इन गानों को सालों बाद भी लोग भूल नहीं पाए हैं. खासतौर पर शशि कपूर की फिल्मों के गाने तो लोगों के जहन में बस जाते थे. साल 1973 में आई फिल्म 'आ गले लग जा' का एक गाना भी लोगों ने काफी पसंद किया था. इस गाने में शशि कपूर तो शर्मिला टेगौर के पीछे ही पड़ गए थे. वो गाना है, फिल्म ‘आ गले लग जा’ का सुपरहिट गाना ‘वादा करो नहीं छोड़ूंगी तुम मेरा साथ’ यह गाना आज भी सच्चे प्यार, भरोसे और साथ निभाने के वादे का सबसे खूबसूरत उदाहरण माना जाता है.साल 1973 में रिलीज हुई इस फिल्म में शशि कपूर और शर्मिला टैगोर की जोड़ी ने धमाल मचा दिया था. इस गाने ने उस दौर के प्रेमियों का दिल जीत लिया था. गाने के बोल इतने सादे और दिल को छू लेने वाले हैं कि सुनते ही किसी अपने का हाथ थाम लेने का मन करता है. इस गाने को आवाज दी थी लता मंगेशकर और किशोर कुमार ने, जिनकी जादुई गायकी ने इस रोमांटिक गीत को अमर बना दिया. संगीतआर. डी. बर्मन का है. फिल्म में यह गाना शशि कपूर और शर्मिला टैगोर के प्यार की गहराई को दिखाता है, जहां दोनों एक-दूसरे से जिंदगी भर साथ निभाने का वादा करते नजर आते हैं. यही वजह है कि यह गीत आज भी शादी, एनिवर्सरी और खास मौकों पर लोगों की पहली पसंद बना हुआ है.

Continue reading on the app

बॉलीवुड का 15 मिनट लंबा गाना, दो हिस्सों में करना पड़ा था रिलीज, सोनू निगम की आवाज रग-रग में भर देती है देशभक्ति

बॉलीवुड में कई कालजयी गीत है जो रग-रग में देशभक्ति भर देते हैं. इन गानों की गूंज से रगों में जोश भर जाता है. ये गीत सरहद पर रक्षा कर रहे देश के जवानों को दिल से सलाम करते हैं. 15 मिनट लंबा गाना, फिल्म ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ का टाइटल ट्रैक ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ देशभक्ति की इसी भावना से भरा हुआ है. 22 साल पहले साल 2004 में जब ये फिल्म आई थी तो ये गाना हर स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर गूंजता ही गूंजता है. ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ बॉलीवुड का सबसे लंबा गाना है. 15 मिनट के इस गाने को दो हिस्सों में रिलीज किया गया था. इसके दोनों हिस्से फिल्म की कहानी को अलग-अलग तरीके से आगे बढ़ाते हैं. इस गीत को अल्का याग्निक, सोनू निगम, उदिता नारायण, कैलाश खेर ने आवाज दी थी. ये गाना के देश के जवानों को सलाम करने के साथ ही उनके पीछे खड़े परिवार की भावनाओं को भी बखूबी शब्दों में बयां करता है.

Continue reading on the app

  Sports

क्या T20 World Cup में खेलेंगे Cummins, Hazlewood और Tim David? मुख्य चयनकर्ता ने दी बड़ी जानकारी

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने अगले महीने से शुरू होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले तेज गेंदबाज पैट कमिंस और जोश हेज़लवुड तथा बल्लेबाज टिम डेविड की स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए विश्वास जताया कि डेविड पहले ही मैच से प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे और हेज़लवुड भी टूर्नामेंट के पहले मैच में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि कमिंस इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में नहीं खेलेंगे।
 

इसे भी पढ़ें: T20 World Cup: England टीम की टेंशन खत्म, आदिल राशिद और रेहान अहमद को मिला India का वीजा


कमिंस, जो एडिलेड में खेले गए तीसरे एशेज टेस्ट के दौरान पीठ की चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे थे और सीरीज जीतने वाले मैच में छह विकेट लिए थे, पांच एशेज टेस्ट में से चार में नहीं खेले। उन्होंने टी20 विश्व कप के लिए अपनी फिटनेस बनाए रखने के लिए सीरीज के अंतिम मैचों में न खेलने का विकल्प चुना, हालांकि एडिलेड में वह बेहतरीन फॉर्म में दिखे थे। हेज़लवुड नवंबर में शेफ़ील्ड शील्ड के दौरान अपनी दाहिनी हैमस्ट्रिंग में चोट लगने के कारण पूरी श्रृंखला से बाहर रहे, जबकि डेविड की हैमस्ट्रिंग में खिंचाव, जो कि सबसे हालिया चोट की चिंता है, ने होबार्ट हरिकेंस के साथ उनके बिग बैश लीग (बीबीएल) कार्यकाल को छोटा कर दिया।

ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, श्रीलंका, ओमान और जिम्बाब्वे के साथ ग्रुप बी में है, जो प्रतियोगिता के सबसे रोमांचक ग्रुपों में से एक है। ऑस्ट्रेलिया 11 फरवरी को कोलंबो में आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगा, जिसके बाद 13 फरवरी को जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबला होगा, जिसमें कमिंस के खेलने की संभावना है। विश्व कप से पहले पाकिस्तान दौरे के लिए चुनी गई 17 सदस्यीय टीम में इस स्टार तिकड़ी को शामिल नहीं किया गया था, जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम को कुछ मूल्यवान खेल अनुभव मिलेगा। डेविड, आराम कर रहे नाथन एलिस और ग्लेन मैक्सवेल के साथ, 11 फरवरी को अभियान के पहले मैच से पहले टीम में शामिल होंगे। 
 

इसे भी पढ़ें: Dhoni से Rohit तक, सबके दौर में चला Virat Kohli का बल्ला, Irfan Pathan ने गिनाईं खूबियां


एलिस और मैक्सवेल, जो क्रमशः होबार्ट हरिकेंस और मेलबर्न स्टार्स, बिग बैश लीग (बीबीएल) की अंतिम चार टीमों में शामिल थे, के लिए आने वाले कुछ दिन काफी व्यस्त रहने वाले हैं, क्योंकि दोनों बुधवार को नॉकआउट मैच में आमने-सामने होंगे, और जीतने वाली टीम शुक्रवार को फिर से खेलेगी।
Mon, 19 Jan 2026 18:12:22 +0530

  Videos
See all

Prime At Four: TMC की गुंडागर्दी..BJP नेता की गाड़ी तोड़ी ! | SIR Controversy | West Bengal Chaos #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T12:39:08+00:00

BMC New Mayor Live Updates: BMC मेयर पर घमासान! | BMC Election Results | Shinde | Devendra Fadnavis #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T12:39:39+00:00

World News Live : ट्रंप का बड़ा ऐलान, खून के आंसू रोएगा ईरान ! Iran | Geopolitics | USA | #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T12:37:41+00:00

China hits growth goal after exports defy US tariffs | BBC News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T12:45:10+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers