लता मंगेशकर का 5:32 मिनट का वो एवरग्रीन गाना, पति-पत्नी गाते हैं प्यार जताने के लिए, लेते हैं सात जन्मों का वादा
बॉलीवुड सॉन्ग भारतीय जीवन-संस्कृति का अहम हिस्सा हैं. दैनिक जीवन में पति-पत्नी के बीच नोकझोक भी चलती रहती है. ऐसे में पति-पत्नी एकदूसरे को मनाने के लिए या फिर प्यार जताने के लिए बॉलीवुड के एवरग्रीन सॉन्ग का सहारा लेते हैं. 1981 में रति अग्निहोत्री-कमल हासन की एक फिल्म 'एक दूजे के लिए' आई थी. फिल्म का म्यूजिक लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने तैयार किया था. इस फिल्म के गाने आज भी उतने हे लोकप्रिय हैं. फिल्म का टाइटल गाना 'हम बने तुम बने, एक दूजे के लिए' बहुत ही प्यारा सॉन्ग था. इस गाने के बोल आज भी कपल हर सुख-दुख, रूठने-मनाने में गाते हैं. गाने की चंद लाइने गाकर-सुनाकर जीवनसाथी के प्रति अपने प्यार का इजहार करते हैं, अपना प्यार जताते हैं. कई बार तो हर मुश्किल में एकदूसरे का सात जन्मों का साथ देने के लिए इस गाने का सहारा लेते हैं. इस गाने को लता मंगेशकर ने गाया है. गाना रति अग्निहोत्री और कमल हासन पर फिल्माया गया है. आज भी यह सॉन्ग उतना ही कर्णप्रिय-जवां लगता है.
प्रेमी के साथ सोई थी महिला, सरसराहट को समझा रोमांस का इशारा, अचानक हाथ में आई ऐसी चीज!
ब्रिस्बेन में एक कपल के साथ आधी रात एक खौफनाक वारदात हुई. सोते हुए कपल के बीच ढाई मीटर का अजगर आ गया. दोनों की हालत काटो तो खून नहीं जैसी हो गई थी.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News18






















