Responsive Scrollable Menu

Elon Musk vs. OpenAI: सैम ऑल्टमैन को खुली चेतावनी, मुकदमे में बड़े खुलासों के संकेत

एलन मस्क और ओपनएआई के बीच चल रहा विवाद अब खुली कानूनी जंग का रूप लेता दिख रहा है। बता दें कि टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने ओपनएआई के प्रमुख सैम ऑल्टमैन को लेकर एक तरह की सार्वजनिक चेतावनी दी है और संकेत दिए हैं कि आने वाला ट्रायल कई चौंकाने वाले खुलासे करेगा।

मौजूद जानकारी के अनुसार, एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जवाब में यह प्रतिक्रिया दी है। उस पोस्ट में दावा किया गया था कि ओपनएआई के खिलाफ चल रहे मुकदमे में मस्क के जीतने की संभावना 57 प्रतिशत है। पोस्ट में यह भी कहा गया कि हालिया कोर्ट दस्तावेज़ों में ओपनएआई के अध्यक्ष ने यह स्वीकार किया है कि वह संगठन को “फॉर-प्रॉफिट” मॉडल में बदलना चाहते थे।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एलन मस्क ने लिखा कि वह ट्रायल शुरू होने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं और डिस्कवरी प्रक्रिया तथा गवाही लोगों की सोच से कहीं ज्यादा चौंकाने वाली होगी। मस्क के इस बयान को ओपनएआई और उसके नेतृत्व के लिए सीधी चुनौती के रूप में देखा जा रहा है।

गौरतलब है कि एलन मस्क ओपनएआई के सह-संस्थापकों में शामिल रहे हैं। उनका आरोप है कि कंपनी ने अपने मूल गैर-लाभकारी उद्देश्य से भटककर व्यावसायिक रास्ता अपनाया और इस प्रक्रिया में उन्हें गुमराह किया गया। मस्क का कहना है कि ओपनएआई को मानवता के हित में एआई विकसित करने के लिए बनाया गया था, न कि मुनाफे के लिए।

वहीं इस पूरे विवाद पर ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने भी पलटवार किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर कॉल नोट्स साझा करते हुए दावा किया कि एलन मस्क तथ्यों को चुनिंदा तरीके से पेश कर रहे हैं। ऑल्टमैन के अनुसार, मस्क खुद ओपनएआई के लिए एक नया ढांचा चाहते थे और बहुमत नियंत्रण की मांग कर रहे थे, जिस पर संगठन के अन्य संस्थापकों के साथ लंबी चर्चा हुई थी।

ऑल्टमैन ने यह भी कहा कि एक बातचीत के दौरान मस्क ने मंगल ग्रह पर एक आत्मनिर्भर शहर बसाने के लिए 80 अरब डॉलर जुटाने और एजीआई पर पूर्ण नियंत्रण की इच्छा जताई थी। उन्होंने यह भी संकेत दिया था कि भविष्य में उनके बच्चे इस तकनीक को नियंत्रित कर सकते हैं। ऑल्टमैन के मुताबिक, यह संदर्भ समझना जरूरी है ताकि पूरे विवाद की पृष्ठभूमि साफ हो सके।

इस बीच, एक और अहम घटनाक्रम में एलन मस्क ने ओपनएआई और माइक्रोसॉफ्ट से करीब 134 अरब डॉलर तक के हर्जाने की मांग की है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह मांग जनवरी 2026 में अदालत में दाखिल की गई है। यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब एक संघीय न्यायाधीश ने ओपनएआई और माइक्रोसॉफ्ट की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें वे जूरी ट्रायल से बचना चाहते थे।

मस्क के वकील का कहना है कि ओपनएआई और माइक्रोसॉफ्ट ने जो कथित अनुचित लाभ कमाया है, वह मस्क के शुरुआती निवेश से कहीं अधिक है और अब वह राशि लौटाई जानी चाहिए। कुल मिलाकर, यह मामला अब केवल एआई कंपनी के ढांचे तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि भविष्य की तकनीक, नियंत्रण और नैतिकता से जुड़े बड़े सवालों को भी सामने ला रहा है, जिनका असर आने वाले समय में और गहराने की संभावना है।

Continue reading on the app

  Sports

CUET UG 2026 के जरिए मिलेगा इन Law कॉलेजों में दाखिला, LLB के लिए अच्छा विकल्प, देखें लिस्ट 

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडर ग्रेजुएट (CUET UG 2026) के लिए आवेदन प्रक्रिया फिलहाल जारी है। कक्षा 12वीं पास या 12वीं के स्टूडेंट इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। कई स्टूडेंट्स लॉ को एक बेहतरीन करियर ऑप्शन समझते हैं। इस प्रोग्राम को पूरा करने के बाद वकील और जज बनने का मौका मिलता है। स्टूडेंट्स को … Sun, 18 Jan 2026 23:38:27 GMT

  Videos
See all

Greenland Row : ग्रीनलैंड में ट्रंप से NATO की बड़ी ग़द्दारी? | Denmark | US Tariffs | N18G #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T19:30:03+00:00

ग्रेटर नोएडा में महिला सुरक्षा पर फिर सवाल, महिला से बदसलूकी #greaternoida #uttarpradesh #uppolice #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T19:15:00+00:00

Trump vs Iran: ट्रंप का बड़ा फैसला, ईरान की बढ़ी मुश्किलें! US Iran Conflict 2026 | N18G | Khamenei #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T19:30:17+00:00

धार्मिक यात्रा में हंगामा #uttarakhand #rudraprayag #viralnews #viralshorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T19:30:04+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers