एसबीआई, इन्फोसिस और आईसीआईसीआई बैंक का मार्केटकैप इस हफ्ते 75 हजार करोड़ रुपए से अधिक बढ़ा
मुंबई, 18 जनवरी (आईएएनएस)। देश की शीर्ष 10 कंपनियों में से इस हफ्ते स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई), इन्फोसिस और आईसीआईसीआई बैंक के मार्केटकैप में 75,855.43 करोड़ रुपए की बढ़त देखने को मिली है।
इसमें एसबीआई का बाजार पूंजीकरण 39,045.51 करोड़ रुपए बढ़कर 9,62,107.27 करोड़ रुपए हो गया है। इन्फोसिस का मार्केट कैप 31,014.59 करोड़ रुपए बढ़कर 7,01,889.59 करोड़ रुपए हो गया है।
आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 5,795.33 करोड़ रुपए बढ़कर 10,09,470.28 करोड़ रुपए हो गया है।
दूसरी तरफ एचडीएफसी बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, एचयूएल और एलएंडटी के मार्केटकैप में गिरावट देखने को मिली है।
लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) का बाजार पूंजीकरण 23,501.8 करोड़ रुपए घटकर 5,30,410.23 करोड़ रुपए हो गया, जबकि एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 11,615.35 करोड़ रुपए घटकर 14,32,534.91 करोड़ रुपए हो गया है।
भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 6,443.38 करोड़ रुपए घटकर 11,49,544.43 करोड़ रुपए हो गया है, बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 6,253.59 करोड़ रुपए घटकर 5,91,447.16 करोड़ रुपए हो गया, हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 3,312.93 करोड़ रुपए घटकर 5,54,421.30 करोड़ रुपए हो गया और टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 470.36 करोड़ रुपए घटकर 11,60,212.12 करोड़ रुपए हो गया है।
इस हफ्ते के अंत में एचडीएफसी बैंक देश की दूसरी सबसे मूल्यवान घरेलू कंपनी बनी रही, जिसके बाद टीसीएस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और लार्सन एंड टुब्रो का स्थान रहा।
इसके अतिरिक्त, भारतीय शेयर बाजार के लिए अगला हफ्ता काफी अहम होने वाला है। वित्त वर्ष 26 की तीसरी तिमाही के नतीजे, भारत-अमेरिका, भारत-ईयू ट्रेड डील पर अपडेट और वैश्विक आर्थिक आंकड़ों से बाजार की चाल तय होगी।
अगले हफ्ते बीएचईएल, सिएट, हैवेल्स, हिंदुस्तान जिंक, आईआरएफसी, पीएनबी, टाटा कैपिटल, एयूबैंक, डीसीएमश्रीराम, ईपैक, आईटीसीहोल्टस, एसआरएफ, टीबीजेड, विक्रम सोलर, बैंक ऑफ इंडिया, केईआई, केपीआईग्रीन, पीएनबीहाउसिंग, टाटा कम्युनिकेशन, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, बंधनबैंक, डीएलएफ, बीपीसीएल, जेएसडब्ल्यू और एमसीएक्स जैसी कंपनियों के नतीजे आएंगे।
--आईएएनएस
एबीएस/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
शरणार्थियों के अधिकारों का सम्मान करे पाकिस्तान, अफगान विस्थापितों को न करे तंग: तालिबान
काबुल, 18 जनवरी (आईएएनएस)। तालिबान ने पाकिस्तान में अफगान शरणार्थियों के साथ हो रहे दोयम दर्जे के व्यवहार पर आपत्ति जताई है। दावा किया कि अफगान प्रवासियों के खिलाफ ज्यादतियां बढ़ रही हैं जिस पर ध्यान दिया जाना चाहिए। रविवार को स्थानीय मीडिया ने इसे रिपोर्ट किया।
पझवोक अफगान न्यूज ने तालिबान के उप प्रवक्ता हमदुल्ला फितरत के एक ऑडियो मैसेज के हवाले से इसकी जानकारी दी। फितरत ने अपने संदेश में कहा, दुर्भाग्य से, पाकिस्तान में अफगान शरणार्थियों की समस्याएं बढ़ रही हैं, पाकिस्तानी अधिकारियों द्वारा गिरफ्तारी, उत्पीड़न और दुर्व्यवहार बढ़ रहा है, जिससे शरणार्थी मुश्किल में हैं।
फितरत ने संयुक्त राष्ट्र और अन्य संबंधित संगठनों से शरणार्थी सुरक्षा सिद्धांतों को बनाए रखने और उन देशों में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया जहां शरणार्थियों के अधिकारों का उल्लंघन किया जा रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि अफगान शरणार्थियों को अफगानिस्तान लौटने के लिए आर्थिक सहयोग और समर्थन की जरूरत है।
पझवोक अफगान न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पाकिस्तानी सरकार को शरणार्थियों के अधिकारों का सम्मान करने, अंतरराष्ट्रीय शरणार्थी सिद्धांतों का पालन करने और अफगान शरणार्थियों को गिरफ्तार करने और परेशान करने से रोकने के लिए मजबूर किया जाना चाहिए।
शनिवार को, संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त (यूएनएचसीआर) और अंतर्राष्ट्रीय प्रवासन संगठन (आईओएम) ने कहा कि जनवरी 2026 के पहले 10 दिनों में पाकिस्तान में अफगान नागरिकों की गिरफ्तारी और हिरासत में 18 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
रिपोर्ट के अनुसार, अधिकांश गिरफ्तारियां पिशिन, चमन और इस्लामाबाद में हुई हैं।
इससे पहले गुरुवार को, एक प्रमुख अफगान मीडिया वॉचडॉग ने पाकिस्तान में अफगान पत्रकारों की बार-बार गिरफ्तारी पर गहरी चिंता व्यक्त की और हिरासत में लिए गए तीन पत्रकारों को तुरंत रिहा करने की मांग की।
अफगानिस्तान की प्रमुख समाचार एजेंसी खामा प्रेस ने बताया कि अफगानिस्तान मीडिया सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन (एएमएसओ) ने कहा कि दो पत्रकारों को इस्लामाबाद में गिरफ्तार किया गया, जबकि एक अन्य को पेशावर में गिरफ्तार किया गया। पाकिस्तान में गिरफ्तार किए गए पत्रकारों के नाम अब्दुल रहमान मंगल, अस्मा मोहम्मदी और समीम नईमी हैं।
समूह ने इन गिरफ्तारियों को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, पत्रकारिता के सिद्धांतों और मानवाधिकारों का स्पष्ट उल्लंघन बताया। उन्होंने पाकिस्तानी पुलिस से अफगान पत्रकारों के उत्पीड़न, गिरफ्तारी और जबरन निकासी को रोकने का आग्रह किया।
एएमएसओ ने संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों से भी इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया।
पाकिस्तान ने पिछले एक साल में देशव्यापी कार्रवाई के तहत हजारों अफगान प्रवासियों को वापस भेजा है, जिसमें पत्रकार और मानवाधिकार कार्यकर्ता भी शामिल हैं। 2021 में तालिबान के सत्ता में आने के बाद स्वतंत्र मीडिया गतिविधि पर खतरों और प्रतिबंधों का सामना करने के बाद कई अफगान पत्रकार पाकिस्तान भाग गए थे।
--आईएएनएस
केआर/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News Nation





















