IND vs NZ: रोहित शर्मा ने बनाया बड़ा कीर्तिमान, घर में ऐसा करने वाले बने सिर्फ 6वें खिलाड़ी
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने भारत के सामने जीत के लिए 338 रनों का लक्ष्य रखा है. भारत को इस रन को चेज करना है तो रोहित का बल्ला चलना जरूरी होगी. वहीं मैच में उतरते ही रोहित ने बड़ा कारनामा कर दिया है.
रोहित शर्मा घर में खेल रहे हैं 100वां वनडे मैच
रोहित शर्मा घर में अपना 100 वनडे मैच खेल रहे हैं. रोहित अब घरेलू मैदान पर टीम इंडिया के लिए 100 वनडे मैच खेलने वाले सिर्फ छठें खिलाड़ी बन गए हैं. वहीं रोहित शर्मा शर्मा अपना 282वां वनडे मैच खेल रहे हैं. रोहित शर्मा घरेलू मैदानों पर 100 मैचों की 99 पारियों में खेलते हुए खबर लिखे जाने तक कुल 5070 रन बना चुके हैं. इस दौरान रोहित शर्मा ने कुल 14 शतक और 24 अर्धशतक लगाए हैं.
Stay tuned as @ImRo45 will soon turn out to bat in his 100th ODI Match in India. Can he make it special one ????????#TeamIndia #INDvNZ pic.twitter.com/mn5EdS2SP4
— BCCI (@BCCI) January 18, 2026
रोहित शर्मा का वनडे करियर
रोहित शर्मा ने साल साल 2007 में वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था. खबर लिखे जाने तक रोहित अब तक कुल 282 वनडे मैच की 273 पारियों में खेलते हुए कुल 11566 रन बनाए हैं. रोहित ने 49.00 की औसत और 92.75 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. इस दौरान रोहित के बल्ले से 33 शतक और 31 अर्धशतक निकला है. रोहित शर्मा भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. 18426 रन के साथ पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं. जबकि विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने कुल 14674 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: डेरिल मिचेल ने रचा इतिहास, भारतीय सरजमीं पर ये कारनामा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज
विश्व आर्थिक मंच की बैठक में गुजरात के उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे
गांधीनगर, 18 जनवरी (आईएएनएस)। आगामी विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) में भारत की सशक्त उपस्थिति के लिए तैयारियों के बीच उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी के नेतृत्व में गुजरात सरकार का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल पांच दिवसीय शिखर सम्मेलन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए तैयार है।
डब्ल्यूईएफ की वार्षिक बैठक 19 से 23 जनवरी तक स्विट्जरलैंड के दावोस-क्लोस्टर्स में आयोजित होने जा रही है।
डब्ल्यूईएफ के 56वें संस्करण में वैश्विक नेता, वरिष्ठ राजनयिक, उद्योग विशेषज्ञ, थिंक टैंक और सामाजिक उद्यमी जलवायु परिवर्तन सहित वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श करने और व्यावहारिक समाधान खोजने के लिए दावोस में जुटेंगे।
विश्व आर्थिक मंच 2026 में, उपमुख्यमंत्री संघवी उन्नत विनिर्माण, वस्त्र, सेमीकंडक्टर, उभरती प्रौद्योगिकी, फार्मास्यूटिकल्स, नवीकरणीय ऊर्जा, खाद्य प्रसंस्करण, रसायन, शिपिंग और लॉजिस्टिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और एयरोस्पेस सहित प्रमुख क्षेत्रों के वैश्विक नेताओं और निवेशकों के साथ 50 से अधिक उच्च स्तरीय बैठकें करेंगे।
प्रस्तावित बैठकों में एपी मोलर मेर्स्क, एंजी, ईडीएफ, जॉनसन कंट्रोल्स, सुमितोमो ग्रुप, लिंडे, सील्सक्यू, टिलमैन ग्लोबल और अन्य जैसी प्रमुख वैश्विक कंपनियां शामिल हैं।
इन बैठकों के माध्यम से, उपमुख्यमंत्री राज्य के औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने, प्रौद्योगिकी और नवाचार साझेदारी को बढ़ावा देने, वैश्विक निवेश आकर्षित करने और दीर्घकालिक अंतरराष्ट्रीय संस्थागत संबंध स्थापित करने का प्रयास करेंगे।
सरकार के एक बयान में कहा गया कि राज्य सरकार औद्योगिक विकास को गति देने, नवाचार-आधारित विकास को बढ़ावा देने, परिवर्तनकारी निवेश आकर्षित करने और एक लचीली एवं भविष्य के लिए तैयार अर्थव्यवस्था के निर्माण के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है।
बयान में आगे कहा गया है कि विश्व आर्थिक मंच 2026 में गुजरात की उपस्थिति न केवल भागीदारी है, बल्कि वैश्विक विकास की दिशा तय करने में नेतृत्व का प्रतीक भी है।
--आईएएनएस
एमएस/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation

















