विश्व आर्थिक मंच की बैठक में गुजरात के उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे
गांधीनगर, 18 जनवरी (आईएएनएस)। आगामी विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) में भारत की सशक्त उपस्थिति के लिए तैयारियों के बीच उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी के नेतृत्व में गुजरात सरकार का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल पांच दिवसीय शिखर सम्मेलन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए तैयार है।
डब्ल्यूईएफ की वार्षिक बैठक 19 से 23 जनवरी तक स्विट्जरलैंड के दावोस-क्लोस्टर्स में आयोजित होने जा रही है।
डब्ल्यूईएफ के 56वें संस्करण में वैश्विक नेता, वरिष्ठ राजनयिक, उद्योग विशेषज्ञ, थिंक टैंक और सामाजिक उद्यमी जलवायु परिवर्तन सहित वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श करने और व्यावहारिक समाधान खोजने के लिए दावोस में जुटेंगे।
विश्व आर्थिक मंच 2026 में, उपमुख्यमंत्री संघवी उन्नत विनिर्माण, वस्त्र, सेमीकंडक्टर, उभरती प्रौद्योगिकी, फार्मास्यूटिकल्स, नवीकरणीय ऊर्जा, खाद्य प्रसंस्करण, रसायन, शिपिंग और लॉजिस्टिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और एयरोस्पेस सहित प्रमुख क्षेत्रों के वैश्विक नेताओं और निवेशकों के साथ 50 से अधिक उच्च स्तरीय बैठकें करेंगे।
प्रस्तावित बैठकों में एपी मोलर मेर्स्क, एंजी, ईडीएफ, जॉनसन कंट्रोल्स, सुमितोमो ग्रुप, लिंडे, सील्सक्यू, टिलमैन ग्लोबल और अन्य जैसी प्रमुख वैश्विक कंपनियां शामिल हैं।
इन बैठकों के माध्यम से, उपमुख्यमंत्री राज्य के औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने, प्रौद्योगिकी और नवाचार साझेदारी को बढ़ावा देने, वैश्विक निवेश आकर्षित करने और दीर्घकालिक अंतरराष्ट्रीय संस्थागत संबंध स्थापित करने का प्रयास करेंगे।
सरकार के एक बयान में कहा गया कि राज्य सरकार औद्योगिक विकास को गति देने, नवाचार-आधारित विकास को बढ़ावा देने, परिवर्तनकारी निवेश आकर्षित करने और एक लचीली एवं भविष्य के लिए तैयार अर्थव्यवस्था के निर्माण के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है।
बयान में आगे कहा गया है कि विश्व आर्थिक मंच 2026 में गुजरात की उपस्थिति न केवल भागीदारी है, बल्कि वैश्विक विकास की दिशा तय करने में नेतृत्व का प्रतीक भी है।
--आईएएनएस
एमएस/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
सीएमजी का 2026 वसंत त्योहार गाला का पहला रिहर्सल आयोजित
बीजिंग, 18 जनवरी (आईएएनएस)। चाइना मीडिया ग्रुप का वर्ष 2026 वसंत त्योहार गाला का पहला रिहर्सल सुचारू रूप से संपन्न हुआ। विभिन्न कार्यक्रम, सृजनात्मक तकनीकों के प्रयोग, स्टेज डिजाइन आदि तत्वों का जुड़ाव हुआ है और पूरे गाला का प्रारंभिक नतीजा दिखाया गया है।
परिचय के अनुसार वर्ष 2026 वसंत त्योहार की प्रमुख लय खुशी और मंगल है। उसका मुख्य विषय तेजी से दौड़ता घोड़ा अबाध्य है। ध्यान रहे इस साल परंपरागत चीनी पंचांग के अनुसार अश्व वर्ष होगा। पूरा गाला जीवंत शक्ति से भरा है और इसमें फलने-फूलने के दृश्य नजर आते हैं।
यह गाला चीन की श्रेष्ठ परंपरागत संस्कृति से बुद्धिमत्ता और शक्ति जुटाने पर ध्यान देता है और विचार, कला तथा तकनीक के मिश्रण पर कायम रहता है। कई कार्यक्रमों में घोड़े की छवि झलकती है।
उल्लेखनीय बात है कि इस गाला में रोबोट फिर मंच पर उतरेंगे, जो चीन की वैज्ञानिक व तकनीकी प्रगति की नई उपलब्धि दिखाएगा।
आज से इस गाला के प्रदर्शन के 30वें दिन की उल्टी गिनती शुरू हो रही है। इस गाला के निर्देशक बारीकी से प्रत्येक कार्यक्रम के सुधार की पूरी कोशिश करेंगे ताकि चीन के परंपरागत नए साल की पूर्वबेला में दर्शकों को एक शानदार सांस्कृतिक गाला प्रस्तुत किया जाए।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News Nation













.jpg)







