भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची में एक ऐसा धमाका हुआ है जिसने 25 करोड़ पाकिस्तानियों को झकझोर कर रख दिया है जिसने लाहौर से लेकर इस्लामाबाद में खतरनाक बवाल मचा कर रख दिया है। कराची से उठा यह धुआं लोगों की यह चीख पुकार 1406 किमी दूर राजधानी इस्लामाबाद को भी हिला कर रख देने वाली है। दरअसल पाकिस्तान के बंदरगाह शहर कराची में उस वक्त हड़कंप मच गया जब शहर के व्यस्त एमए जिन्ना रोड इलाके में स्थित गुल प्लाज़ा शॉपिंग मॉल में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही मिनटों में उसने बहुमंजिला इमारत के कई हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया। दूर-दूर तक काले धुएं का घना गुब्बारा आसमान में छा गया और मॉल के अंदर मौजूद लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। हर तरफ अफरातफरी मच गई, भगदड़ मच गई।
सब चीखपुकार के कारण हैरान हो गए। चश्मदीदों के मुताबिक आग मॉल के भीतर अचानक भड़के और बेहद तेजी से फैल गई। घना धुआं इतना ज्यादा था कि लोगों को सांस लेना मुश्किल हो गया। कई लोग दुकान में फंस गए तो कई जान बचाने के लिए अपना सारा सामान वहीं छोड़कर बाहर की ओर दौड़ पड़े। इस हादसे में कम से कम तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। जबकि दर्जनों लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां कुछ की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आग लगने के बाद पूरे इलाके में दहशत और अफरातफरी का माहौल था। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची लेकिन आग पर काबू पाने में काफी वक्त लग गया।
फिलहाल आग लगने के सटीक कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस और प्रशासन का कहना है कि आग पूरी तरह बुझाने के बाद मामले की जांच शुरू की जाएगी। लेकिन यह पहली बार नहीं है। कराची समेत पाकिस्तान के कई शहरों में फायर सेफ्टी सिस्टम की भारी कमी बार-बार सामने आती रही है। नवंबर 2023 में भी कराची के एक शॉपिंग मॉल में आग लग गई थी। जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई थी और 22 लोग घायल हुए थे। बार-बार होने वाली यह घटनाएं पाकिस्तान में कमजोर इंफ्रास्ट्रक्चर, लापरवाह प्रशासन और आम जनता की लाचारी को उजागर करती है।
Continue reading on the app