"क्या ऐसे पुलिस वाले काट सकते हैं चालान? खुद बिना हेलमेट के थे 'साहब' और दूसरे वाहन पर ठोक दिया जुर्माना
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि यह दिल्ली का है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक पुलिसकर्मी बाइक पर पीछे बैठा हुआ है और बिना हेलमेट लगाए हुए किसी अन्य वाहन का चालान काट रहा है. हैरानी की बात यह है कि जिस बाइक पर पुलिसकर्मी बैठा है, उसे चलाने वाला व्यक्ति हेलमेट पहने हुए है, जबकि पीछे बैठे पुलिसकर्मी ने खुद कोई हेलमेट नहीं लगाया है.
ये कैसा चालान काटने का तरीका?
यह वीडियो कार में बैठे एक व्यक्ति द्वारा रिकॉर्ड किया गया बताया जा रहा है. वीडियो में रिकॉर्ड करने वाला शख्स टिप्पणी करता हुआ सुनाई देता है कि खुद पुलिसकर्मी बिना हेलमेट बाइक पर बैठा है और दूसरे का चालान काट रहा है. वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स पुलिस की कार्यशैली और ट्रैफिक नियमों के समान पालन को लेकर सवाल उठा रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि यह मामला Delhi Police से जुड़ा हुआ है, हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी तक इस वीडियो की पुष्टि नहीं की गई है.
पुलिस किन मामलों में काटती है ट्रैफिक चालान
मोटर व्हीकल एक्ट के तहत पुलिस कई तरह के ट्रैफिक उल्लंघनों पर चालान काटती है. इनमें बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाना, बिना सीट बेल्ट कार चलाना, रेड लाइट जंप करना, ओवरस्पीडिंग, गलत लेन में वाहन चलाना, ड्रिंक एंड ड्राइव, मोबाइल फोन पर बात करते हुए ड्राइविंग करना, बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस और बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र के वाहन चलाना शामिल है. इसके अलावा नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने और गलत तरीके से सवारी बैठाने पर भी चालान किया जाता है.
चालान नहीं भरने पर क्या हो सकता है
अगर ट्रैफिक चालान समय पर जमा नहीं किया जाता है, तो वाहन मालिक को कानूनी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. चालान न भरने की स्थिति में कोर्ट से नोटिस जारी हो सकता है. कई मामलों में जुर्माने की राशि बढ़ जाती है या ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किया जा सकता है. कुछ गंभीर मामलों में वाहन जब्त होने और अदालत में पेशी की नौबत भी आ सकती है. इन सबके बीच वायरल वीडियो के बाद यह बहस तेज हो गई है कि ट्रैफिक नियमों का पालन सिर्फ आम लोगों के लिए ही नहीं, बल्कि नियम लागू करने वालों के लिए भी उतना ही जरूरी है.
साहब खुद बिना हेलमेट के हैं, और दूसरों का चालान काट रहे हैं. pic.twitter.com/psNhMJYhC8
— Priya singh (@priyarajputlive) January 17, 2026
ये भी पढ़ें- बच्चों की सुरक्षा के लिए ऑस्ट्रेलिया की राह पर चला ब्रिटेन, सोशल मीडिया बैन पर चर्चा तेज
IND vs NZ: हर्षित राणा की ये गलती क्या पड़ेगी टीम इंडिया पर भारी? जिसका छोड़ा कैच उसने जड़ा शतक
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही. कीवी टीम ने 5 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने पारी संभाला और दोनों ने शतक जड़ दिया है. हर्षित राणा से एक गलती नहीं हुई होती तो, फिलिप्स शतक नहीं लगा पाते.
हर्षित राणा ने छोड़ा ग्लेन फिलिप्स का कैच
न्यूजीलैंड ने 58 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद न्यूजीलैंड की पारी को डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स पारी को संभाल रहे थे. न्यूजीलैंड की पारी का 26वां ओवर नीतीश कुमार रेड्डी डाल रहे थे. इस ओवर की पांचवी गेंद को फिलिप्स ने पुल शॉट खेलनी की कोशिश की, लेकिन बॉल हवा में डिप स्क्वायर लेग की ओर गई. वहां फील्डिंग कर रहे हर्षित राणा ने दौड़ लगाने में थोड़ी देर की और फिर ड्राइव लगाकर कैच पकड़ने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो सके. उस दौरान ग्लेन फिलिप्स सिर्फ 18 रन बनाकर खेल रहे थे.
ग्लेन फिलिप्स ने लगाए शतक
हर्षित राणा उस कैच को पकड़ लेते तो ग्लेन फिलिप्स शतक नहीं लगा पाते और न्यूजीलैंड की टीम बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब नहीं होती. ग्लेन फिलिप्स ने 88 गेंदों पर 108 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 3 छक्के लगाए. उन्हें अर्शदीप सिंह ने पवेलियन भेजा.
— Drizzyat12Kennyat8 (@45kennyat7PM) January 18, 2026
न्यूजीलैंड की शुरुआत रही थी खराब
न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे सिर्फ 5 रन बनाकर हर्षित राणा का शिकार बने. वहीं हेनरी निकोल्स को अर्शदीप सिंह ने चलता किया. निकोल्स खाता भी नहीं खोल पाए. फिर विल यंग और डेरिल मिचेल ने कीवी टीम की पारी को संभाला स्कोर को 50 के पार पहुंचाया. हालांकि फिर 58 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड को तीसरा झटका लगा. विल यंग को हर्षित ने चलता किया. विल यंग 41 गेंद पर 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद चौथे विकेट के लिए 219 रनों की साझेदारी हुई.
Fabulous start this from #TeamIndia ????
— BCCI (@BCCI) January 18, 2026
Arshdeep Singh and Harshit Rana have dismissed both the New Zealand openers ????
Updates ▶️ https://t.co/KR2ertVmpx#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/fyKf3g0qCO
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: डेरिल मिचेल ने रचा इतिहास, भारतीय सरजमीं पर ये कारनामा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation


















