IND vs NZ: हर्षित राणा की ये गलती क्या पड़ेगी टीम इंडिया पर भारी? जिसका छोड़ा कैच उसने जड़ा शतक
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही. कीवी टीम ने 5 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने पारी संभाला और दोनों ने शतक जड़ दिया है. हर्षित राणा से एक गलती नहीं हुई होती तो, फिलिप्स शतक नहीं लगा पाते.
हर्षित राणा ने छोड़ा ग्लेन फिलिप्स का कैच
न्यूजीलैंड ने 58 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद न्यूजीलैंड की पारी को डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स पारी को संभाल रहे थे. न्यूजीलैंड की पारी का 26वां ओवर नीतीश कुमार रेड्डी डाल रहे थे. इस ओवर की पांचवी गेंद को फिलिप्स ने पुल शॉट खेलनी की कोशिश की, लेकिन बॉल हवा में डिप स्क्वायर लेग की ओर गई. वहां फील्डिंग कर रहे हर्षित राणा ने दौड़ लगाने में थोड़ी देर की और फिर ड्राइव लगाकर कैच पकड़ने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो सके. उस दौरान ग्लेन फिलिप्स सिर्फ 18 रन बनाकर खेल रहे थे.
ग्लेन फिलिप्स ने लगाए शतक
हर्षित राणा उस कैच को पकड़ लेते तो ग्लेन फिलिप्स शतक नहीं लगा पाते और न्यूजीलैंड की टीम बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब नहीं होती. ग्लेन फिलिप्स ने 88 गेंदों पर 108 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 3 छक्के लगाए. उन्हें अर्शदीप सिंह ने पवेलियन भेजा.
— Drizzyat12Kennyat8 (@45kennyat7PM) January 18, 2026
न्यूजीलैंड की शुरुआत रही थी खराब
न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे सिर्फ 5 रन बनाकर हर्षित राणा का शिकार बने. वहीं हेनरी निकोल्स को अर्शदीप सिंह ने चलता किया. निकोल्स खाता भी नहीं खोल पाए. फिर विल यंग और डेरिल मिचेल ने कीवी टीम की पारी को संभाला स्कोर को 50 के पार पहुंचाया. हालांकि फिर 58 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड को तीसरा झटका लगा. विल यंग को हर्षित ने चलता किया. विल यंग 41 गेंद पर 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद चौथे विकेट के लिए 219 रनों की साझेदारी हुई.
Fabulous start this from #TeamIndia ????
— BCCI (@BCCI) January 18, 2026
Arshdeep Singh and Harshit Rana have dismissed both the New Zealand openers ????
Updates ▶️ https://t.co/KR2ertVmpx#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/fyKf3g0qCO
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: डेरिल मिचेल ने रचा इतिहास, भारतीय सरजमीं पर ये कारनामा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज
विजय हजारे ट्रॉफी फाइनल में अथर्व तायडे का शतक:विदर्भ ने सौराष्ट्र को 318 रन का टारगेट दिया, अंकुर पंवार ने 4 विकेट लिए
विदर्भ ने विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में सौराष्ट्र को जीत के लिए 318 रन टारगेट दिया है। सौराष्ट्र के कप्तान हार्विक देसाई ने BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस मैदान पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए विदर्भ ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 317 रन बनाए। टीम के लिए अथर्व तायडे ने शानदार शतक लगाते हुए 128 रन बनाए, जबकि यश राठौड़ ने 54 रनों की पारी खेली। सौराष्ट्र की गेंदबाजी में अंकुर पंवार सबसे सफल रहे और उन्होंने 4 विकेट झटके। वहीं चेतन सकारिया और चिराग जानी को 2-2 विकेट मिले। 97 गेंद पर अथर्व ने शतक लगाया अथर्व तायडे ने 97 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 118 गेंदों पर 128 रन की पारी खेली, जिसमें 15 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। यह इस टूर्नामेंट में उनका पहला शतक है, जबकि लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने तीसरी बार शतक जमाया है। अथर्व तायडे ने अब तक 42 लिस्ट ए मैच खेले हैं और उनके नाम 9 अर्धशतक भी दर्ज हैं। विदर्भ ने सेमीफाइनल में कर्नाटक को हराया था विदर्भ की टीम दूसरी बार विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है। गुरुवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में विदर्भ ने कर्नाटक को 6 विकेट से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। इससे पहले टीम 2024–25 सीजन में भी फाइनल तक पहुंच चुकी थी। पांच बार की चैंपियन कर्नाटक की टीम 49.4 ओवर में 280 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। 281 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए विदर्भ ने अमन मोखड़े के शतक की बदौलत 46.2 ओवर में 4 विकेट खोकर 284 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। सौराष्ट्र ने पंजाब को 9 विकेट से हराया था सौराष्ट्र ने पंजाब को 9 विकेट से हराकर चौथी बार विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई। शुक्रवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में पंजाब ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 291 रन बनाए। इसके जवाब में सौराष्ट्र ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 39.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और एकतरफा अंदाज में मुकाबला अपने नाम किया। विश्वराज जडेजा ने शतक लगाया। दोनों टीमों की प्लेइंग-11 सौराष्ट्र: हार्विक देसाई (विकेटकीपर/कप्तान), विश्वराज जड़ेजा, प्रेरक मांकड़, सम्मर गज्जर, चिराग जानी, रुचित अहीर, पार्श्वराज राणा, धर्मेंद्रसिंह जाडेजा, अंकुर पंवार, जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया। विदर्भ: हर्ष दुबे (कप्तान), अथर्व तायडे, अमन मोखड़े, फैज मोहम्मद शेख, रविकुमार समर्थ, रोहित बिनकर (विकेटकीपर), यश राठौड़, नचिकेत भुटे, पार्थ रेखाडे, यश ठाकुर, दर्शन नालकंडे।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation






















