IND vs NZ 3rd ODI: भारत को जीत के लिए मिला 338 का लक्ष्य, डेरिल मिशेल और ग्लेन फिलिप्स ने जड़े शतक
IND vs NZ 3rd ODI: न्यूजीलैंड ने डेरिल मिशेल और ग्लेन फिलिप्स की शानदार शतकीय पारियों की बदौलत भारत को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में जीत के लिए 338 रनों का लक्ष्य दिया है. न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 337 रन बनाए. भारत के लिए अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए. अब अगर टीम इंडिया को सीरीज 2-1 अपने नाम करनी है तो उसे 338 रनों का लक्ष्य हासिल करना होगा.
न्यूजीलैंड की निराशाजनक हुई शुरुआत
इस मैच में न्यूजीलैंड के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए डेवोन कॉनवे और हेनरी निकोल्स आए हैं. भारत की ओर से पहले ओवर अर्शदीप सिंह ने डाल और पहले ओवर की चौथी गेंद पर ही टीम को सफलता दिला दी. उन्होंने हेनरी को शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेजा.
Fabulous start this from #TeamIndia ????
— BCCI (@BCCI) January 18, 2026
Arshdeep Singh and Harshit Rana have dismissed both the New Zealand openers ????
Updates ▶️ https://t.co/KR2ertVmpx#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/fyKf3g0qCO
इसके बाद न्यूजीलैंड को लगा दूसरा झटका दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर हर्षित राणा ने दिया. उन्होंने डेवोन कॉनवे को 5 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा दिया. न्यूजीलैंड ने 1.1 ओवर में 5 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे. विल यंग 30 रन बनाकर आउट हुए और टीम का स्कोर 58/3 कर गए.
Another special knock from Daryl Mitchell ????#INDvNZ | ???? BCCI pic.twitter.com/AT4jL5Okg1
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) January 18, 2026
मिशेल और फिलिप्स ने मचाया धमाला
इसके बाद डेरिल मिशेल और ग्लेन फिलिप्स ने पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 188 बॉल में 219 रनों की साझेदारी कर डाली. इसी बीच दोनों ने अपना-अपना शतक पूरा किया. फिलिप्स ने 88 बॉल पर 9 चौके और 3 छक्कों के साथ 106 रनों की पारी खेली, जबकि मिशेल ने 131 बॉल में 15 चौके और 3 छक्कों के साथ 137 रनों की मैराथन पारी खेली. इन दोनों ने टीम को कमजोर स्थिति से बाहर निकालकर 300 के पार पहुंचने में महत्वपूर्ण योगदान दिया.
Glenn Phillips brings up his second ODI hundred in front of a raucous crowd in Indore! #INDvNZ | ???? BCCI pic.twitter.com/BCDBm72YkP
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) January 18, 2026
अर्शदीप और हर्षित ने चटकाए 3-3 विकेट
इन दोनों के पवेलियन लौटने के बाद न्यूजीलैंड के लिए कप्तान माइकल बेसवेल ने 28 रनों की नाबाद पारी खेली. टीम के लिए जैक फाउलक्स ने 10 रनों का योगदान दिया. भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट अर्शदीप सिंह ने चटकाए. उन्होंने 10 ओवोर में 63 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. उनके अलवा हर्षित राणा ने 10 ओवर में 84 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. इन दोनों के अलावा मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला.
ये भी पढ़ें : IND vs NZ 3rd ODI: शुभमन गिल के काम आया ये टोटका, जानिए किस चालाकी से पलटी बाजी
"क्या ऐसे पुलिस वाले काट सकते हैं चालान? खुद बिना हेलमेट के थे 'साहब' और दूसरे वाहन पर ठोक दिया जुर्माना
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि यह दिल्ली का है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक पुलिसकर्मी बाइक पर पीछे बैठा हुआ है और बिना हेलमेट लगाए हुए किसी अन्य वाहन का चालान काट रहा है. हैरानी की बात यह है कि जिस बाइक पर पुलिसकर्मी बैठा है, उसे चलाने वाला व्यक्ति हेलमेट पहने हुए है, जबकि पीछे बैठे पुलिसकर्मी ने खुद कोई हेलमेट नहीं लगाया है.
ये कैसा चालान काटने का तरीका?
यह वीडियो कार में बैठे एक व्यक्ति द्वारा रिकॉर्ड किया गया बताया जा रहा है. वीडियो में रिकॉर्ड करने वाला शख्स टिप्पणी करता हुआ सुनाई देता है कि खुद पुलिसकर्मी बिना हेलमेट बाइक पर बैठा है और दूसरे का चालान काट रहा है. वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स पुलिस की कार्यशैली और ट्रैफिक नियमों के समान पालन को लेकर सवाल उठा रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि यह मामला Delhi Police से जुड़ा हुआ है, हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी तक इस वीडियो की पुष्टि नहीं की गई है.
पुलिस किन मामलों में काटती है ट्रैफिक चालान
मोटर व्हीकल एक्ट के तहत पुलिस कई तरह के ट्रैफिक उल्लंघनों पर चालान काटती है. इनमें बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाना, बिना सीट बेल्ट कार चलाना, रेड लाइट जंप करना, ओवरस्पीडिंग, गलत लेन में वाहन चलाना, ड्रिंक एंड ड्राइव, मोबाइल फोन पर बात करते हुए ड्राइविंग करना, बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस और बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र के वाहन चलाना शामिल है. इसके अलावा नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने और गलत तरीके से सवारी बैठाने पर भी चालान किया जाता है.
चालान नहीं भरने पर क्या हो सकता है
अगर ट्रैफिक चालान समय पर जमा नहीं किया जाता है, तो वाहन मालिक को कानूनी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. चालान न भरने की स्थिति में कोर्ट से नोटिस जारी हो सकता है. कई मामलों में जुर्माने की राशि बढ़ जाती है या ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किया जा सकता है. कुछ गंभीर मामलों में वाहन जब्त होने और अदालत में पेशी की नौबत भी आ सकती है. इन सबके बीच वायरल वीडियो के बाद यह बहस तेज हो गई है कि ट्रैफिक नियमों का पालन सिर्फ आम लोगों के लिए ही नहीं, बल्कि नियम लागू करने वालों के लिए भी उतना ही जरूरी है.
साहब खुद बिना हेलमेट के हैं, और दूसरों का चालान काट रहे हैं. pic.twitter.com/psNhMJYhC8
— Priya singh (@priyarajputlive) January 17, 2026
ये भी पढ़ें- बच्चों की सुरक्षा के लिए ऑस्ट्रेलिया की राह पर चला ब्रिटेन, सोशल मीडिया बैन पर चर्चा तेज
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation












.jpg)







