बाउचर ने नॉर्त्या की तारीफ की:बोले- SA20 में उनकी फॉर्म साउथ अफ्रीका के लिए सकारात्मक संकेत, 8 मैचों में 13 विकटे लिए
एनरिक नॉर्त्या के SA20 में शानदार प्रदर्शन को लेकर साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज और कोच मार्क बाउचर ने उनकी जमकर तारीफ की है। नॉर्त्या इस सीजन SA20 के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। बाउचर ने उनके इस फॉर्म को फरवरी-मार्च में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिहाज से साउथ अफ्रीका के लिए बेहद अहम बताया है। SA20 के चौथे सीजन के दौरान शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में मार्क बाउचर ने कहा कि एनरिक नॉर्त्या को एक बार फिर अपने पुराने रफ्तार भरे अंदाज में गेंदबाजी करते देखना बेहद खुशी की बात है। नॉर्त्या मानसिक रूप से भी काफी मजबूत मार्क बाउचर ने माना कि नॉर्त्या को पिछले कुछ समय में गंभीर चोटों से जूझना पड़ा, खासतौर पर एक तेज गेंदबाज के लिए पीठ की चोट हमेशा करियर के लिए बड़ी चुनौती होती है। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद नॉर्त्या ने अपनी फिटनेस पर खास ध्यान दिया और समझा कि यह उनके करियर का अहम दौर है। बाउचर ने आगे बताया कि नॉर्त्या ने अपने चारों ओर एक निजी सपोर्ट सिस्टम बनाया है, जो उनकी फिटनेस और वर्कलोड को संभालता है। वह लगातार मेहनत करते हैं और मानसिक रूप से भी काफी मजबूत हैं। इसी वजह से नॉर्त्या एक बार फिर 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं। नॉर्त्या की वापसी बेहद सकारात्मक संकेत उन्होंने कहा, भले ही यह कहना मुश्किल है कि एनरिक पूरी तरह फिट हो चुके हैं या नहीं, लेकिन संकेत बेहद सकारात्मक हैं। उनका प्रदर्शन सनराइजर्स ईस्टर्न केप के लिए भी शानदार रहा है और इससे साफ है कि अगर सब कुछ इसी तरह चलता रहा तो वह प्रोटियाज टीम के लिए भी उतने ही प्रभावी साबित होंगे। नॉर्त्या के इस फॉर्म से सभी बेहद खुश बाउचर ने आगे कहा, दुनिया में शायद ही कोई बल्लेबाज होगा, जो अगले दिन 150 की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले एनरिक का सामना करने से पहले सहज महसूस करे। इतनी तेज गेंदबाजी का सामना करना कभी आसान नहीं होता और प्रोटियाज टीम के पास ऐसा गेंदबाज होना विपक्षी टीमों के लिए हमेशा खतरे की घंटी रहेगा। बाउचर ने अंत में कहा कि एनरिक एक बेहतरीन खिलाड़ी होने के साथ-साथ बेहद पसंद किए जाने वाले इंसान भी हैं। उन्हें वापसी करते देखना सभी के लिए खास है और यही वजह है कि उनके चाहने वाले उनके इस फॉर्म से बेहद खुश हैं।
A Cold War-era bunker on the UK coast is nearing collapse due to coastal erosion. #UK #BBCNews
Subscribe here: http://bit.ly/1rbfUog For more news, analysis and features visit: www.bbc.com/news #BBCNews
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
BBC News





















