जियो स्टूडियोज ने जारी किया पब्लिक नोटिस:कहा- अली अब्बास जफर फिल्म्स LLP की कमाई पर सबसे पहले उनका अधिकार होगा
जियो स्टूडियोज ने फिल्म, मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए एक पब्लिक नोटिस जारी किया है। इसमें अली अब्बास जफर फिल्म्स LLP और फिल्ममेकर अली अब्बास जफर से जुड़े अपने कॉन्ट्रैक्ट अधिकारों को लेकर सावधानी बरतने को कहा गया है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, यह नोटिस 17 जनवरी 2026 को अतुल मोहन की कम्प्लीट सिनेमा मैगजीन में किंग स्टब्ब एंड कसिवा, एडवोकेट्स एंड अटॉर्नीज के जरिए प्रकाशित किया गया। नोटिस के मुताबिक, 30 सितंबर 2025 से जियो स्टूडियोज, अली अब्बास जफर फिल्म्स LLP और अली अब्बास जफर के बीच हुए बाइंडिंग अरेंजमेंट के तहत जियो स्टूडियोज सभी तरह की मौजूदा और भविष्य की कमाई पर पहला और सर्वोच्च अधिकार रखता है। यह कमाई किसी भी रूप में हो सकती है और उन सभी कॉमर्शियल इंगेजमेंट से जुड़ी है, जिनका जिक्र नोटिस में किया गया है। खास बात यह है कि यह अधिकार सिर्फ जियो स्टूडियोज के साथ बने प्रोजेक्ट्स तक सीमित नहीं है। यह अली अब्बास जफर फिल्म्स LLP और व्यक्तिगत रूप से अली अब्बास जफर से जुड़े सभी मीडिया और एंटरटेनमेंट कामों से होने वाली कमाई पर लागू होता है। इसमें प्रोजेक्ट्स, प्रोडक्शन, कोलेबोरेशन, वेंचर्स और अन्य काम शामिल हैं, चाहे जियो स्टूडियोज उनमें शामिल हो या नहीं। साथ ही, यह दावा उन दूसरी कंपनियों तक भी फैला है, जिनमें LLP के पार्टनर्स या डायरेक्टर्स की हिस्सेदारी है, चाहे वे कंपनियां अभी मौजूद हों या भविष्य में बनाई जाएं। नोटिस में यह भी कहा गया है कि यह लियन पूरी तरह वैध, लागू करने योग्य और लगातार प्रभाव में रहेगा, जब तक जियो स्टूडियोज के सभी बकाया और ब्याज का पूरा भुगतान नहीं हो जाता। जियो स्टूडियोज ने प्रोड्यूसर्स, स्टूडियोज, फाइनेंसर्स, ओटीटी प्लेटफॉर्म्स, ब्रॉडकास्टर्स और टैलेंट एजेंसियों को सलाह दी है कि वे किसी भी तरह के समझौते से पहले इस लियन को ध्यान में रखें और जरूरत पड़ने पर जियो स्टूडियोज को जानकारी दें। फर्स्ट और पैरामाउंट लियन का मतलब क्या है? सरल शब्दों में, लियन का मतलब होता है बकाया रकम की सुरक्षा के लिए कमाई पर कानूनी अधिकार। फर्स्ट और पैरामाउंट का मतलब है कि जियो स्टूडियोज का अधिकार सबसे ज्यादा है और सबसे पहले पेमेंट उसी को की जाएगी। नोटिस के अंत में कहा गया है कि जियो स्टूडियोज कानून के तहत उपलब्ध सभी उपायों का इस्तेमाल कर अपना अधिकार लागू कर सकता है। अली और जियो की साझेदारी अली अब्बास जफर ने जियो स्टूडियोज के साथ 2023 में फिल्म ब्लडी डैडी में काम किया था। शाहिद कपूर स्टारर यह फिल्म सीधे जियो सिनेमा पर रिलीज हुई थी और इसका प्रोडक्शन जियो स्टूडियोज, अली अब्बास जफर की एएजेड फिल्म्स और अन्य ने किया था। फिल्म का डायरेक्शन भी अली अब्बास जफर ने ही किया था।
तला-भुना खाना सेहत को पहुंचा रहा नुकसान? पान का पत्ता पाचन तंत्र को कर सकता है मजबूत
नई दिल्ली, 18 जनवरी (आईएएनएस)। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग घर का सादा भोजन छोड़कर बाहर का तला-भुना, मसालेदार और फास्ट फूड ज्यादा खाने लगे हैं। ऊपर से देर रात तक जागना, तनाव और अनियमित दिनचर्या ने पाचन तंत्र को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है। गैस, पेट फूलना, जलन, कब्ज और भूख न लगना जैसी समस्याएं जैसे अब आम बात हो गई है।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
Samacharnama





















