Responsive Scrollable Menu

दिल्ली क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता, पकड़ा गया लॉरेंस बिश्नोई गैंग का वांटेड शूटर

पुलिस ने बताया कि दिल्ली क्राइम ब्रांच की एंटी-गैंगस्टर स्क्वाड (एजीएस) ने राजस्थान पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े एक वांछित शार्पशूटर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रदीप शर्मा उर्फ ​​गोलू (23) के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के आगरा का निवासी है। उसे 16 जनवरी, 2026 को प्राप्त विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर दिल्ली के उत्तम नगर से पकड़ा गया। पूछताछ के बाद उसे आगे की जांच के लिए राजस्थान पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस के अनुसार, शर्मा राजस्थान के गंगानगर जिले में दर्ज कई मामलों में वांछित था। मार्च 2025 में, गिरोह ने कथित तौर पर एक व्यवसायी से 4 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। जब पैसा नहीं दिया गया, तो शर्मा को व्यवसायी के घर पर गोली चलाने का काम सौंपा गया था।

इसे भी पढ़ें: New Zealand के खिलाफ T20 श्रृंखला से बाहर हुए Washington, बिश्नोई और अय्यर टीम में शामिल

मई 2025 में शर्मा और उसके साथियों ने कथित तौर पर व्यवसायी के आवास पर गोलीबारी की, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि जमानत पर रिहा होने के बाद भी वह गिरोह से जुड़ा रहा और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को अवैध हथियार और गोला-बारूद की आपूर्ति करने लगा। राजस्थान पुलिस ने हाल ही में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है, और पुलिस ने बताया कि शर्मा उर्फ ​​गोलू को उन हथियारों का स्रोत बताया गया है। अधिकारियों ने बताया कि उत्तम नगर में छापेमारी के दौरान दिल्ली क्राइम ब्रांच ने यह गिरफ्तारी की। पुलिस ने आगे बताया कि आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सक्रिय सदस्य था और राजस्थान में गिरोह के लिए काम कर रहा था। इसी बीच, एक अलग घटनाक्रम में, पंजाब पुलिस ने संगठित अपराध के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। पंजाब पुलिस के डीजीपी के अनुसार, लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस ने गैंगस्टर गोल्डी ब्रार से जुड़े एक जबरन वसूली गिरोह का भंडाफोड़ किया है।

इसे भी पढ़ें: Delhi : लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े दो शार्पशूटर गिरफ्तार

तीन सप्ताह तक चले एक सुनियोजित अभियान में, पुलिस ने 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया और दो ऑस्ट्रियन ग्लॉक पिस्तौल सहित विदेशी निर्मित पिस्तौलें और 10 अन्य अत्याधुनिक हथियार बरामद किए। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार सदस्य अवैध हथियार तस्करी, जबरन वसूली और सुनियोजित हत्याओं में शामिल थे, जिनका उद्देश्य पूरे राज्य में अराजकता फैलाना था। भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और शस्त्र अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है और शेष सहयोगियों को पकड़ने के लिए आगे की जांच जारी है।

Continue reading on the app

जियो स्टूडियोज ने जारी किया पब्लिक नोटिस:कहा- अली अब्बास जफर फिल्म्स LLP की कमाई पर सबसे पहले उनका अधिकार होगा

जियो स्टूडियोज ने फिल्म, मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए एक पब्लिक नोटिस जारी किया है। इसमें अली अब्बास जफर फिल्म्स LLP और फिल्ममेकर अली अब्बास जफर से जुड़े अपने कॉन्ट्रैक्ट अधिकारों को लेकर सावधानी बरतने को कहा गया है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, यह नोटिस 17 जनवरी 2026 को अतुल मोहन की कम्प्लीट सिनेमा मैगजीन में किंग स्टब्ब एंड कसिवा, एडवोकेट्स एंड अटॉर्नीज के जरिए प्रकाशित किया गया। नोटिस के मुताबिक, 30 सितंबर 2025 से जियो स्टूडियोज, अली अब्बास जफर फिल्म्स LLP और अली अब्बास जफर के बीच हुए बाइंडिंग अरेंजमेंट के तहत जियो स्टूडियोज सभी तरह की मौजूदा और भविष्य की कमाई पर पहला और सर्वोच्च अधिकार रखता है। यह कमाई किसी भी रूप में हो सकती है और उन सभी कॉमर्शियल इंगेजमेंट से जुड़ी है, जिनका जिक्र नोटिस में किया गया है। खास बात यह है कि यह अधिकार सिर्फ जियो स्टूडियोज के साथ बने प्रोजेक्ट्स तक सीमित नहीं है। यह अली अब्बास जफर फिल्म्स LLP और व्यक्तिगत रूप से अली अब्बास जफर से जुड़े सभी मीडिया और एंटरटेनमेंट कामों से होने वाली कमाई पर लागू होता है। इसमें प्रोजेक्ट्स, प्रोडक्शन, कोलेबोरेशन, वेंचर्स और अन्य काम शामिल हैं, चाहे जियो स्टूडियोज उनमें शामिल हो या नहीं। साथ ही, यह दावा उन दूसरी कंपनियों तक भी फैला है, जिनमें LLP के पार्टनर्स या डायरेक्टर्स की हिस्सेदारी है, चाहे वे कंपनियां अभी मौजूद हों या भविष्य में बनाई जाएं। नोटिस में यह भी कहा गया है कि यह लियन पूरी तरह वैध, लागू करने योग्य और लगातार प्रभाव में रहेगा, जब तक जियो स्टूडियोज के सभी बकाया और ब्याज का पूरा भुगतान नहीं हो जाता। जियो स्टूडियोज ने प्रोड्यूसर्स, स्टूडियोज, फाइनेंसर्स, ओटीटी प्लेटफॉर्म्स, ब्रॉडकास्टर्स और टैलेंट एजेंसियों को सलाह दी है कि वे किसी भी तरह के समझौते से पहले इस लियन को ध्यान में रखें और जरूरत पड़ने पर जियो स्टूडियोज को जानकारी दें। फर्स्ट और पैरामाउंट लियन का मतलब क्या है? सरल शब्दों में, लियन का मतलब होता है बकाया रकम की सुरक्षा के लिए कमाई पर कानूनी अधिकार। फर्स्ट और पैरामाउंट का मतलब है कि जियो स्टूडियोज का अधिकार सबसे ज्यादा है और सबसे पहले पेमेंट उसी को की जाएगी। नोटिस के अंत में कहा गया है कि जियो स्टूडियोज कानून के तहत उपलब्ध सभी उपायों का इस्तेमाल कर अपना अधिकार लागू कर सकता है। अली और जियो की साझेदारी अली अब्बास जफर ने जियो स्टूडियोज के साथ 2023 में फिल्म ब्लडी डैडी में काम किया था। शाहिद कपूर स्टारर यह फिल्म सीधे जियो सिनेमा पर रिलीज हुई थी और इसका प्रोडक्शन जियो स्टूडियोज, अली अब्बास जफर की एएजेड फिल्म्स और अन्य ने किया था। फिल्म का डायरेक्शन भी अली अब्बास जफर ने ही किया था।

Continue reading on the app

  Sports

Ayush Badoni का ऑलराउंडर सफर: गेंदबाज़ी ने बदली किस्मत, भारत की वनडे टीम तक पहुँचे

दिल्ली के क्रिकेटर आयुष बदोनी इन दिनों चर्चा में हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय टीम में पहली बार चुने गए बदोनी मानते हैं कि पिछले दो सालों में गेंदबाज़ी पर किया गया काम उनके करियर का सबसे बड़ा मोड़ साबित हुआ। बता दें कि वॉशिंगटन सुंदर के चोटिल होने के बाद बदोनी को टीम में शामिल किया गया।

मौजूद जानकारी के अनुसार, सीरीज़ फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है और निर्णायक मुकाबला रविवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाना है। हालांकि बदोनी को दूसरे वनडे में अंतिम एकादश में मौका नहीं मिला था, लेकिन हालिया फॉर्म को देखते हुए उनके खेलने की उम्मीद बनी हुई है।

अपने चयन को याद करते हुए बदोनी ने बताया कि वह उस वक्त दिल्ली टीम के साथ थे और विदर्भ के खिलाफ क्वार्टरफाइनल से एक दिन पहले उन्हें इस बारे में जानकारी मिली थी। उन्होंने अपने रूममेट को इस संभावित मौके के बारे में बताया और इसे बेहद खास पल बताया है। गौरतलब है कि टीम इंडिया में पहली बार बुलावा मिलना किसी भी खिलाड़ी के लिए गर्व की बात होती है।

परिवार को इस खबर की जानकारी अगली सुबह मिली, क्योंकि कॉल देर रात आया था। बदोनी के अनुसार, परिवार और करीबी लोग इस खबर से काफी खुश और गर्व महसूस कर रहे थे। टीम इंडिया के कैंप में सीनियर खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ से मिले सहयोग ने भी उन्हें आत्मविश्वास दिया है।

बदोनी ने साफ कहा कि पहले वह सिर्फ बल्लेबाज़ी पर निर्भर थे, लेकिन पिछले दो वर्षों में गेंदबाज़ी को गंभीरता से अपनाया। घरेलू क्रिकेट में विकेट लेकर उन्होंने खुद को ऑलराउंडर के रूप में साबित किया, जिसका फायदा अब उन्हें राष्ट्रीय टीम में मिला है।

सीनियर खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने को लेकर बदोनी ने कहा कि वह हर मौके पर उनसे सीखने की कोशिश करते हैं। अनुभव साझा करना, मैदान के बाहर हल्का-फुल्का माहौल और आपसी समझ टीम में सहजता लाती है, जो उनके खेल को बेहतर बना रही है।
Sun, 18 Jan 2026 21:39:39 +0530

  Videos
See all

''तो हो जाए दो दो हाथ'' #aarpaar #congress #bjp #pmmodi #rahulgandhi #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T16:06:17+00:00

AAP Vs BJP | Gujarat News: Arvind Kejriwal- Manish Sisodia- Sanjay Singh बीजेपी में नहीं गए ? #short #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T16:11:45+00:00

Rahul Gandhi News | BJP Vs Congress | PM Modi ने साधा Congress पर निशाना | Hindi News #shorts #viral #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T16:08:10+00:00

'यहाँ हनुमान से बढ़कर कोई नहीं' Sumit Mishra Orcha | Shorts | RBharatSangam | Sangam | KaviSammelan #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T16:08:01+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers