पिछले कुछ समय से सिंगर करण औजला के अपनी पत्नी को धोखा देने की अफवाहें ऑनलाइन चल रही हैं। लेकिन अब, एक्ट्रेस-एंटरप्रेन्योर पारुल गुलाटी ने उनके बारे में एक 'एक्सपोज' वीडियो शेयर किया है... सिवाय इसके कि यह सब उनके बचाव में है।
करण औजला पर पारुल का वीडियो
अपनी इंस्टाग्राम वीडियो में पारुल ने बताया कि वह कई साल पहले करण औजला के मिली थीं। करण ने उन्हें पहचान लिया था। यह बात पारुल के लिए काफी मायने रखती थी। करण औजला ने पारुल को इंस्टाग्राम पर फॉलो भी किया। लेकिन कुछ वक्त के बाद अनफॉलो कर दिया। इस बात का उन्हें काफी दुख है। लेकिन पारुल कहती हैं, ‘करण ने मुझे अनफॉलो किया, इसका एक ही कारण हो सकता था कि वो अपनी पत्नी को सिक्योर फील करना चाहते हों। वह अपनी पत्नी को खुश रखने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। इसलिए जो लड़की उन पर चीटिंग के आरोप लगा रही है, क्या उसे पता नहीं था कि करण औजला पहले से शादी-शुदा है।’
आरोपों को पारुल ने झूठा बताया
इतना ही नहीं, पारुल आगे अपनी वीडियो में कहती हैं कि इस पूरे मामले का फायदा आरोप लगाने वाली लड़की को हुआ है। उसके ही फॉलोअर्स सोशल मीडिया पर बढ़ गए हैं। इस तरीके से पारुल ने सिंगर करण औजला को अपना सपोर्ट दिया। उन पर जो आरोप लगाए गए हैं, उन सबको झूठा करार दे दिया है।
पारुल गुलाटी करियर फ्रंट में क्या कर रही हैं?
पारुल गुलाटी ने टीवी सीरियल, वेब सीरीज में एक्ट्रेस के तौर पर काम किया है। इसके साथ ही वह अपना एक हेयर एक्सटेंशन ब्रांड भी चलाती हैं। हालिए में पारुल कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किस को प्यार करूं 2' में नजर आई थीं।
Continue reading on the app