Responsive Scrollable Menu

असम के लिए गेम-चेंजर साबित होगी ‘काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर’, PM Modi ने रखी 6950 करोड़ की परियोजना की आधारशिला

असम का काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर प्रोजेक्ट इन दिनों चर्चा में है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय असम दौरे के दौरान रविवार (18 जनवरी) को इस महत्वाकांक्षी परियोजना की आधारशिला रखी. इस परियोजना की कुल लागत 6,950 करोड़ रुपये है. इसके तहत राष्ट्रीय राजमार्ग NH-715 के कालियाबोर-नुमालीगढ़ सेक्शन को चार लेन का बनाया जाएगा. बता दें कि इस परियोजना को 1 अक्टूबर 2025 को कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स (CCEA) से मंजूरी मिली थी. तो आइए जानते हैं इस योजना की विशेषताएं व फायदे और क्यों है असम को इसकी जरूरत.

परियोजना की मुख्य विशेषताएं

जानकारी के मुताबिक, काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर कुल 86 किलोमीटर लंबा होगा. इसमें काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान से होकर गुजरने वाला 35 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड वाइल्डलाइफ कॉरिडोर शामिल है. इसके अलावा 21 किलोमीटर का बाईपास और मौजूदा NH-715 के 30 किलोमीटर हिस्से को दो लेन से चार लेन तक चौड़ा किया जाएगा. यह एक पर्यावरण के प्रति संवेदनशील राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना है.

क्यों जरूरी है यह कॉरिडोर?

आपको बता दें कि यह कॉरिडोर नागांव, कार्बी आंगलोंग और गोलाघाट जिलों से होकर गुजरेगा. इससे ऊपरी असम, खासकर डिब्रूगढ़ और तिनसुकिया की कनेक्टिविटी बेहतर होगी. जाखलाबन्धा और बोकाखाट में बाईपास बनने से शहरों में ट्रैफिक कम होगा और लोगों की आवाजाही आसान होगी.

मौजूदा समस्याएं और समाधान

फिलहाल NH-715 का यह हिस्सा दो लेन का है और घनी आबादी वाले इलाकों से गुजरता है. मानसून के समय काजीरंगा नेशनल पार्क में पानी भरने पर जंगली जानवर ऊंचे इलाकों की ओर जाते हैं और हाईवे पार करते हैं. इससे ट्रैफिक जाम, सड़क हादसे और वन्यजीवों की मौत की घटनाएं होती हैं. एलिवेटेड कॉरिडोर बनने से जानवर बिना रुकावट सुरक्षित तरीके से आवाजाही कर सकेंगे.

असम को क्या होंगे फायदे?

इस परियोजना के पूरा होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, व्यापार और उद्योग के नए अवसर खुलेंगे और युवाओं को रोजगार मिलेगा. सड़क सुरक्षा बेहतर होगी, यात्रा का समय कम होगा और दुर्घटनाओं में कमी आएगी. कुल मिलाकर काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर असम के लिए विकास, पर्यावरण संरक्षण और कनेक्टिविटी का मजबूत आधार बनेगा.

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने असम में रखी काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर की आधारशिला, अमृत भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

Continue reading on the app

फागुन चढ़ने से पहले ही रंगों में रंगी दिखी शिल्पी राज, रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर मचा रही धूम

Shilpi Raj New Bhojpuri Song Release: फागुन अभी पूरी तरह आया भी नहीं है लेकिन भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में होली का माहौल पहले से ही बन गया है. इसकी सबसे बड़ी वजह है शिल्पी राज का नया भोजपुरी गाना 'एक दू तीन' जो रिलीज होती ही लोगों की जुबान पर चढ़ गया है. शिल्पी राज की आवाज में हमेशा कुछ खास  होता है और इस बार भी सिंगर ने वही जादू चला दिया है. गाना यूट्यूब पर आते ही तेजी से वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया पर हर जगह इसकी चर्चा हो रही है. 

रिलीज हुआ नया गाना 

इस गाने का एक अलग ही मजेदार एंगल है. इसमें होली की मस्ती, रंग और हल्की-फुल्की शरारत सब कुछ देखने को मिल रहा है. म्यूजिक वीडियो में विजय चौहान के साथ एक्ट्रेस शिवानी गुप्ता नजर आ रही हैं. जो अपने ठुमकों से वीडियो में जान डाल देती हैं. शिवानी का स्टाइल, उनके एक्सप्रेशन और रंगो के बीच की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है. वीडियो में दोनों कलाकार होली खेलते, रंग उड़ाते और मस्ती करते दिखते हैं.

मिले 20 हजार से ज्यादा व्यूज

अगर गाने की टीम की बात करें तो हर किसी ने अपना काम शानदार तरीके से किया है. म्यूजिक, बोल और वीडियो तीनों मिलकर इसे एक कम्प्लीट होली एंटरटेनमेंट पैकेज बना देते हैं. ये वजह है कि 'एक दू तीन' रिलीज के कुछ ही समय में इस गाने को 20 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और 2 हजार के करीब लाइक. वहीं यूजर भी कमेंट बॉक्स में लिख रहे हैं कि, 'विजय चौहान भैया बवाल सॉन्ग' दूसरे यूजर कमेंट करके बोल रहे हैं कि, 'हैप्पी होली इन एडवांस.' एक यूजर ने लिखा, सुपरहिट बा हो बॉस. एक यूजर ने लिखा, जियो भोजपुरी बाहुवली आवाज के जादूगर किंग ब्रांड एम्बेसडर ग्लोबल स्टार पावरफुल सॉन्ग ब्लॉकबस्टर बलास्ट.

ये भी पढ़ें: झूठ निकली एटली की डॉन 3 में होने की खबरें, शाहरुख ने नहीं रखी ऐसी कोई शर्त, आया बड़ा अपडेट

Continue reading on the app

  Sports

हर्षित राणा ने फील्डिंग में कर दी बहुत बड़ी गलती...टीम इंडिया को भुगतना पड़ा खामियाजा

Harshit Rana catch drop: हर्षित राणा की खराब फील्डिंग का खामियाजा भारतीय टीम को भुगतना पड़ा. भारतीय तेज गेंदबजा ने ग्लेन फिलिप्स का एक कैच छोड़ दिया. जब वह 18 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. हर्षित की ओर से कैच छोड़े जाने के बाद फिलिप्स ने फिर कोई मौका भारत को नहीं दिया और 83 गेंदों पर शतक जड़कर अपनी टीम को बड़े स्कोर पर पहुंचाया. फिलिप्स और मिचेल ने चौथे विकेट के लिए 219 रन की पार्टनरशिप की. Sun, 18 Jan 2026 17:44:12 +0530

  Videos
See all

Iran America War: ईरान में कत्लेआम! 3,000 मौतें, इंटरनेट ब्लैकआउट, Khamenei का अंत करेंगे Trump ! #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T12:35:08+00:00

हर्षवर्धन त्रिपाठी मुस्लिम-मौलाना पर क्या बोले? | Maulana Arshad Madani | Goonj with Rubika Liyaquat #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T12:35:06+00:00

Yuvraj Mehta Car Accident Greater Noida : नोएडा में दर्दनाक हादसा, सिस्टम सोता रहा और वो मर गया! #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T12:38:06+00:00

Iran America War News Live | बड़ी खबर आ गईअमेरिका करेगा ईरान पर हमला! |Trump Vs Khamenei | Wolrd News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T12:38:31+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers