Responsive Scrollable Menu

फागुन चढ़ने से पहले ही रंगों में रंगी दिखी शिल्पी राज, रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर मचा रही धूम

Shilpi Raj New Bhojpuri Song Release: फागुन अभी पूरी तरह आया भी नहीं है लेकिन भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में होली का माहौल पहले से ही बन गया है. इसकी सबसे बड़ी वजह है शिल्पी राज का नया भोजपुरी गाना 'एक दू तीन' जो रिलीज होती ही लोगों की जुबान पर चढ़ गया है. शिल्पी राज की आवाज में हमेशा कुछ खास  होता है और इस बार भी सिंगर ने वही जादू चला दिया है. गाना यूट्यूब पर आते ही तेजी से वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया पर हर जगह इसकी चर्चा हो रही है. 

रिलीज हुआ नया गाना 

इस गाने का एक अलग ही मजेदार एंगल है. इसमें होली की मस्ती, रंग और हल्की-फुल्की शरारत सब कुछ देखने को मिल रहा है. म्यूजिक वीडियो में विजय चौहान के साथ एक्ट्रेस शिवानी गुप्ता नजर आ रही हैं. जो अपने ठुमकों से वीडियो में जान डाल देती हैं. शिवानी का स्टाइल, उनके एक्सप्रेशन और रंगो के बीच की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है. वीडियो में दोनों कलाकार होली खेलते, रंग उड़ाते और मस्ती करते दिखते हैं.

मिले 20 हजार से ज्यादा व्यूज

अगर गाने की टीम की बात करें तो हर किसी ने अपना काम शानदार तरीके से किया है. म्यूजिक, बोल और वीडियो तीनों मिलकर इसे एक कम्प्लीट होली एंटरटेनमेंट पैकेज बना देते हैं. ये वजह है कि 'एक दू तीन' रिलीज के कुछ ही समय में इस गाने को 20 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और 2 हजार के करीब लाइक. वहीं यूजर भी कमेंट बॉक्स में लिख रहे हैं कि, 'विजय चौहान भैया बवाल सॉन्ग' दूसरे यूजर कमेंट करके बोल रहे हैं कि, 'हैप्पी होली इन एडवांस.' एक यूजर ने लिखा, सुपरहिट बा हो बॉस. एक यूजर ने लिखा, जियो भोजपुरी बाहुवली आवाज के जादूगर किंग ब्रांड एम्बेसडर ग्लोबल स्टार पावरफुल सॉन्ग ब्लॉकबस्टर बलास्ट.

ये भी पढ़ें: झूठ निकली एटली की डॉन 3 में होने की खबरें, शाहरुख ने नहीं रखी ऐसी कोई शर्त, आया बड़ा अपडेट

Continue reading on the app

IND vs NZ 3rd ODI: शुभमन गिल के काम आया ये टोटका, जानिए किस चालाकी से पलटी बाजी

IND vs NZ 3rd ODI: भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने इंदौर के होलकर स्टेडियम में एक टोकटा आजमाया, जिसका फल उन्हें मिला और जैसा वो चाहते थे चीजें ठीक वैसी ही हुईं. दरअसल, आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम मैच खेला जा रहा है. इस मैच में शुभमन गिल ने एक खास पैंतरा अपनाया है, जिसका फायदा उन्हें मिला है. 

शुभमन गिल के काम आया ये खास टोटका 

आपको बता दें कि शुभमन गिल दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. वो जो भी करते हैं अपने दांए हाथ से करते हैं. चाहें फिर वो बॉल को थ्रो करना हो या फिर टॉस के टाइम सिक्का हवा में उछालना हो. गिल हमेशा दाएं हाथ का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में ऐसा नहीं किया. 

गिल जब न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल के साथ टॉस के लिए मैदान पर आए. उस समय उन्होंने दाएं नहीं बल्कि बाएं हाथ से टॉस का सिक्का उछाला और गिल टॉस जीत गए. इसके बाद सोशल मीडिया पर कई फैंस गिल की इस ट्रिक को उनका खास टोटका और तरीका बता रहे हैं.

इन कप्तानों ने भी आजमाया ये टोटका

आपको बता दें कि, शुभमन गिल से पहले भी कई भारतीय कप्तान ये ट्रिक अपना चुके हैं. इनमें सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल और रोहित शर्मा जैसे कप्तानों का नाम शामिल हैं. ये सभी कप्तान लगातार टॉस हार रहे थे ऐसे में इन्होंने टॉस जीतने के लिए सिक्का अपने उलटे हाथ से उछालने का अजीबो-गरीब टोटका निजाद किया, जिससे इन्हें सफलता भी प्राप्त हुई.  

इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा. इसके बाद अब तक मैच में 13 ओवर का खेल खेला जा चुका है. न्यूजीलैंड की टीम 13 ओवर में 3 विकेट खोकर 61 रन बना चुकी है.

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: हर्षित राणा की हैट्रिक, न्यूजीलैंड के इस विस्फोटक बल्लेबाज को दिखाए दिन में तारे

Continue reading on the app

  Sports

ऑस्ट्रेलियन ओपन: कार्लोस अल्काराज ने एडम वॉल्टन पर जीत के साथ की दमदार शुरुआत

मेलबर्न, 18 जनवरी (आईएएनएस)। दुनिया के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 में अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए पहले दौर में ऑस्ट्रेलिया के एडम वॉल्टन को 6-3, 7-6, 6-2 से शिकस्त दी। यह मुकाबला रविवार को मेलबर्न के प्रतिष्ठित रॉड लेवर एरिना में खेला गया। Sun, 18 Jan 2026 20:10:20 +0530

  Videos
See all

BMC Election Result: Muslim औवेसी पर मेहरबान!, Maharashtra से Congress का सफाया!| Owaisi | AIMIM #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T14:39:58+00:00

Trump vs Khamenei : अमेरिकी राष्ट्रपति ने खामेनेई पर ऐसा क्या कहा जिससे मच गया हड़कंप! Top News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T14:38:37+00:00

Greater Noida Case : ग्रेटर नोएडा इंजीनियर हादसे पर Delivery Boy का बड़ा दावा! Shorts | UP News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T14:45:41+00:00

Uttar Pradesh News: Noida 150 में हुए Yuvraj Mehta की मौत का ज़िम्मेदार कौन? | Noida 150 Accident #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T14:44:41+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers