सकारात्मक संकेतों के मिलने तक एफआईआई की जारी रह सकती है बिकवाली : एनालिस्ट
मुंबई, 18 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार में बड़े सकारात्मक संकेतों के मिलने तक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की बिकवाली जारी रह सकती है। यह जानकारी एनालिस्ट की ओर से दी गई।
भारतीय शेयर बाजार में विदेशी निवेशक लगातार बिकवाली कर रहे हैं। एक से 16 जनवरी के बीच एफआईआई 22,529 करोड़ रुपए की बिकवाली इक्विटी में कर चुके हैं।
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार डॉ. वीके विजयकुमार ने कहा, इस महीने, एक सत्र को छोड़कर बाकी सभी दिनों में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की बिकवाली जारी रही। अन्य प्रमुख बाजारों की तुलना में भारत का कमजोर प्रदर्शन 2026 की शुरुआत में भी जारी है। निफ्टी ने इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक -1.73 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
उन्होंने आगे कहा कि 2025 के मार्केट की एक खास बात यह थी कि सुस्त प्रदर्शन के बावजूद निफ्टी ने 10 प्रतिशत का रिटर्न दिया था। इसकी वजह डीआईआई की ओर से 7.44 लाख करोड़ रुपए का मजबूत निवेश करना था। हालांकि, इस दौरान एफआईआई ने 1.66 लाख करोड़ रुपए की इक्विटी में बिकवाली की थी।
एनालिस्ट के मुकाबिक, एफआईआई की बिकवाली की एक वजह उच्च मूल्यांकन, अमेरिका-भारत के बीच ट्रेड डील की अनिश्चितता होना है।
विजयकुमार ने कहा,“2025 में शेयर बाजार के रुझान पर हावी रहने वाला एआई ट्रेड 2026 की शुरुआत में भी जारी है। हालांकि, 2026 में कभी भी इस रुझान में उलटफेर हो सकता है।”
पिछले सप्ताह मिले-जुले संकेतों के बीच बाजार काफी हद तक स्थिर रहा और लगभग सपाट बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स 5.89 अंक या 0.01 प्रतिशत की मामूली कमजोरी के साथ 83,570.35 और निफ्टी 11.05 अंक या 0.04 प्रतिशत की तेजी के साथ 25,694.35 पर था।
रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के रिसर्च सीनियर उपाध्यक्ष अजीत मिश्रा ने कहा, “चुनिंदा लार्ज-कैप आईटी कंपनियों के तीसरी तिमाही के बेहतर नतीजों से पैदा हुई उम्मीदें टैरिफ संबंधी अनिश्चितताओं, भू-राजनीतिक तनावों और विदेशी निवेश की निरंतर निकासी से धूमिल हो गईं।”
उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में भी विदेशी निवेशक बिकवाली जारी रख सकते हैं।
--आईएएनएस
एबीएस/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
IND vs NZ: हर्षित राणा की हैट्रिक, न्यूजीलैंड के इस विस्फोटक बल्लेबाज को दिखाए दिन में तारे
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में तीसरा वनडे मैच खेला जा रहा है. इस मैच में शुभमन गिल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इसके साथ उन्होंने न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. जब न्यूजीलैंड की टीम बल्लेबाजी करने के लिए आई तो दूसरे ही ओवर में भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने कमाल कर दिया. उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया, जिससे उन्होंने खास कारनामा कर दिखाया है.
हर्षित राणा ने किया खास कारनामा
दरअसल, इस मैच में न्यूजीलैंड की पारी का दूसरा ओवर डालने के लिए भारत की ओर से हर्षित राणा आए. उन्होंने अपने पहले और मैच के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दिया. हर्षित ने डेवोन कॉनवे को 5 रन के निजी स्कोर पर रोहित शर्मा के हाथोंं स्लिप ने आउट कराया. इसके साथ ही उन्होंने डेवोन कॉनवे को लगातार 3 बार आउट कर उन्हें आउट करने की हैट्रिक पूरी कर ली.
Fabulous start this from #TeamIndia ????
— BCCI (@BCCI) January 18, 2026
Arshdeep Singh and Harshit Rana have dismissed both the New Zealand openers ????
Updates ▶️ https://t.co/KR2ertVmpx#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/fyKf3g0qCO
आपको बता दें कि हर्षित राणा ने कॉनवे को पहले वनडे में आउट किया था, जब वो 67 बॉल में 56 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे. इसके बाद दूसरे वनडे में भी हर्षित ने कॉनवे को पवेलियन भेजा, जब वो 16 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. अब तीसरे वनडे में कॉनवे को 5 रनों के निजी स्कोर पर लगातार तीसरी बार तीसरे वनडे में आउट कर हर्षित के कॉनवे को वनडे क्रिकेट में आउट करने की हैट्रिक पूरी कर ली है.
- Harshit gets Conway in the 1st ODI.
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 18, 2026
- Harshit gets Conway in the 2nd ODI.
- Harshit gets Conway in the 3rd ODI. pic.twitter.com/plFNuNv46K
अब तक कैसा रहा मैच का हाल
आपको बता दें कि इस मैच में न्यूजीलैंड के लिए टॉस हारने के बाद पारी की शुरुआत करने के लिए हेनरी निकोलस और डेवॉन कोनवे आए. इस मैच का पहला ओवर अर्शदीप सिंह ने डाला और चौथी ही गेंद पर उन्होंने हेनरी को शून्य के स्कोर पर बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया. अब तक न्यूजीलैंड ने 6 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 27 रन बना लिए हैं. इस समय डेरिल मिशेल (5) और विल यंग (16) पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : IND Vs NZ: टॉस जीतकर भारत ने चुनी गेंदबाजी, टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में हुआ एक बड़ा बदलाव
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News Nation






















