Jammu-Kashmir में चार किलोग्राम से अधिक प्रतिबंधित पदार्थ जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार
जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में दो अलग-अलग अभियानों में मादक पदार्थों के तीन कथित तस्करों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से चार किलोग्राम से अधिक प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किए गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बडगाम पुलिस ने मागम और हार्डपंजू क्षेत्रों में अभियान चलाया, जिसके परिणामस्वरूप बड़ी मात्रा में अवैध पदार्थ बरामद हुए। उन्होंने बताया कि मागम में पुलिस की एक टीम ने बटपोरा क्रॉसिंग पर नियमित गश्त के दौरान एक व्यक्ति को पकड़ा।
प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी के पास एक थैला था और पुलिस को देखते ही उसने भागने की कोशिश की, जिससे पुलिस को शक हुआ। उस व्यक्ति को पकड़ लिया गया और तलाशी लेने पर उसके पास से लगभग 2.1 किलोग्राम चरस जैसा पदार्थ बरामद हुआ।
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान बटपोरा निवासी रौफ अहमद हाजम के रूप में हुई है। प्रवक्ता ने बताया कि एक अलग अभियान में पुलिस ने बोनिजानिगम गांव में नाका स्थापित किया और जांच के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखा।
उन्होंने बताया कि दोनों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया। उनकी पहचान इरफान अहमद मीर और ओवैस अहमद भट के रूप में हुई जो हरदुलतिना गांव के निवासी हैं। पुलिस के अनुसार उनकी तलाशी लेने पर 2.185 किलोग्राम चरस जैसी सामग्री बरामद हुई।
Tamil Nadu: नीलगिरि जिले में निर्माण स्थल पर पश्चिम बंगाल के तीन मजदूरों की मौत
तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में शनिवार को निर्माण कार्य के दौरान रेत का ढेर और एक दीवार के ढहने से तीन प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार, जेगथाला टाउन पंचायत क्षेत्र में स्थित एक आवासीय परिसर में निर्माण कार्य के लिए जमीन की खुदाई की जा रही थी। इसी दौरान यह हादसा हुआ और रेत का ढेर मजदूरों पर गिर पड़ा।
घटनास्थल पर मौजूद अन्य मजदूरों और स्थानीय लोगों ने पुलिस तथा अग्निशमन और बचाव सेवा कर्मियों को सूचना दी। राहत एवं बचाव दल ने तीनों मजदूरों को रेत के ढेर से बाहर निकाला और उन्हें पास के सरकारी अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल में चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की उम्र 22 से 36 वर्ष के बीच बताई गई है और उनकी पहचान अब्दुल रहमान, नसीर और उस्मान के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi













.jpg)








