Responsive Scrollable Menu

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में शामिल हुए बांग्लादेशी राजनयिक रियाज हमीदुल्लाह, अल्पसंख्यकों की हत्या पर भारत ने जताई चिंता

जयपुर, 18 जनवरी (आईएएनएस)। भारत में बांग्लादेश के हाई कमिश्नर रियाज हमीदुल्लाह जयपुर में आयोजित जयपुर लिटरेचर फेस्ट के आयोजन में शामिल हुए। इस दौरान बांग्लादेशी राजदूत ने एशियन ड्रामा पैनल में भी हिस्सा लिया।

बांग्लादेशी राजनयिक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, जयपुर लिटरेचर फेस्ट में आकर और प्रोफेसर सी. राजा मोहन, सुहासिनी हैदर, नवतेज सरना और शुभजीत रॉय के साथ पैनल एशियन ड्रामा में शामिल होकर बहुत खुशी हुई और भविष्य में बांग्लादेश-भारत के संबंधों पर बात की।

उन्होंने लिखा, दो दशक बाद सिर्फ साहित्यकारों, कवियों और प्रकाशकों ही नहीं, बल्कि रचनाकारों और विचारकों की जोशीली सभा को विचार देने और पेश करने के लिए संजोय के. रॉय का धन्यवाद और सभी के लिए काल्पनिक से लेकर असली मुद्दों पर बोलने या बहस करने के लिए एक आजाद जगह बनाने के लिए धन्यवाद। दूसरों की बात सुनना निश्चित रूप से एक गुण के तौर पर होना चाहिए।

बांग्लादेश और भारत के बीच यूनुस की अंतरिम सरकार में तनाव बढ़ते जा रहा है। खासतौर से बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा पर भारत ने गहरी चिंता जताई है। भारत ने बांग्लादेश में निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव की बात भी कही। भारत के राजनीतिक विश्लेषक उम्मीद जता रहे हैं कि लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार के बाद दोनों देशों के बीच हालात सही हो सकते हैं।

इस कार्यक्रम में पोलैंड के डिप्टी पीएम रादोस्लाव सिकोर्स्की अपनी पत्नी के साथ शामिल हुए। डिप्टी पीएम सिकोर्स्की ने एक पत्रकार और यूरोपियन स्टेट्समैन के तौर पर अपने अनुभव के आधार पर, रूस और यूक्रेन में बदलते हालात, संकट से निपटने में पोलैंड की भूमिका और तेजी से बदलती दुनिया के साथ यूरोप कैसे तालमेल बिठा रहा है, इन मुद्दों पर बात की।

वेदांता के जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2026 में, नवतेज सरना के साथ बातचीत में उन्होंने यूरोप में हो रहे बदलावों के राजनीतिक, ऐतिहासिक और इंसानी पहलुओं का भी जिक्र किया। उन्होंने शनिवार को की कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। 17 से लेकर 19 जनवरी 2026 के तीन दिवसीय दौरे के दौरान आज वह दिल्ली में रहेंगे।

भारत और पोलैंड के बीच पिछले महीने नई दिल्ली में विदेश कार्यालय परामर्श (एफओसी) का 11वां दौर आयोजित हुआ था, जिसमें दोनों देशों ने रक्षा और सुरक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, साइबर सुरक्षा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के क्षेत्रों में सहयोग को तेज करने पर सहमति जताई थी। इस बैठक की सह अध्यक्षता विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) सिबी जॉर्ज और पोलैंड के विदेश मामलों के सचिव व्लादिस्लाव टी. बार्तोशेव्स्की ने की थी।

वार्ता के दौरान दोनों पक्षों ने आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों से मिलकर लड़ने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। पोलैंड ने भारत और यूरोपीय संघ के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को शीघ्र अंतिम रूप दिए जाने का भी समर्थन किया।

विदेश मंत्रालय ने बैठक के बाद जारी बयान में कहा, भारत-पोलैंड विदेश कार्यालय परामर्श के 11वें दौर में दोनों देशों ने रणनीतिक साझेदारी के तहत हुई प्रगति की समीक्षा की, विशेष रूप से उस पांचवर्षीय कार्ययोजना (2024-2028) के संदर्भ में, जिस पर अगस्त 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पोलैंड यात्रा के दौरान सहमति बनी थी।

बयान में आगे कहा गया कि दोनों देशों ने रक्षा और सुरक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, साइबर सुरक्षा और एआई जैसे क्षेत्रों में सहयोग को और तेज करने पर सहमति जताई। पोलैंड मध्य और पूर्वी यूरोप में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है।

--आईएएनएस

केके/वीसी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

IND Vs NZ: टॉस जीतकर भारत ने चुनी गेंदबाजी, टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में हुआ एक बड़ा बदलाव

IND Vs NZ 3rd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला आज, रविवार को खेला जाएगा. इस मुकाबले में जब टॉस के लिए सिक्का उछला, तो भारत के पक्ष में गिरा. जहां, भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. नतीजन, न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरेगी.

टॉस पर क्या बोले शुभमन गिल?

भारतीय कप्तान के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. तीसरे और निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया ने प्लेइंग-11 में एक बड़ा बदलाव किया. शुभमन गिल ने कहा, 'हमने इसी बारे में बात की थी. यह हमारे लिए एक बड़ा चैलेंज है, न्यूजीलैंड ने हम पर दबाव डाला, लेकिन खिलाड़ी यही उम्मीद करते हैं. अधिक ओस की उम्मीद नहीं है, लेकिन हम पहले बॉलिंग करना चाहते हैं और ऐसा स्कोर देखना चाहते हैं जिसे हम चेज कर सकें.'

राजकोट में क्या गलत हुआ? इसपर शुभमन ने कहा, 'हमें बीच के ओवरों में अपनी लेंथ में थोड़ा बदलाव करने की जरूरत है, और यह एक ऐसा एरिया है जिसमें हम सुधार करना चाहते हैं. हमारी टीम में एक बदलाव है, प्रसिद्ध की जगह अर्शदीप वापस आए हैं.'

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

न्यूजीलैंड (प्लेइंग XI): डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, ​​डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), ज़ैकरी फाउल्क्स, काइल जैमीसन, क्रिस्टियन क्लार्क, जेडन लेनोक्स

भारत (प्लेइंग XI): रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में टीम इंडिया के आंकड़े

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में टीम इंडिया आज तक एक भी मैच नहीं हारी है. इस मैदान पर भारत ने 7 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें सभी 7 मैचों में टीम इंडिया ने जीत हासिल किया है. इस मैदान पर भारत ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज के अलावा न्यूजीलैंड को हरा चुका है.

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में कौन जीतेगा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड?

Continue reading on the app

  Sports

U19 वर्ल्ड कप में चमका USA का बल्लेबाज, अकेले ही बनाए 10 खिलाड़ियों से ज्यादा रन, किया ऐसा सेलिब्रेशन

Under19 World Cup 2026: अंडर-19 वर्ल्ड कप 26 के 9वें मैच में USA के एक बल्लेबाज ने यादगार पारी खेली और शतक जड़ा. इस दौरान उन्होंने एक खास अंदाज में शतक का जश्न मनााया. हालांकि, बारिश के चलते इस मैच का नतीजा नहीं निकल सका. Sun, 18 Jan 2026 23:46:34 +0530

  Videos
See all

Engineer की मौत के मामले में बड़ी कार्यवाही, प्रशासन ने किया JE को ससपेंड | Yuvraj Mehta | N18V #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T20:00:06+00:00

धार्मिक यात्रा में हंगामा #uttarakhand #rudraprayag #viralnews #viralshorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T19:30:04+00:00

Trump vs Iran: ट्रंप का बड़ा फैसला, ईरान की बढ़ी मुश्किलें! US Iran Conflict 2026 | N18G | Khamenei #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T19:30:17+00:00

बुलंदशहर में आपसी विवाद ने लिया हिंसक रूप! #bulandshahr #uttarpradesh #viralnews #viralshorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T19:45:01+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers