Responsive Scrollable Menu

स्‍वास्‍थ्‍य के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश सबसे बड़ा ‘उपभोक्ता बाजार’ है : Yogi Adityanath

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार को कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र का सबसे बड़ा ‘उपभोक्ता बाजार’ उत्तर प्रदेश है। चिकित्सा प्रौद्योगिकी एवं स्वास्थ्य देखभाल पारिस्थितिकी तंत्र में निवेश, नवाचार और वैश्विक सहयोग के लिए यहां आयोजित तीन दिवसीय‘यूपी हेल्थ टेक कॉन्क्लेव’ की शुरुआत करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘हमारे लिए यह सम्मेलन इसलिए महत्वपूर्ण है कि इस क्षेत्र का सबसे बड़ा उपभोक्ता बाजार उत्तर प्रदेश है।’’

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की आबादी 25 करोड़ है और उसके साथ ही अगल-बगल के राज्य तथा पड़ोसी देश नेपाल की भी स्वास्थ्य सुविधाओं का भार इस प्रदेश पर पड़ता है।

उन्होंने 2014 में देश में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने और 2017 में उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद स्वास्थ्य क्षेत्र में हुए बदलावों का दावा करते हुए कहा कि इस राज्य ने भारत सरकार के साथ मिलकर पिछले आठ-नौ वर्षों के अंदर स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र में परिवर्तन करने में व्यापक सफलता प्राप्त की है। स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र में आधारभूत ढांचे को बेहतर करने का प्रयास किया है।

योगी आदित्‍यनाथ ने कहा, ‘‘2017 से पहले उत्तर प्रदेश में सरकारी और निजी क्षेत्र को मिलाकर कुल 40 मेडिकल कालेज थे और आज उत्तर प्रदेश में 81 मेडिकल कालेज पूरी तरह क्रियाशील हैं, दो एम्‍स हैं, लगभग जिला स्‍तर के 100 से अधिक अस्पताल हैं, जो सरकार द्वारा संचालित होते हैं।’’

उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र (पीएचसी), सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र (सीएचसी) और ‘वेलनेस सेंटर’ की लंबी श्रृंखला है जो दूर दराज के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराती है।

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में व्यापक परिवर्तन और सुविधा मजबूत होने के साथ ही अकेले उत्तर प्रदेश में साढ़े पांच करोड़ प्रधानमंत्री आयुष्मान गोल्डन कार्ड जारी किए गए और उनके लाभार्थियों को प्रति वर्ष पांच लाख रुपये की स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में इस परिवर्तन का परिणाम है कि मृत्यु दर को नियंत्रित करने और संस्थागत प्रसव को राष्ट्रीय मानक के अनुरूप लाने में सफलता प्राप्त कर ली गयी है।

Continue reading on the app

Amethi में रोडवेज बस और कार की टक्कर में दो व्यक्तियों की मौत, 10 अन्य घायल

अमेठी जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र में रविवार को रोडवेज बस और कार में भीषण टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 10 अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए कहा कि घायलों में से चार की हालत गंभीर है।

पुलिस के मुताबिक हादसा गौरीगंज थाना क्षेत्र के रायबरेली-सुल्तानपुर राजमार्ग के बनी बाबूगंज सगरा के पास हुआ, जहां घने कोहरे के चलते रोडवेज बस और कार में आमने-सामने की टक्कर हो गई।

हादसे में गौरीगंज के अन्नी बैजल निवासी कार सवार दीपक सिंह (45)व कौशांबी निवासी ऋतुराज यादव (35) की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में 10 लोग घायल हो गए हैं जिनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को जिला चिकित्सालय गौरीगंज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

थाना गौरीगंज के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ)श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि सभी घायलों को जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि चार को गंभीर चोटें आई हैं। एसएचओ ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

Continue reading on the app

  Sports

विराट कोहली को लाइव मैच में आया गुस्सा... किसकी थी गलती, फुटबॉल की तरह गेंद को मारी किक, कैमरे में हुए कैद

virat kohli angrily: विराट कोहली भारत और न्यूजीलैंड तीसरे वनडे में गुस्सा हो गए. वह लाइव मैच में गेंद को फुटबॉल की तरह किक मारने लगे. कोहली की इस हरकत को देखकर हर कोई हैरान था. गेंद जब कोहली के पास आई तो वह उसे सही से कलेक्ट नहीं कर सके, फिर क्या था. विराट खुद पर गुस्सा हो गए और बॉल की फुटबॉल की तरह किक मारने लगे. Sun, 18 Jan 2026 15:50:41 +0530

  Videos
See all

CM Yogi on Manikarnika Ghat AI Video Live: मणिकर्णिका घाट की AI वीडियो पर सीएम योगी ने लगा दी क्लास! #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T10:37:06+00:00

Bangladesh Violence :बांग्लादेश में हिंदुओं का नरसंहार जारी...24 घंटे में दो हत्या | Hindu #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T10:35:56+00:00

Mauni Amavasya 2026 : श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी #mauniamavasya #ytshorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T10:36:54+00:00

Virat Ramayan Mandir News LIVE: सबसे बड़े Shivling की प्राण प्रतिष्ठा| Motihari | CM Nitish | Bihar #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T10:45:40+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers