Responsive Scrollable Menu

मार्केट आउटलुक: तिमाही नतीजे, ट्रेड डील और आर्थिक आंकड़ों से तय होगा बाजार का रुझान

मुंबई, 18 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार के लिए अगला हफ्ता काफी अहम होने वाला है। वित्त वर्ष 26 की तीसरी तिमाही के नतीजे, भारत-अमेरिका, भारत-ईयू ट्रेड डील पर अपडेट और वैश्विक आर्थिक आंकड़ों से बाजार की चाल तय होगी।

अगले हफ्ते बीएचईएल, सिएट, हैवेल्स, हिंदुस्तान जिंक, आईआरएफसी, पीएनबी, टाटा कैपिटल, एयूबैंक, डीसीएमश्रीराम, ईपैक, आईटीसीहोल्टस, एसआरएफ, टीबीजेड, विक्रम सोलर, बैंक ऑफ इंडिया, केईआई, केपीआईग्रीन, पीएनबीहाउसिंग, टाटा कम्युनिकेशन, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, बंधनबैंक, डीएलएफ, बीपीसीएल, जेएसडब्ल्यू और एमसीएक्स जैसी कंपनियों के नतीजे आएंगे।

इसके अलावा भारत-यूरोपीय यूनियन (ईयू) ट्रेड डील पर भी बाजार की निगाहें होंगी। यह इस महीने के आखिर में हो सकती है। बीते हफ्ते गुरुवार को वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने कहा था कि भारत और ईयू एफटीए पर बातचीत के अंतिम चरण में है और गणतंत्र दिवस परेड के एक दिन बाद, 27 जनवरी को होने वाली शीर्ष नेतृत्व की बैठक से पहले शेष मुद्दों को सुलझाने पर विचार कर रहे हैं।

उन्होंने आगे बताया कि भारत और ईयू के बीच हुए एफटीए के 24 चैप्टर्स में से 20 पर बातचीत को अंतिम रूप दे दिया गया है और बाकी बचे मुद्दों को वार्ताकारों द्वारा जल्दी ही सुलझा लिया जाएगा।

यूरोपियन काउंसिल के अध्यक्ष एंटोनियो लुइस सैंटोस दा कोस्टा और ईयू की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर 25 से 27 जनवरी तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे और 26 जनवरी को भारत के 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके बाद दोनों नेता अगले दिन भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

इसके अलावा अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर की ओर से भारत-अमेरिका संबंधों पर सकारात्मक टिप्पणी के बाद भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर सकारात्मक प्रगति होने की उम्मीद है।

वहीं, वैश्विक स्तर विशेषकर अमेरिका में आने वाले आर्थिक डेटा जैसे जीडीपी ग्रोथ, महंगाई और पीएमआई के आंकड़ों से बाजार की चाल प्रभावित होगी।

भारतीय शेयर बाजार में बीते हफ्ते कारोबार सपाट रहा है। सेंसेक्स 5.89 अंक या 0.01 प्रतिशत की मामूली कमजोरी के साथ 83,570.35 और निफ्टी 11.05 अंक या 0.04 प्रतिशत की तेजी के साथ 25,694.35 पर था।

लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप का प्रदर्शन मजबूत रहा। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 119.65 अंक या 0.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,867.80 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 79.65 अंक या 0.46 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,362.30 पर था।

12-16 जनवरी के बीच, निफ्टी पीएसयू बैंक 4.80 प्रतिशत, निफ्टी मेटल 4.55 प्रतिशत, निफ्टी आईटी 2.79 प्रतिशत, निफ्टी कमोडिटीज 2.71 प्रतिशत और निफ्टी पीएसई 1.42 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ।

निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 2.80 प्रतिशत, निफ्टी रियल्टी 2.40 प्रतिशत, निफ्टी फार्मा 2.39 प्रतिशत, निफ्टी हेल्थकेयर 1.93 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुआ।

--आईएएनएस

एबीएस/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

बांग्लादेश में एक और अल्पसंख्यक की हत्या, दुकान मालिक के सिर पर किया फावड़े से हमला

ढाका, 18 जनवरी (आईएएनएस)। बांग्लादेश में चुनाव से पहले अल्पसंख्यकों की हत्या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामले में गाजीपुर जिले में एक हिंदू व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस घटना से स्थानीय समुदाय में आक्रोश है।

बांग्लादेशी अखबार द डेली स्टार के मुताबिक, पीड़ित की पहचान 55 साल के लिटन चंद्र घोष के तौर पर हुई है, जिन्हें काली के नाम से भी जाना जाता है। घोष की बारानगर रोड पर बैशाखी स्वीटमीट एंड होटल नाम की मिठाई की दुकान थी।

शनिवार सुबह जब झगड़ा हुआ तो घोष दुकान पर मौजूद थे। पुलिस अधिकारियों और चश्मदीदों ने बताया कि घटना सुबह करीब 11 बजे शुरू हुई, जब 28 साल का मासूम मिया नाम का आदमी मिठाई की दुकान पर आया। उसकी दुकान के 17 साल के स्टाफ अनंत दास के साथ एक छोटी सी बात पर उसकी कहासुनी हो गई।

देखते ही देखते बहस मारपीट में बदल गई। लड़ाई शुरू होने के तुरंत बाद, मासूम मिया के माता-पिता, मोहम्मद स्वपन मिया (55) और मजीदा खातून (45) मौके पर पहुंचे और मारपीट में शामिल हो गए।

तीनों ने मिलकर होटल स्टाफ पर हमला कर दिया, जिसकी वजह से हालात और खराब हो गए। लिटन घोष ने अपने कर्मचारी अनंत दास को बचाने और हालात शांत करने की कोशिश में बीच-बचाव किया।

इस दौरान उनके सिर पर फावड़े से वार किया गया, जिससे घोष की मौके पर ही मौत हो गई। हमले के बाद लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने आरोपी मासूम मिया, स्वपन मिया और मजीदा खातून को पकड़ लिया और बाद में उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया।

कालीगंज पुलिस स्टेशन के ऑफिसर-इन-चार्ज मोहम्मद जाकिर हुसैन ने द डेली स्टार से घटना की पुष्टि की और कहा कि तीनों संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया है। हत्या के संबंध में कानूनी कार्रवाई चल रही है और घटना से जुड़ी अधिक जानकारी का पता लगाने के लिए आगे की जांच की जा रही है।

लिटन घोष की हत्या से स्थानीय समुदाय के लोगों में बहुत गुस्सा है, क्योंकि इससे ठीक एक दिन पहले फ्यूल के पैसे मांगने के लिए एक हिंदू व्यक्ति की हत्या कर दी गई। पेट्रोल पंप पर काम करने वाले रिपन साहा को शुक्रवार को एक कार से कुचलकर मार दिया गया। रिपन गाड़ी को बिना फ्यूल का पेमेंट किए पेट्रोल पंप से निकलने से रोकने की कोशिश कर रहे थे।

बांग्लादेश में जिस तरह से रोजाना हिंदू मारे जा रहे हैं, इसने अल्पसंख्यकों के खिलाफ लक्षित हमलों के एक बड़े पैटर्न को लेकर चिंता बढ़ा दी है।

--आईएएनएस

केके/वीसी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

  Sports

एस जयशंकर की पोलैंड को दो टूक, कहा- आतंकवाद को किसी तरह का समर्थन नहीं, आप भी अपनाएं ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति

भारत के विदेश मंत्री एय जयशंकर ने सोमवार, 19 जनवरी 2026 को दिल्ली में पोलैंड के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री राडोस्लाव सिकोरस्की के साथ बैठक की। इस दौरान जशंकर ने पाकिस्तान से जुड़े मुद्दों पर पोलैंड के रुख पर कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंंने कहा कि आतंकवाद के मामले में किसी भी तरह की … Mon, 19 Jan 2026 19:07:17 GMT

  Videos
See all

Breaking News: Akhilesh Yadav ने ट्वीट कर बीजेपी पर साधा निशाना | Manikarnika Ghat | Aaj Tak #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T14:08:28+00:00

BJP New President News: BJP अध्यक्ष के लिए नितिन नबीन का नाम फाइनल,भव्य तैयारी में जुटी BJP | N18V #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T14:05:33+00:00

Delhi-Dehradun Expressway:दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर दौड़ाया घोड़ा, जीत पर लगा था लाखों का सट्टा #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T14:15:01+00:00

Iran America Tension News: क्या Donald Trump ने बदला Iran पर हमले का प्लान? | Iran Protest | Aaj Tak #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T14:09:38+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers