ग्रीनलैंड को लेकर ट्रंप ने छेड़ा टैरिफ युद्ध, ब्रिटेन और नीदरलैंड ने यूएस के खिलाफ दिखाई एकजुटता
वॉशिंगटन, 18 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीनलैंड पर नियंत्रण के लिए अब एक नया दांव खेला है। ट्रंप ने ग्रीनलैंड का समर्थन कर रहे यूरोपीय देशों पर 10 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। ऐसे में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्रमर और नीदरलैंड के विदेश मंत्री डेविड वेन वील ने यूरोपीय देशों के साथ एकजुटता दिखाई है।
ब्रिटेन के पीएम कीर स्टारमर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ग्रीनलैंड पर हमारी राय बहुत साफ है; यह डेनमार्क साम्राज्य का हिस्सा है और इसका भविष्य ग्रीनलैंडर्स और डेनमार्क का मामला है। हमने यह भी साफ कर दिया है कि आर्कटिक सिक्योरिटी पूरे नाटो के लिए मायने रखती है और सहयोगी देशों को आर्कटिक के अलग-अलग हिस्सों में रूस से खतरे से निपटने के लिए मिलकर और ज्यादा काम करना चाहिए। नाटो सहयोगियों की सुरक्षा के लिए टैरिफ लगाना पूरी तरह से गलत है। हम बेशक इस मामले को सीधे अमेरिकी सरकार के सामने उठाएंगे।
वहीं नीदरलैंड के विदेश मंत्री वील ने लिखा, टैरिफ पर राष्ट्रपति ट्रंप की घोषणा पर ध्यान दिया गया है। ग्रीनलैंड में सैन्य अभ्यास का मकसद आर्कटिक इलाके में सुरक्षा में मदद करना है। नीदरलैंड्स अपने जवाब के बारे में ईयू कमीशन और साझेदारों के साथ करीबी संपर्क में है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने 27 में से आठ यूरोपीय देशों पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। उन्होंने ट्रूथ सोशल पर लिखा, हमने डेनमार्क, और यूरोपियन यूनियन के सभी देशों, और दूसरों को कई सालों तक सब्सिडी दी है, उनसे टैरिफ या किसी और तरह का मेहनताना नहीं लिया। अब, सदियों बाद, डेनमार्क के लिए वापस देने का समय आ गया है, दुनिया की शांति दांव पर है! चीन और रूस ग्रीनलैंड चाहते हैं, और डेनमार्क इसके बारे में कुछ नहीं कर सकता। उनके पास अभी सुरक्षा के लिए दो डॉगस्लेड हैं, जिनमें से एक हाल ही में जोड़ा गया है।
उन्होंने आगे लिखा, सिर्फ अमेरिका, राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व में इस खेल में खेल सकता है, और वह भी बहुत कामयाबी से! कोई भी इस पवित्र जमीन को नहीं छूएगा, खासकर जब अमेरिका और पूरी दुनिया की राष्ट्रीय सुरक्षा दांव पर लगी हो। इन सबके अलावा, डेनमार्क, नॉर्वे, स्वीडन, फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन, नीदरलैंड और फिनलैंड ने ग्रीनलैंड की यात्रा की है, जिसका मकसद पता नहीं है।
ट्रंप ने आगे लिखा, यह हमारे ग्रह की सुरक्षा और जीवित रहने के लिए बहुत खतरनाक स्थिति है। ये देश बहुत खतरनाक खेल खेल रहे हैं, उन्होंने खेल में इतना रिस्क डाल दिया है जो न तो सही है और न ही टिकाऊ। इसलिए, यह जरूरी है कि ग्लोबल शांति और सुरक्षा को बचाने के लिए, कड़े कदम उठाए जाएं ताकि यह खतरनाक स्थिति जल्दी और बिना किसी सवाल के खत्म हो जाए। 1 फरवरी, 2026 से, ऊपर बताए गए सभी देशों (डेनमार्क, नॉर्वे, स्वीडन, फ्रांस, जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम, नीदरलैंड और फिनलैंड) से अमेरिका भेजे जाने वाले किसी भी और सभी सामान पर 10 फीसदी टैरिफ लिया जाएगा। 1 जून, 2026 को टैरिफ बढ़ाकर 25 फीसदी कर दिया जाएगा। यह टैरिफ तब तक देना होगा जब तक ग्रीनलैंड की पूरी और पूरी खरीद के लिए कोई डील नहीं हो जाती।
ट्रंप ने कहा कि अमेरिका 150 साल से ज्यादा समय से यह ट्रांजैक्शन करने की कोशिश कर रहा है। कई राष्ट्रपतियों ने कोशिश की है, लेकिन डेनमार्क ने हमेशा मना कर दिया है। अब, द गोल्डन डोम और मॉडर्न डे वेपन्स सिस्टम्स, ऑफेंसिव और डिफेंसिव दोनों की वजह से, कब्जा करने की जरूरत खास तौर पर अहम है। अभी द डोम से जुड़े सुरक्षा कार्यक्रम पर सैकड़ों बिलियन डॉलर खर्च किए जा रहे हैं, जिसमें कनाडा की संभावित सुरक्षा भी शामिल है। यह कॉम्प्लेक्स सिस्टम अपनी अधिकतम क्षमता पर तभी काम कर सकता है, जब एंगल्स, मेट्स और बाउंड्स के कारण यह लैंड इसमें शामिल हो। अमेरिका डेनमार्क और/या इनमें से किसी भी देश के साथ बातचीत के लिए तुरंत तैयार है, जिन्होंने इतने दशकों में उनके लिए अधिकतम सुरक्षा सहित जो कुछ भी किया है, उसके बावजूद बहुत कुछ रिस्क में डाला है।
--आईएएनएस
केके/एएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
नई पीढ़ी का नया विमान, नई पहचान: 10 तस्वीरों में देखें Air India के VT-RNT में लग्जीरियस सुविधाएं
Breaking Aviation News:क्या यह सिर्फ एक नई उड़ान है या Air India Express की बड़ी रणनीतिक चाल? VT-RNT बोइंग 737-8 MAX ने दिल्ली-मस्कट पहली इंटरनेशनल उड़ान भरी। रतन टाटा को समर्पित लिवरी, नए केबिन फीचर्स और लाइन-फिट डिज़ाइन ने भविष्य की तस्वीर दिखा दी।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News Nation
Asianetnews






















