Mauni Amavasya 2026: मौनी अमावस्या की रात सोने से पहले इन जगहों पर करें दीपदान, जीवन के सारे कष्ट होंगे दूर
Mauni Amavasya 2026: आज यानी 18 जनवरी 2026 को मौनी अमावस्या का त्योहार दुनियाभर में धूम-धाम से मनाया जा रहा है. इस पावन अवसर पर स्नान, दान, मौन व्रत, साधना और पितृ तर्पण के साथ ही दीपदान की भी विशेष महत्व है. अमावस्या की काली अंधेरी रात में किए गए दीपदान से न केवल जीवन के सारे कष्ट दूर होते हैं, बल्कि इससे पितरों की आत्मा को भी शांति मिलती है. मान्यता है कि माघ अमावस्या पर किए दीपदान से तीन पीढ़ियों उद्धार होता है.
मौनी अमावस्या की रात इन जगहों पर करें दीपदान
पवित्र जगहों पर करें दीपदान
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मौनी अमावस्या की रात पवित्र नदियों, तीर्थों और देवालयों समेत कुछ स्थानों पर दीपदान करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है. जिस प्रकार दीपक की रोशनी अंधकार को दूर करती है उसी तरह अमावस्या पर किया गया दीपदान जीवन के सारे कष्ट दूर करने में मदद करती है.
पीपल या तुलसी के पास जलाएं दीपक
मौनी अमावस्या की रात तुलसी के पास और पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जरूर जलाएं. कहा जाता है कि ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा मिलता है.
नदी या सरोवर
अमावस्या तिथि पर सूर्योदय के बाद गंगा. सरयू, यमुना और नर्मदा जैसी पवित्र नदियों के तट या सरोवर के पास दीपदान करें. यदि नदी-सरोवर पास न हो तो आप किसी मंदिर के प्रांगण में भी दीप जला सकते हैं.
घर के द्वार पर जलाएं दिपक
मान्यताओं के अनुसार, अमावस्या की रात नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति और सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि के लिए घर के मुख्य द्वार पर घी का दीपक जलाएं. इससे मां लक्ष्मी का वास घर पर होता है और सुख-समृद्धि बढ़ती है.
घर के दक्षिण दिशा में जलाएं दिपक
माघ अमावस्या की तिथि पितरों के लिए विशेष होती है. इस दिन पितरों के निमित्त तर्पण आदि करने के साथ ही सूर्यास्त के बाद घर के दक्षिण दिशा में भी एक दीपक जरूर जलाएं, क्योकि यह पितरों की दिशा मानी जाती है.
यह भी पढ़ें: Mauni Amavasya 2026: मौनी अमावस्या आज, नोट कर लें स्नान-दान का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और कथा
गोविंदा के अफेयर पर सुनीता का बयान:कहा- स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस को शुगर डैडी चाहिए होता है, फंसा लेती हैं, सबूत मिला तो माफ नहीं करूंगी
सुनीता आहूजा ने फिर एक बार गोविंदा के अफेयर की खबरों पर रिएक्शन दिया है। उनका कहना है कि गोविंदा का इस उम्र में अफेयर करना शोभा नहीं देता। इससे उनके बच्चे भी डिस्टर्ब होते हैं। सुनीता ने ये भी चेतावनी दी है कि अगर उन्हें गोविंदा के खिलाफ सबूत मिलते हैं, तो वो उन्हें कभी माफ नहीं करेंगी। सुनीता आहूजा ने हाल ही में मिस मालिनी को दिए इंटरव्यू में कहा है, '2025 मेरे लिए बहुत बुरा साल था, क्योंकि उस समय हमारी फैमिली लाइफ में काफी परेशानियां चल रही थीं। मैं गोविंदा के बारे में भी कई बातें सुन रही थी, जो मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा था। मैं हमेशा कहती हूं कि हर चीज करने की एक उम्र होती है। 63 साल की उम्र में ऐसी बातें सुनना अच्छा नहीं लगता, खासकर जब बच्चे बड़े हो चुके हों। यह सब बहुत गलत और दुखद था। उम्मीद है कि 2026 में भगवान गोविंदा को सही समझदारी दें।' आगे सुनीता ने कहा है, 'देखो, मेरे बच्चे अब बड़े हो गए हैं, और मैंने हमेशा यही कहा है कि ऐसी बातों से बच्चे परेशान होते हैं। मैं हमेशा कहती हूं कि यह तुम्हारी उम्र नहीं है। आजकल क्या होता है, जो लड़कियां स्ट्रगल करने आती हैं, उन्हें एक शुगर डैडी चाहिए होता है, जो उनका खर्च चलाए। चेहरा दो कौड़ी का होता है, लेकिन हीरोइन बनना चाहती हैं। तो फिर क्या उम्मीद करोगे? फिर फंसा लेंगी, बाद में ब्लैकमेल करेंगी, ऐसी बहुत लड़कियां आती हैं। लेकिन तुम थोड़ी बेवकूफ हो। तुम 63 साल के हो चुके हो।' सुनीता आहूजा ने बातचीत में ये भी कहा है कि अगर उन्हें गोविंदा के खिलाफ सबूत मिले, तो वो उन्हें कभी माफ नहीं करेंगी। उन्होंने कहा, 'तुम्हारी एक अच्छी फैमिली है, सुंदर बीवी है, दो बड़े बच्चे हैं। 63 की उम्र में यह सब नहीं किया जा सकता। जवानी में किया हो तो ठीक है, जवानी में हम सब गलतियां करते हैं, लेकिन इस उम्र में नहीं। तुम्हें टीना (बेटी) की शादी करानी है, यश का करियर है, इन पर ध्यान दो। “अगर मुझे पक्का सबूत मिला, तो मैं गोविंदा को कभी माफ नहीं करूंगी।' आखिर में गोविंदा को चेतावनी देते हुए सुनीता ने कहा है, 'जब किसी औरत का दिमाग घूम जाता है ना, तो मैं नेपाली हूं, मैं कुकरी (एक धारदार हथियार) निकाल दूं तो सबकी हालत खराब हो जाएगी। कुकरी तलवार नहीं होती, हमारी नेपाली भाषा में कमर के पास लगाई जाती है, एक तरह का चाकू होता है। गोविंदा यह अच्छी तरह जानता है कि मेरा गुस्सा कहां से कहां तक पहुंच सकता है। वह यह सब झेल चुका है। इसीलिए मैं कहती हूं, अब भी संभल जाओ, बेटा।' 2025 में सुर्खियों में थीं तलाक की खबरें बीते साल गोविंदा और सुनीता के तलाक की खबरें सुर्खियों में थीं। रिपोर्ट्स के अनुसार, मई 2025 में सुनीता ने बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी भी दी थी। हालांकि बाद में उन्होंने इंटरव्यू में सुलह की बात कही। इसी समय खबरें रहीं कि गोविंदा का अफेयर एक मराठी एक्ट्रेस से चल रहा है।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation





















