एआर रहमान बोले- सांप्रदायिक वजहों से काम नहीं मिलता:भड़कीं कंगना रनोट बोलीं- आप नफरत में अंधे हो गए हैं, मगरमच्छ के आंसू बहा रहे हैं
पॉपुलर कंपोजर और सिंगर एआर रहमान ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि उन्हें सांप्रदायिक वजहों से पिछले 8 सालों से बॉलीवुड में काम नहीं दिया जा रहा है। उनका बयान सामने आने के बाद जावेद अख्तर ने इसकी निंदा की थी, जिसके बाद अब कंगना रनोट ने भी एआर रहमान के बयान पर भड़कते हुए इसकी जमकर आलोचना की है। उन्होंने बताया है कि वो चाहती थीं कि एआर रहमान उनके डायरेक्शन की फिल्म इमरजेंसी का नेरेशन करें, लेकिन उस समय कंपोजर ने ये कहते हुए इनकार कर दिया कि वो किसी प्रोपगेंडा फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहते। इसके अलावा भी कंगना ने इंडस्ट्री में हुए भेदभाव पर बात की है। कंगना रनोट ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एआर रहमान का बयान पोस्ट कर लिखा है, प्रिय एआर रहमान जी, फिल्म इंडस्ट्री में मुझे बहुत भेदभाव और पक्षपात का सामना करना पड़ता है, सिर्फ इसलिए क्योंकि मैं एक केसरिया पार्टी का समर्थन करती हूं। लेकिन मुझे यह कहना ही पड़ेगा कि आपसे ज्यादा पूर्वाग्रही और नफरत से भरा इंसान मैंने आज तक नहीं देखा। आगे कंगना ने लिखा, 'मैं बहुत चाहती थी कि आप मेरे डायरेक्शन की फिल्म “इमरजेंसी” के लिए नैरेशन दें, लेकिन आपने मुझसे मिलने तक से मना कर दिया। मुझे बताया गया कि आप किसी “प्रोपेगेंडा फिल्म” का हिस्सा नहीं बनना चाहते। हैरानी की बात यह है कि इमरजेंसी को सभी आलोचकों ने एक बेहतरीन फिल्म बताया। यहां तक कि विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने भी मुझे चिट्ठियां भेजकर फिल्म की तारीफ की, खास तौर पर इसके संतुलित और संवेदनशील नजरिए के लिए। लेकिन आप अपनी नफरत में अंधे हो चुके हैं। मुझे आपके लिए अफसोस होता है।' इसके अलावा एक और पोस्ट कर कंगना रनोट ने लिखा है, 'एआर रहमान जी, हर किसी की जिंदगी में अपनी-अपनी लड़ाइयां होती हैं। फिल्मों की बात छोड़िए, बड़े-बड़े डिजाइनर, जो कभी मुझे अपना कलेक्शन लॉन्च करने के लिए “फ्री फंड” जैसे कैंपेन में गिड़गिड़ाते थे और खुद को मेरा सबसे अच्छा दोस्त बताते थे, बाद में मेरे स्टाइलिस्ट को कपड़े देने से मना कर देते थे। फिर उन्होंने मुझसे बात करना भी बंद कर दिया और मेरे बारे में पोस्ट करना भी। लेकिन एक घटना मैं कभी नहीं भूल सकती।' आगे कंगना ने कहा, 'जब मैं राम जन्मभूमि के लिए मसाबा गुप्ता की साड़ी पहन रही थी, तो उन्होंने स्टाइलिस्ट से कह दिया कि मैं उनकी साड़ी में राम जन्मभूमि नहीं जा सकती। मैं तब तक लखनऊ से अयोध्या के लिए निकल चुकी थी, इसलिए कपड़े बदलना संभव नहीं था। मुझे इतना अपमानित और नीचा महसूस हुआ कि मैं चुपचाप अपनी कार में बैठकर रो पड़ी। बाद में, दूसरे डिजाइनरों की तरह, उन्होंने स्टाइलिस्ट से कह दिया कि आगे से उनका या उनके ब्रांड का नाम न लिया जाए। आज एआर रहमान जी मगरमच्छ के आंसू बहा रहे हैं, लेकिन उनके अपने नफरत और पूर्वाग्रह का क्या?' क्या था एआर रहमान का बयान? एआर रहमान ने हाल ही में बीबीसी नेटवर्क को दिए इंटरव्यू में कहा है, 'मैं काम की तलाश नहीं करता। काम मेरे पास खुद आए, मेरी ईमानदारी से मिले।' उन्होंने साफ किया कि यह मंदी उनके आत्मसम्मान को प्रभावित नहीं करती। रहमान ने साम्प्रदायिक एंगल पर भी सीधे बात की। हालांकि उन्होंने कहा है कि उनके सामने किसी ने ऐसी बात नहीं की है, लेकिन कुछ खुसफुसाहट सुनाई देती हैं। जावेद अख्तर ने भी की बयान की आलोचना जावेद अख्तर ने रहमान के दावे को सिरे से खारिज कर दिया। आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा, "मुझे ऐसा कभी नहीं लगा। मैं मुंबई में रहता हूं, सबसे मिलता हूं। रहमान को बहुत सम्मान मिलता है।" जावेद अख्तर का मानना है कि रहमान वेस्ट में व्यस्त रहते हैं, शो करते हैं, इसलिए प्रोड्यूसर्स उनसे संपर्क करने में हिचकते हैं। उन्होंने कहा, "ऑस्कर विनर जैसी महान शख्सियत के पास छोटे निर्माता झिझक महसूस करते होंगे। इसमें कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है।
करिश्मा कपूर ने रीक्रिएट किया आयशा जुल्का-सलमान खान का गाना, 'डुप्लीकेट' की अदाएं देखे हैरान हुए लोग
करिश्मा कपूर अब भले ही फिल्मों से दूर हैं, लेकिन एक्ट्रेस के चाहनेवालों की कमी नहीं है. करिश्मा कपूर के कई हमशक्ल हैं जो एक्ट्रेस की तरह वीडियोज बनाते हुए सुर्खियां बटोरते रहते हैं. ऐसी ही एख हमशक्त हिना खान है. हिना ने करिश्मा की तरह सज-धजकर आयशा जुल्का और सलमान खान के सुपरहिट गाने पर वीडियो बनाया. इस वीडियो में करिश्मा की डुप्लीकेट की अदाओं पर फैंस का दिल आ गया है. पहली बार में एक्ट्रेस की हमशक्ल को देखकर उन्हें पहचान पाना काफी मुश्किल है. वो हूबहू करिश्मा कपूर जैसी लग रही हैं.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News18














/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)






