खामेनेई का दावा, ईरान ने एक बार फिर अमेरिका समर्थित 'साजिश' को पूरी तरह समाप्त किया
तेहरान, 18 जनवरी (आईएएनएस)। ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई ने कहा है कि ईरान ने एक बार फिर संयुक्त राज्य अमेरिका और इजरायल को मात दी है। उनका कहना था कि वॉशिंगटन और तेल अवीव की ओर से भड़काई गई साजिश को ईरान ने पूरी तरह समाप्त कर दिया है।
एक धार्मिक अवसर पर दिए गए भाषण में खामेनेई ने आरोप लगाया कि अमेरिका ने ईरान में अशांति फैलाने की योजना बनाई थी, ताकि वह ईरान को अपने नियंत्रण में ले सके।
न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ईरान में हाल के दंगों में हुई हत्याओं और तबाही के लिए जिम्मेदार अपराधी बताया। खामेनेई के अनुसार ट्रम्प ने खुले तौर पर बयान दिए, दंगाइयों का समर्थन किया और यहां तक कि सैन्य मदद देने की बात भी कही।
खामेनेई ने स्पष्ट किया कि ईरान युद्ध नहीं चाहता, लेकिन देश के भीतर और बाहर अशांति फैलाने वालों को सज़ा देने से पीछे भी नहीं हटेगा।
यह बयान ऐसे समय आया है, जब ईरान में कई हफ्तों से चल रहे विरोध प्रदर्शन अब कम होते नजर आ रहे हैं। ये प्रदर्शन दिसंबर के अंत में आर्थिक समस्याओं के कारण शुरू हुए थे, लेकिन बाद में हिंसक हो गए।
ईरानी अधिकारियों का कहना है कि शांतिपूर्ण प्रदर्शनों को असामाजिक तत्वों ने हिंसा में बदल दिया। अर्ध-सरकारी तस्नीम समाचार एजेंसी ने शुक्रवार को बताया कि सुरक्षा बलों ने अशांति के सिलसिले में लगभग 3,000 लोगों को हिरासत में लिया है।
स्थिति में सुधार के बाद शनिवार से मोबाइल संदेश सेवा फिर शुरू कर दी गई है। ईरानी मीडिया के अनुसार, एक सप्ताह बंद रहने के बाद रविवार से स्कूल भी दोबारा खुलेंगे।
इसी दिन लेबनान के हिज़्बुल्लाह ने ईरान के समर्थन का ऐलान किया। हिज़्बुल्लाह-नियंत्रित अल-मनार चैनल पर एक टेलीविज़न संबोधन में, हिज़्बुल्लाह नेता नईम कासिम ने अपने संबोधन में ईरान को प्रतिरोध की मजबूत ताकत बताया और अमेरिका पर दुनिया पर प्रभुत्व जमाने की कोशिश करने का आरोप लगाया।
उधर, ईरान के विदेश मंत्रालय ने ग्रुप ऑफ सेवन देशों की दखलंदाजी वाली टिप्पणियों की कड़ी निंदा की। मंत्रालय ने कहा कि ये बयान ईरान के आंतरिक मामलों में दखल हैं और जी-सेवन को ऐसा करना बंद करना चाहिए।
--आईएएनएस
एएस/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
संजय कपूर ने इस एक्ट्रेस के लिए दिया था तबू को धोका, वन नाइट स्टैंड से शुरू हुई थी लव स्टोरी
Sanjay Kapoor-Tabu: बॉलीवुड एक्ट्रेस तबू दृश्यम 3 को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इस बीच एक्ट्रेस का पुरानी लेकिन चौंकाने वाली कहानी सामने आ रही है. बहुत कम लोग जानते हैं कि अपने करियर की शुरुआत में संजय कपूर और तबू एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. दोनों की नजदीकियां फिल्म 'प्रेम' की शूटिंग के दौरान बढ़ीं और सेट पर ही ये रिश्ता शुरू और वहीं खत्म भी हो गया. वहीं ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में संजय ने बताया था कि, फिल्म रिलीज होने से पहले ही उनका रोमांस खत्म हो गया था. दूसरी ओर तबू ने भी एक बातचीत के दौरान कहा, 'जब संजय उनके साथ रिलेशनशिप में थे तब वे महीप कपूर संग भी इश्क फरमा रहे थे. ये बात अब रेडिट पर फिर से सामने आई है.
'मैं तबू के साथ रिलेशनशिप में था'
एक पुराने इंटरव्यू में खुद संजय कपूर ने कहा था कि, 'शुरुआत में मैं तबू के साथ रिलेशनशिप में था, लेकिन फिल्म 'प्रेम' के खत्म होते-होते हम एक दूसरे से बात करना बंद कर चुके थे. फिल्म तब रिलीज हुई जब मैं 31 साल का था और मैं मजाक में कहता था, मैं सबसे उम्रदराज न्यू कमर हूं.' आपको बता दें बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक तबू ने एक पुराने बातचीत में बताया था कि, 'जब वो और संजय साथ थे तब भी संजय कपूर महीप से मिल रहे थे.'
'वन नाइट स्टैंड का रिश्ता था'
जी हां, संजय कपूर ने महीप के लिए तबू को धोखा दिया था. महीप कपूर ने रौनक रजानी के शो में खुद अपनी और संजय कपूर की लव स्टोरी के बारे में बताया कि, हमारी कहानी काफी सिंपल थी. मैंने बस एक अनजान आदमी के साथ वन नाइट स्टैंड का रिश्ता था और मुझे बिलकुल अंदाजा नहीं था कि मेरी उसी से शादी हो जाएगी. मैं उसकी पार्टी में बिना बुलाए पहुंच गई थी, वहीं मेरी उससे मुलाकात हुई. मैं पूरी तरह नशे में थी. मैंने पूरे परिवार से मुलाकात की, सास-ससुर से भी. आप लोग मेरे परिवार को जानते हैं ना? अनिल, सुनीता, श्रीदेवी मैं पूरी तरह नशे में थी.’
'हम शादी कर रहे हैं'
महीप (Maheep Kapoor) ने आगे कहा, ‘फिर भी उन्होंने मुझे अपनाया और कहा, ‘वाह, क्या शानदार बहू है.’ उन्होंने मुझे खुले दिल से स्वीकार किया. हमारे यहां कोई शादी का प्रपोजल वगैरह नहीं था. उन्होंने कहा, ‘ठीक है, हम शादी कर रहे हैं.’ तो, टकीला के शॉट्स के बीच मैंने कहा, ‘ठीक है, कोई बात नहीं.’ बस इतना ही था.ट
ये भी पढ़ें: महिमा संग अपनी तीसरी शादी की अफवाहों पर Pawan Singh ने तोड़ी चुप्पी, बोले- कार्ड भी छप गए
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News Nation
















.jpg)
