संजय कपूर ने इस एक्ट्रेस के लिए दिया था तबू को धोका, वन नाइट स्टैंड से शुरू हुई थी लव स्टोरी
Sanjay Kapoor-Tabu: बॉलीवुड एक्ट्रेस तबू दृश्यम 3 को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इस बीच एक्ट्रेस का पुरानी लेकिन चौंकाने वाली कहानी सामने आ रही है. बहुत कम लोग जानते हैं कि अपने करियर की शुरुआत में संजय कपूर और तबू एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. दोनों की नजदीकियां फिल्म 'प्रेम' की शूटिंग के दौरान बढ़ीं और सेट पर ही ये रिश्ता शुरू और वहीं खत्म भी हो गया. वहीं ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में संजय ने बताया था कि, फिल्म रिलीज होने से पहले ही उनका रोमांस खत्म हो गया था. दूसरी ओर तबू ने भी एक बातचीत के दौरान कहा, 'जब संजय उनके साथ रिलेशनशिप में थे तब वे महीप कपूर संग भी इश्क फरमा रहे थे. ये बात अब रेडिट पर फिर से सामने आई है.
'मैं तबू के साथ रिलेशनशिप में था'
एक पुराने इंटरव्यू में खुद संजय कपूर ने कहा था कि, 'शुरुआत में मैं तबू के साथ रिलेशनशिप में था, लेकिन फिल्म 'प्रेम' के खत्म होते-होते हम एक दूसरे से बात करना बंद कर चुके थे. फिल्म तब रिलीज हुई जब मैं 31 साल का था और मैं मजाक में कहता था, मैं सबसे उम्रदराज न्यू कमर हूं.' आपको बता दें बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक तबू ने एक पुराने बातचीत में बताया था कि, 'जब वो और संजय साथ थे तब भी संजय कपूर महीप से मिल रहे थे.'
'वन नाइट स्टैंड का रिश्ता था'
जी हां, संजय कपूर ने महीप के लिए तबू को धोखा दिया था. महीप कपूर ने रौनक रजानी के शो में खुद अपनी और संजय कपूर की लव स्टोरी के बारे में बताया कि, हमारी कहानी काफी सिंपल थी. मैंने बस एक अनजान आदमी के साथ वन नाइट स्टैंड का रिश्ता था और मुझे बिलकुल अंदाजा नहीं था कि मेरी उसी से शादी हो जाएगी. मैं उसकी पार्टी में बिना बुलाए पहुंच गई थी, वहीं मेरी उससे मुलाकात हुई. मैं पूरी तरह नशे में थी. मैंने पूरे परिवार से मुलाकात की, सास-ससुर से भी. आप लोग मेरे परिवार को जानते हैं ना? अनिल, सुनीता, श्रीदेवी मैं पूरी तरह नशे में थी.’
'हम शादी कर रहे हैं'
महीप (Maheep Kapoor) ने आगे कहा, ‘फिर भी उन्होंने मुझे अपनाया और कहा, ‘वाह, क्या शानदार बहू है.’ उन्होंने मुझे खुले दिल से स्वीकार किया. हमारे यहां कोई शादी का प्रपोजल वगैरह नहीं था. उन्होंने कहा, ‘ठीक है, हम शादी कर रहे हैं.’ तो, टकीला के शॉट्स के बीच मैंने कहा, ‘ठीक है, कोई बात नहीं.’ बस इतना ही था.ट
ये भी पढ़ें: महिमा संग अपनी तीसरी शादी की अफवाहों पर Pawan Singh ने तोड़ी चुप्पी, बोले- कार्ड भी छप गए
Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा और प्रदूषण का कहर, अगले 5 दिन का प्रिडिक्शन देखिए
Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली और एनसीआर में घने कोहरे और बढ़ते प्रदूषण ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. राजधानी में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार पहुंच गया है, जिससे हालात बेहद गंभीर हो गए हैं. कोहरे की वजह से दिल्ली और नोएडा में विजिबिलिटी कई जगहों पर 50 मीटर से भी कम रह गई है. सड़कें, इमारतें और वाहन कोहरे की चादर में ढके नजर आ रहे हैं.
#WATCH | Delhi: A thick layer of smog engulfs the national capital. Drone visuals from AIIMS.
— ANI (@ANI) January 18, 2026
Restrictions under GRAP-IV have been reimposed in Delhi-NCR as the air quality deteriorates pic.twitter.com/LXuGFvMxap
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में नमी का स्तर करीब 90 प्रतिशत है और हवा की रफ्तार 5 किलोमीटर प्रति घंटे से भी कम है. इसी कारण हवा में प्रदूषण और कोहरा मिलकर स्मॉग बन गया है. बीते दिन की तुलना में प्रदूषण का स्तर और बढ़ा है. जहां पहले पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर करीब 350 था, अब यह 400 के आसपास पहुंच गया है.
#WATCH | Delhi | Visuals around the Barapullah flyover area as a thick layer of toxic smog engulfs the national capital. pic.twitter.com/CcJXqapZQ9
— ANI (@ANI) January 18, 2026
अगले पांच दिन तक राहत नहीं
मौसम विभाग ने साफ किया है कि कम से कम अगले चार से पांच दिनों तक हालात ऐसे ही बने रहेंगे. पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश की कोई संभावना फिलहाल नहीं है, जिससे प्रदूषण और कोहरे से राहत मिलने की उम्मीद कम है. तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना रह सकता है.
#WATCH | Delhi: A thick layer of smog engulfs the national capital. Visuals from around the Nizamuddin area pic.twitter.com/qn6bw2J1T0
— ANI (@ANI) January 18, 2026
कोहरे और खराब विजिबिलिटी का असर यातायात पर भी पड़ा है. कई ट्रेनें चार से पांच घंटे देरी से चल रही हैं, जबकि कई उड़ानों को जयपुर और चंडीगढ़ डायवर्ट किया गया है. कुल मिलाकर दिल्लीवासियों को आने वाले दिनों में ठंड, कोहरा और प्रदूषण तीनों का सामना करना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें- दिल्ली की हवा फिर बनी जहर! GRAP-III लागू, गाड़ियों से लेकर जानिए कहां-कहां लगा ब्रेक
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation























