Responsive Scrollable Menu

संजय कपूर ने इस एक्ट्रेस के लिए दिया था तबू को धोका, वन नाइट स्टैंड से शुरू हुई थी लव स्टोरी

Sanjay Kapoor-Tabu: बॉलीवुड एक्ट्रेस तबू दृश्यम 3 को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इस बीच एक्ट्रेस का पुरानी लेकिन चौंकाने वाली कहानी सामने आ रही है. बहुत कम लोग जानते हैं कि अपने करियर की शुरुआत में संजय कपूर और तबू एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. दोनों की नजदीकियां फिल्म 'प्रेम' की शूटिंग के दौरान बढ़ीं और सेट पर ही ये रिश्ता शुरू और वहीं खत्म भी हो गया. वहीं ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में संजय ने बताया था कि, फिल्म रिलीज होने से पहले ही उनका रोमांस खत्म हो गया था. दूसरी ओर तबू ने भी एक बातचीत के दौरान कहा, 'जब संजय उनके साथ रिलेशनशिप में थे तब वे महीप कपूर संग भी इश्क फरमा रहे थे. ये बात अब रेडिट पर फिर से सामने आई है.

'मैं तबू के साथ रिलेशनशिप में था'

एक पुराने इंटरव्यू में खुद संजय कपूर ने कहा था कि, 'शुरुआत में मैं तबू के साथ रिलेशनशिप में था, लेकिन फिल्म 'प्रेम' के खत्म होते-होते हम एक दूसरे से बात करना बंद कर चुके थे. फिल्म तब रिलीज हुई जब मैं 31 साल का था और मैं मजाक में कहता था, मैं सबसे उम्रदराज न्यू कमर हूं.' आपको बता दें बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक तबू ने एक पुराने बातचीत में बताया था कि, 'जब वो और संजय साथ थे तब भी संजय कपूर महीप से मिल रहे थे.'

'वन नाइट स्टैंड का रिश्ता था'

जी हां, संजय कपूर ने महीप के लिए तबू को धोखा दिया था. महीप कपूर ने रौनक रजानी के शो में खुद अपनी और संजय कपूर की लव स्टोरी के बारे में बताया कि, हमारी कहानी काफी सिंपल थी. मैंने बस एक अनजान आदमी के साथ वन नाइट स्टैंड का रिश्ता था और मुझे बिलकुल अंदाजा नहीं था कि मेरी उसी से शादी हो जाएगी. मैं उसकी पार्टी में बिना बुलाए पहुंच गई थी, वहीं मेरी उससे मुलाकात हुई. मैं पूरी तरह नशे में थी. मैंने पूरे परिवार से मुलाकात की, सास-ससुर से भी. आप लोग मेरे परिवार को जानते हैं ना? अनिल, सुनीता, श्रीदेवी मैं पूरी तरह नशे में थी.’ 

'हम शादी कर रहे हैं'

महीप (Maheep Kapoor) ने आगे कहा, ‘फिर भी उन्होंने मुझे अपनाया और कहा, ‘वाह, क्या शानदार बहू है.’ उन्होंने मुझे खुले दिल से स्वीकार किया. हमारे यहां कोई शादी का प्रपोजल वगैरह नहीं था. उन्होंने कहा, ‘ठीक है, हम शादी कर रहे हैं.’ तो, टकीला के शॉट्स के बीच मैंने कहा, ‘ठीक है, कोई बात नहीं.’ बस इतना ही था.ट

ये भी पढ़ें: महिमा संग अपनी तीसरी शादी की अफवाहों पर Pawan Singh ने तोड़ी चुप्पी, बोले- कार्ड भी छप गए

Continue reading on the app

Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा और प्रदूषण का कहर, अगले 5 दिन का प्रिडिक्शन देखिए

Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली और एनसीआर में घने कोहरे और बढ़ते प्रदूषण ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. राजधानी में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार पहुंच गया है, जिससे हालात बेहद गंभीर हो गए हैं. कोहरे की वजह से दिल्ली और नोएडा में विजिबिलिटी कई जगहों पर 50 मीटर से भी कम रह गई है. सड़कें, इमारतें और वाहन कोहरे की चादर में ढके नजर आ रहे हैं.

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में नमी का स्तर करीब 90 प्रतिशत है और हवा की रफ्तार 5 किलोमीटर प्रति घंटे से भी कम है. इसी कारण हवा में प्रदूषण और कोहरा मिलकर स्मॉग बन गया है. बीते दिन की तुलना में प्रदूषण का स्तर और बढ़ा है. जहां पहले पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर करीब 350 था, अब यह 400 के आसपास पहुंच गया है.

अगले पांच दिन तक राहत नहीं

मौसम विभाग ने साफ किया है कि कम से कम अगले चार से पांच दिनों तक हालात ऐसे ही बने रहेंगे. पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश की कोई संभावना फिलहाल नहीं है, जिससे प्रदूषण और कोहरे से राहत मिलने की उम्मीद कम है. तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना रह सकता है.

कोहरे और खराब विजिबिलिटी का असर यातायात पर भी पड़ा है. कई ट्रेनें चार से पांच घंटे देरी से चल रही हैं, जबकि कई उड़ानों को जयपुर और चंडीगढ़ डायवर्ट किया गया है. कुल मिलाकर दिल्लीवासियों को आने वाले दिनों में ठंड, कोहरा और प्रदूषण तीनों का सामना करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें- दिल्ली की हवा फिर बनी जहर! GRAP-III लागू, गाड़ियों से लेकर जानिए कहां-कहां लगा ब्रेक

Continue reading on the app

  Sports

जिस भी प्रदेश में जाऊंगा, यूपी सरकार का उदाहरण दूंगा…UP के ज्यूडिशियल इंफ्रास्ट्रक्चर की तारीफ कर बोले जस्टिस सूर्यकांत

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत ने उत्तर प्रदेश सरकार के न्यायिक अवसंरचना (ज्यूडिशियल इंफ्रास्ट्रक्चर) मॉडल की खुले तौर पर प्रशंसा की है। शनिवार को चंदौली में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में उन्होंने कहा कि वह अन्य राज्यों में यूपी सरकार के इस कार्य का उदाहरण देंगे। यह कार्यक्रम प्रदेश में … Sun, 18 Jan 2026 08:39:08 GMT

  Videos
See all

Prayagraj Magh Mela 2026: प्रयागराज में लगा श्रद्धालुओं का तांता | Mauni Amavasya | UP | CM Yogi #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T04:08:16+00:00

Bhagya Chakra: आज का Lucky नंबर क्या है #shorts #shortsviral #rashifal #aajtakdigital #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T04:08:26+00:00

बहराइच से विशाल बाघ को किया गया रेस्क्यू | #bahraich #tigerrescue #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T04:07:59+00:00

Bhagya Chakra: मीन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन? | Horoscope | Meen Rashi | #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T04:08:01+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers