शिक्षक भर्ती-आज से दो पारियों में एग्जाम:चेकिंग कर सेंटर पर एक घंटे पहले मिलेगी एन्ट्री, 20 तक चलेंगी परिक्षाएं
राजस्थान में आज दूसरे दिन भी शिक्षक भर्ती परीक्षा जारी है। कर्मचारी चयन बोर्ड के अनुसार 7759 पदों की वैकेंसी के लिए चार दिन एग्जाम हो रहा है। आज से तीन दिन लेवल-2 के लिए दो परियों में एग्जाम होगी। इससे पहले शनिवार को होने वाली लेवल-1 की एग्जाम में 2.41 लाख कैंडिडेट रजिस्टर्ड थे। अब लेवल - 2 की परीक्षाएं 18, 19 और 20 जनवरी को अलग-अलग दिनों में 2 पारियों में आयोजित की जाएगी। इन चार दिनों में कुल 9 लाख 54 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इसके लिए 760 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं। परीक्षा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर्मचारी बोर्ड चेयरमैन आलोक राज ने बताया कि परीक्षा के दौरान पुलिस या होमगार्ड नहीं बल्कि, कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से हायर की गई स्पेशल एजेंसी से जांच करवाई जाएगी। ताकि किसी भी तरह की मेटल डिवाइस परीक्षा केंद्र में नहीं पहुंच सके। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को बायोमेट्रिक अटेंडेंस, फेस स्कैनिंग और आई-राइज स्कैनिंग के बाद ही एंट्री दी जाएगी। पहली पारी का पेपर सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगा। और दूसरी पारी का पेपर दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच होगा। बोर्ड-चेयरमैन ने महिलाओं के दुपट्टे हटाकर जांच पर लगाई फटकार:शिक्षक भर्ती: भीलवाड़ा में कान की ज्वेलरी काटी, बांसवाड़ा में एक्सीडेंट के बाद एग्जाम देने पहुंची अभ्यर्थी
श्रीनगर में तापमान -4°C, दिल्ली में 4.4°C:UP में कोहरे में 40 गाड़ियां टकराईं, 7 लोगों की मौत; मध्य प्रदेश में कोल्ड वेव का अलर्ट
पहाड़ी राज्यों में जारी बर्फबारी के कारण मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा समेत अन्य मैदानी राज्यों में तेज सर्दी जारी है। दिल्ली में शनिवार को 4.4°C रहा। इसके अलावा शनिवार शाम AQI का स्तर 400 पार जाने पर दिल्ली-NCR में GRAP-4 की पाबंदियां लागू की गई हैं। जम्मू-कश्मीर में कंपकंपाने वाली सर्दी का 40 दिन का चिल्लई कलां जारी है। आज इसका 29वां दिन है। कश्मीर में मिनिमम टेम्परेचर में भारी गिरावट आई। शनिवार को श्रीनगर में टेम्परेचर -4.0°C रहा, शोपियां -5.6°C रहा। इनके अलावा पहलगाम -2.6°C, गुलमर्ग -4.2°C, सोनमर्ग -2.9°C रहा। उत्तर प्रदेश में शनिवार सुबह घने कोहरे के कारण 15 जिलों में 40 ज्यादा वाहन आपस में टकराए। इन हादसे मों डेढ़ की साल की बच्ची समेत 7 लोगों की मौत हो गई। राज्य में घना कोहरा और कोल्ड डे की स्थिति लगातार बनी हुई है। मध्य प्रदेश में कोल्डवेव की स्तिथि है। उमरिया का तापमान 4.8°C रहा। राज्यों से मौसम की 4 तस्वीरें 19 जनवरी का मौसम
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others


















.jpg)




