मोदी असम के कलियाबोर में अमृत-भारत ट्रेन का इनॉगरेशन करेंगे:दोपहर में प. बंगाल के सिंगूर जाएंगे; ₹830 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का इनॉगरेशन, फिर रैली करेंगे
पीएम मोदी का रविवार को असम और प. बंगाल दौरे का दूसरा दिन है। पीएम शनिवार शाम असम पहुंचे थे। वे रात में यहीं रुके। आज सुबह 11 बजे कलियाबोर जाएंगे। यहां ₹6,957 करोड़ के काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे। यह एक प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट है जिसका मकसद ट्रैफिक जाम को कम करना और UNESCO विश्व धरोहर स्थल के आसपास वन्यजीवों की रक्षा करना है। पीएम दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों- डिब्रूगढ़-गोमती नगर (लखनऊ) और कामाख्या-रोहतक को वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे। फिर जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 3 बजे मोदी असम से पश्चिम बंगाल लौटेंगे। यहां के सिंगूर के बालागढ़ में एक्सटेंडेड पोर्ट गेट सिस्टम का इनॉगरेशन करेंगे। इसके अलावा रेलवे कनेक्टिविटी सहित ₹830 करोड़ के डेवलेपमेंट प्रोजेक्ट्स का भी इनॉगरेशन करेंगे। फिर 3:45 बजे रैली करेंगे। पीएम का असम-प. बंगाल दौरे का पहला दिन असम में बोले- कांग्रेस ने घुसपैठियों से जमीन पर कब्जा कराया पीएम मोदी ने असम में कहा कि कांग्रेस असम को अपना नहीं मानती। आजादी के बाद असम के सामने कई चुनौतियां थीं। कांग्रेस ने समस्या का समाधान नहीं निकाला। जब जरूरत अपने लोगों के जख्म भरने, उनकी सेवा करने की थी तब कांग्रेस ने घुसपैठियों की सेवा की। ये घुसपैठिये कांग्रेस के कट्टर वोटर हैं। ये लोग जमीन पर कब्जा करते रहे, कांग्रेस उनकी मदद करती रही। हिमंता सरकार आज लाखों बीघा जमीन को घुसपैठियों से मुक्त करा रही है। एक समय यहां आए दिन रक्तपात होते थे, आज संस्कृति के रंग सज रहे हैं। पहले जहां, कर्फ्यू का सन्नाटा होता था। आज संगीत गूंज रहा है। पीएम गुवाहाटी के सरुसजाई स्टेडियम में आयोजित 'बागुरुम्बा दोहोउ 2026' में शामिल हुए थे। यह बोडो समुदाय का पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम है। इससे पहले एयरपोर्ट से स्टेडियम तक पीएम ने रोड शो निकाला। प. बंगाल में कहा- पत्थरदिल सरकार की बंगाल से विदाई जरूरी पीएम ने कहा बंगाल के कई इलाकों में आबादी का संतुलन बिगड़ रहा है। टीएमसी घुसपैठियों को वोटर बना रही। गरीबों का हक छीना जा रहा है। भाजपा सरकार बनते ही घुसैपठियों पर एक्शन लिया जाएगा। टीएमसी ने यहां आयुष्मान योजना लागू नहीं होने दी। ऐसी पत्थर दिल सरकार की बंगाल से विदाई जरूरी है। टीएमसी वालों को आपकी तकलीफ की कोई चिंता नहीं है। वो अपनी तिजोरी भरने में जुटे हैं। मैं चाहता हूं कि देश की तरह बंगाल के गरीबों को 5 लाख का मुफ्त इलाज मिले, यहां आयुष्मान भारत योजना लागू हो। बंगाल देश का एक मात्र ऐसा राज्य है। यहां ये योजना लागू नहीं होने दी गई है।
रोहतक में 29 कुत्तों की मौत पर बवाल:निगम-नसबंदी संस्था पर FIR, पूर्व कर्मचारी बोला- खाना नहीं देते, भूखे कुत्ते एक-दूसरे को नोच खाते
हरियाणा के रोहतक में एक साथ 29 कुत्तों की डेडबॉडी मिलने से बवाल मच गया है। कुत्तों की लाश पर कीड़े पड़ चुके थे। पशु प्रेमियों ने हंगामा करते हुए कहा कि नसबंदी के बाद इनकी मौत हुई है। सर्जरी में लापरवाही बरती गई। मामला बढ़ता देख पुलिस ने नसबंदी करने वाली संस्था नैन फाउंडेशन और नगर निगम के खिलाफ FIR दर्ज कर ली। यह देख निगम कमिश्नर ने SDM की अगुआई में जांच कमेटी बना दी। फाउंडेशन ने पहले इनकार किया कि ये कुत्ते उनके शेल्टर होम के नहीं हैं लेकिन बाद में कबूल लिया कि रूटीन में कुत्ते मरते रहते हैं। अब फाउंडेशन के मालिक ने 7 पन्ने की सफाई जारी की है। जिसमें पूरी कार्रवाई और आरोपों पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि हमारे खिलाफ टारगेटेड कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच नैन फाउंडेशन का एक कर्मचारी भी सामने आया, उसने दावा किया कि शेल्टर होम में कुत्तों को ढंग का खाना नहीं दिया जाता। चेकिंग हो तो कुत्तों को अंडे और सोयाबीन खिलाए जाते हैं और रूटीन में चावल दिए जाते हैं। भूख के मारे कुत्ते कई बार एक-दूसरे को नोच देते हैं। कोई कुत्ता मर जाए तो उसे खा जाते हैं। सबसे पहले जानिए, कुत्तों की मौत का मामला कैसे सामने आया ----------------नैन फाउंडेशन क्या है स्लाइड-------------- फाउंडेशन के कर्मचारी का दावा- मैंने विरोध किया तो मुझे निकाला इस मामले में नैन फाउंडेशन का एक कर्मचारी मीडिया के सामने आया। उसने फाउंडेशन पर गंभीर आरोप लगाए। पूर्व कर्मचारी ने कहा कि जब उसने कुत्तों के साथ हो रहे व्यवहार का विरोध किया तो उसे नौकरी से निकाल दिया गया। अब जानिए, फाउंडेशन मालिक ने सफाई में क्या कहा...
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 



















