Responsive Scrollable Menu

Vande Bharat Sleeper Train के उद्घाटन में बच्चों ने PM मोदी से पूछे ये सवाल, देशभक्ति गाना भी सुनाया

पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के मालदा में पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है. यह ट्रेन हावड़ा से गुवाहाटी के बीच चलेगी. वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के उद्घाटन से पहले पीएम मोदी ने ट्रेन में सवार छात्रों और लोको पायलट्स से बातचीत भी की.

बच्चों ने पीएम मोदी से पूछा कि आप हमारे देश के लिए इतनी मेहनत करते हो, आपको थकान महसूस नहीं होती. इसके बाद बच्चों ने पीएम मोदी को तेरी मिट्टी वाला देशभक्ति गाना सुनाया. बच्चों का कहना है कि पीएम मोदी बहुत अच्छे इंसान हैं. वे बहुत फ्रेंडली हैं. हम सब उनसे मिले. 

पीएम मोदी ने मालदा में जनसभा भी संबोधित की

पीएम मोदी ने इसके अलावा, पश्चिम बंगाल से जुड़ी कई परियोजनाओं का लोकार्पण किया. मालदा में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा इन परियोजनाओं से लोगों के लिए यात्रा सुगम होगी और व्यापार कारोबार में आसानी होगी.

 

Continue reading on the app

स्वाद और सेहत का साथी हींग, पाचन से लेकर वजन घटाने तक में फायदेमंद

नई दिल्ली, 17 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय रसोई में हींग एक आम और जरूरी मसाला है, जिसका इस्तेमाल ज्यादातर घरों में दाल, सब्जी, अचार और तड़के में किया जाता है। कई लोग इसे सिर्फ स्वाद और खुशबू बढ़ाने का माध्यम मानते हैं, लेकिन आयुर्वेद और पारंपरिक चिकित्सा में हींग को औषधीय गुणों से भरपूर माना जाता है।

भारत सरकार का आयुष मंत्रालय बताता है कि हींग सामान्य मसाला नहीं है बल्कि कई बीमारियों से लड़ने और शरीर को स्वस्थ रखने में मददगार साबित होता है। हींग पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है। यह गैस, अपच, ब्लोटिंग, कब्ज और पेट दर्द जैसी समस्याओं से राहत देता है। इसमें मौजूद कंपाउंड पेट की मांसपेशियों को रिलेक्स करते हैं और पाचन एंजाइम्स को बेहतर काम करने में मदद करते हैं। एक चुटकी हींग को गुनगुने पानी या दूध में मिलाकर पीने से पेट की कई तकलीफें दूर होती हैं।

हींग मस्तिष्क के लिए भी फायदेमंद है। यह याददाश्त और एकाग्रता को सुधारने में कारगर है। आयुर्वेद में इसे ब्रेन टॉनिक की तरह इस्तेमाल किया जाता है, जो मानसिक थकान और तनाव कम करके दिमाग को तेज रखता है। हींग में ब्लड थिनिंग गुण होते हैं, जो रक्त वाहिकाओं को आराम देते हैं। यह हाई ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने और दिल की सेहत सुधारने में मदद करता है। नियमित सेवन से ब्लड फ्लो बेहतर होता है और क्लॉटिंग का खतरा कम होता है।

हींग पाचन को सुधारकर वजन नियंत्रण में मदद करता है और अतिरिक्त कैलोरी को जमा होने से रोकता है। पेट दर्द, माइग्रेन या तनाव से जुड़े सिरदर्द में हींग बहुत कारगर है। इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण सूजन कम करते हैं और दर्द से राहत देते हैं। साथ ही, यह सर्दी-खांसी और बलगम वाली समस्याओं में फायदेमंद है। यह एंटी-वायरल और एंटी-बैक्टीरियल गुणों से सांस की नलियों को साफ करती है और कफ निकालने में मदद करती है। हींग त्वचा के संक्रमण, फोड़े-फुंसी और चर्म रोगों में राहत देती है। इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण घाव भरने में सहायक होते हैं। हींग शरीर के मेटाबॉलिज्म को बेहतर बनाकर हृदय रोगों के जोखिम को घटाती है।

भारतीय रसोई का यह छोटा सा मसाला न सिर्फ स्वाद देता है, बल्कि रोजमर्रा की सेहत के लिए भी रामबाण है। हालांकि, हींग का सेवन सीमित मात्रा में करना चाहिए। अधिक मात्रा से सिरदर्द हो सकता है। गर्भवती महिलाओं और बच्चों को डॉक्टर की सलाह से ही इस्तेमाल करना चाहिए।

--आईएएनएस

एमटी/डीकेपी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

  Sports

IND vs BAN U19 World Cup Highlights: भारत ने बांग्लादेश के जबड़े से छीनी जीत, वैभव-अभिज्ञान के बाद गेंदबाजी में विहान ने ढाया कहर


आईसीसी मेन्स अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में भारतीय टीम का सामना बांग्लादेश से हुआ। बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में हुए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को डीएलएस पद्धति से 18 रनों से हरा दिया। बारिश के बाद भारतीय गेंदबाजों, विशेषकर विहान मल्होत्रा ​​ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लेकर मैच का रुख पलट दिया। उनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने सनसनीखेज वापसी करते हुए 18 रनों से मैच जीत लिया। 29 ओवरों में 165 रनों के संशोधित लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश टाइगर्स कप्तान मोहम्मद अजीजुल हकीम तमीम की शानदार पारी की बदौलत अच्छी स्थिति में थे। उन्होंने 72 गेंदों पर 51 रन बनाए और जीत के करीब थे, लेकिन तभी विकेट एक के बाद एक गिरते चले गए, जिससे भारत ने टूर्नामेंट में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को शुरुआत में काफी संघर्ष करना पड़ा। हालांकि, वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर स्कोरबोर्ड को गति देते हुए भारत को मैच में बनाए रखा। 14 वर्षीय सूर्यवंशी ने 67 गेंदों में 72 रन बनाए, जबकि उनके आसपास के सभी बल्लेबाज संघर्ष कर रहे थे। पारी के अंत में विकेटकीपर-बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू ने 112 गेंदों में 80 रन बनाए और भारत ने 49 ओवरों में 238 रन बनाए। आधुनिक क्रिकेट के नियमों को देखते हुए यह पारी कुछ धीमी मानी गई, लेकिन अंततः यह भारत के लिए महत्वपूर्ण साबित हुई क्योंकि इससे भारत एक बचाव योग्य स्कोर बनाने में सफल रहा। इससे टीम को डीएलएस स्कोर में भी मदद मिली।

इसे भी पढ़ें: IPL विवाद के बाद अब U-19 World Cup में तल्खी, India-Bangladesh के कप्तानों ने नहीं मिलाया हाथ

बारिश के कारण 65 मिनट का व्यवधान होने के कारण मैच 49 ओवर प्रति टीम कर दिया गया। अल फहाद ने 9 . 2 ओवर में 38 रन देकर पांच विकेट लिये। उन्होंने अपनी रफ्तार में विविधता का प्रयोग करके भारतीय बल्लेबाजों को लगातार परेशान किया। उन्होंने कुंडू को 47वें ओवर में आउट किया जबकि दीपेश देवेंद्रन को पवेलियन भेजकर पांच विकेट पूरे किये। कप्तान अजीजुल हकीम ने उनका बखूबी साथ निभाते हुए 42 रन देकर दो विकेट चटकाये। उन्होंने कनिष्क चौहान (28) को आउट करके कुंडू और उनकी 45 गेंद में 54 रन की साझेदारी को तोड़ा।

इसे भी पढ़ें: Bangladesh Cricket में हड़कंप: विवादित निदेशक नजमुल इस्लाम की छुट्टी, BPL में लौटे खिलाड़ी

चौहान ने 26 गेंद की अपनी पारी में चार चौके लगाये। बांग्लादेश ने पावरप्ले के भीतर ही तीन विकेट चटका लिये थे। अल फहाद दूसरे ओवर में हैट्रिक पर थे जिन्होंने पहले भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे (छह) को आउट किया जबकि दूसरी गेंद पर वेदांत त्रिवेदी (0) का विकेट लिया। तीसरे ओवर में दो गेंद में दो विकेट गिरने के बाद वैभव ने विकेट बचाते हुए संयमित पारी खेली। उन्होंने विहान मल्होत्रा के साथ 40 रन से अधिक की साझेदारी की। विहान ने 24 गेंद में सात रन बनाये और पावरप्ले के भीतर आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज रहे। उन्हें हकीम ने अपने पहले ओवर में आउट किया। वैभव और कुंडू ने इसके बाद 101 गेंद में 62 रन जोड़े। वैभव ने जब हाथ खोलने शुरू किये थे तब इकबाल हुसैन इमोन ने उन्हें पवेलियन भेज दिया।डीप मिडविकेट पर पूल शॉट खेलने के प्रयास में वह अल फहाद को कैच दे बैठे।बारिश के कारण मैच रोके जाने के समय भारत का स्कोर 39वें ओवर में छह विकेट पर 192 रन था। खेल बहाल होने पर भी बांग्लादेश के गेंदबाजों का ही दबदबा रहा।

Sun, 18 Jan 2026 10:25:50 +0530

  Videos
See all

Live : RJD को मिलेगा नया अध्यक्ष! | Lalu Yadav | Rohini Acharya | Tejashwi Yadav | Tej Pratap Yadav #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T05:40:18+00:00

Delhi Fog Impact Flights Trains : दिल्ली NCR में कोहरे का कहर #breakingnews #shortvideo #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T05:39:19+00:00

Massive Fire Karachi Mall : पाकिस्तान के कराची में शॉपिंग सेंटर में लगी आग #shortvideo #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T05:40:22+00:00

सच्चाई और दिखावे की जंग संत अलग होता है और सूफी अलग…#SantVsSufi # tejomahalaya #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T05:45:03+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers