WPL में बेंगलुरु की लगातार चौथी जीत:दिल्ली को 8 विकेट से हराया, कप्तान मंधाना ने 96 रन बनाए; बेल-साटघरे को 3-3 विकेट
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के चौथे सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने लगातार चौथा मैच जीत लिया। टीम ने शनिवार के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराया। इसी के साथ टीम ने पॉइंट्स टेबल के टॉप पोजिशन पर अपनी स्थिति भी मजबूत कर ली। नवी मुंबई के DY पाटील स्टेडियम में बेंगलुरु ने बॉलिंग चुनी। दिल्ली ने शेफाली वर्मा की फिफ्टी के दम पर 166 रन बना दिए। लौरेन बेल और सयाली साटघरे को 3-3 विकेट मिले। बेंगलुरु ने कप्तान स्मृति मंधाना के 96 रन की मदद से 18.2 ओवर में 2 ही विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। दिल्ली ने 10 रन पर 4 विकेट गंवाए टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 10 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए। विकेटकीपर लिजेल ली और कप्तान जेमिमा रोड्रिग्ज 4-4 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं लौरा वोलवार्ट और मारिजान कैप खाता भी नहीं खोल सकीं। शेफाली ने 100 के पार पहुंचाया पावरप्ले में 4 विकेट गिरने के बावजूद ओपनर शेफाली वर्मा ने दिल्ली का स्कोरिंग रेट कम नहीं होने दिया। उन्होंने पहले निकी प्रसाद के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप की, फिर आखिर की बैटर्स के साथ टीम को 100 रन के पार पहुंचा दिया। उनके सामने निकी 12, मिन्नू मणि 5 और स्नेह राणा 22 रन बनाकर आउट हो गईं। शेफाली भी 41 गेंद पर 4 छक्के और 5 चौके लगाकर 62 रन बनाने के बाद आउट हुईं। आखिर में लुसी हैमिलटन ने 19 गेंद पर 3 चौके और 3 छक्के लगाकर 36 रन बनाए। टीम 166 रन बनाकर ऑलआउट हुई। श्रेयांका ने 44 रन दिए बेंगलुरु के लिए लौरेन बेल ने 26 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं सयाली साटघरे को 27 रन देने के बाद 3 विकेट मिले। प्रेमा रावत ने 16 रन देकर 2 विकेट लिए। नदीन डी क्लर्क ने 1 विकेट लिया। एक बैटर रन आउट भी हुईं। श्रेयांका पाटील ने 3 ओवर में 44 रन दे दिए, लेकिन कोई विकेट नहीं ले पाईं। राधा यादव को भी कोई विकेट नहीं मिला। हैरिस 1 रन बनाकर आउट 167 रन के टारगेट के सामने बेंगलुरु ने तीसरे ही ओवर में ओपनर ग्रेस हैरिस का विकेट गंवा दिया। वे 4 गेंद पर 1 रन बनाने के बाद शेफाली वर्मा के हाथों कैच हुईं, उन्हें मारिजान कैप ने पवेलियन भेजा। कप्तान स्मृति मंधाना ने फिर जॉर्जिया वोल के साथ RCB को संभाल लिया। पावरप्ले में टीम 37 रन ही बना सकी, लेकिन दूसरा विकेट नहीं गिरा। वोल और मंधाना ने 7वें ओवर में 12 और 8वें ओवर में 13 रन बना दिए। 12 ओवर में टीम का स्कोर 113 रन तक भी पहुंचा दिया। मंधाना ने फिफ्टी लगाई और वोल के साथ सेंचुरी पार्टनरशिप कर ली। दोनों ने 16 ओवर में टीम को 143 रन तक पहुंचा दिया। यहां से आखिरी 24 गेंद पर 24 रन चाहिए थे, टीम ने 14 ही गेंदों पर टारगेट हासिल कर लिया। मंधाना WPL में पहला शतक लगाने से चूकीं कप्तान स्मृति मंधाना 96 रन बनाकर आउट हुईं, उनके सामने जॉर्जिया वोल ने 54 रन बनाए। मंधाना WPL इतिहास में शतक लगाने वालीं पहली प्लेयर बनने से चूक गईं। उनसे पहले 2 प्लेयर 99-99 रन बना चुकी थीं। मंधाना बिग बैश लीग और इंटरनेशनल क्रिकेट में 1-1 सेंचुरी लगा चुकी हैं। दिल्ली की तीसरी हार चौथे सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। टीम को 4 मुकाबलों में तीसरी हार मिली, टीम की इकलौती जीत यूपी वॉरियर्ज के खिलाफ आई। दूसरी ओर RCB ने लगातार चौथा मैच जीता। टीम गुजरात, यूपी और मुंबई को भी 1-1 मैच हरा चुकी है। RCB 8 पॉइंट्स लेकर पहले नंबर पर है।
अजय देवगन की 'धमाल 4' की रिलीज डेट बदली, अब 'टॉक्सिक'-'धुरंधर 2' से नहीं होगी भिड़ंत, मेकर्स ने किया अनाउंस
Dhamaal 4 Release Date: अजय देवगन की 'धमाल 4' अब 12 जून को रिलीज होगी. पहले यह फिल्म ईद पर रिलीज होनी थी. लेकिन ईद पर 'धुरंधर 2' और यश की 'टॉक्सिक' से टकराव की वजह से डेट बदली गई. फिल्म में संजय मिश्रा, अरशद वारसी, ईशा गुप्ता समेत कई बड़े कलाकार हैं.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News18



















